गोरखपुर: कोरोना संकट काल में ड्यूटी पर डटे कोरोना योद्धाओं का सम्मान
वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को साफ-सफाई के साथ जीना सिखा दिया है। साफ-सफाई हमारे दैनिक जीवन का पहले से हिस्सा रही है। लेकिन, अब स्वच्छता का स्वरूप भी काफी बदल गया है। हमारे कोरोना वॉरियर्स अस्पताल के साथ सड़कों पर भी आमजन की सुरक्षा के लिए डटकर इस महामारी से सामना कर रहे हैं। गुरुवार को गोरखपुर में सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। उपहार स्वरूप उन्हें मास्क, गमछा और सैनिटाइजर के साथ खीने-पीने का सामान दिया गया। जिसे पाकर वे काफी खुश हुए।
दरअसल, गोरखपुर सेवा भारती की ओर से शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने वाले सफाई कर्मचारियों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान हो रहा है। गुरुवार को इलाहीबाग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर सुरक्षा घेरा बनाया गया। जिसमें खड़े सफाईकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर समेत अन्य चीजें देकर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ