ग्रेटर नोएडा : देह व्यापार के आरोप में महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के सिग्मा एक सेक्टर स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर गेस्ट हाउस मालिक, दो महिलाओं समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि गेस्ट हाउस प्रबंधक बिना आइडी के ही लोगों को कमरा किराए पर देता था जो कि नियमों के खिलाफ है।
पुलिस का दावा है गेस्ट हाउस मालिक की मिलीभगत से यह धंधा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। पुलिस बुधवार को सभी आरोपितों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिग्मा एक सेक्टर स्थित गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित होने के संबंध में सूचना मिली थी। गेस्ट हाउस में लड़कियों के लिए ग्राहक भी भेजे जाते थे। गेस्ट हाउस में ड्यूटी पर तैनात प्रबंधक की तरफ से भी कोई रोक टोक नहीं की जाती थी। पुलिस ने मामले में गेस्ट हाउस मालिक अनीश कश्यप, प्रबंधक दीपाल कृष्ण, राहुल शर्मा, नीरज कुमार व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से सात मोबाइल, टैबलेट, स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपये, मेकअप का सामान, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, होटल रजिस्ट्रर बुक बरामद की है।
टिप्पणियाँ