ब्राजील: 20 हजार से ज्यादा नए मामले मिले
डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण अमेरिका महामारी का नया एपिसेंटर बन गया है। यहां अब तक 5 लाख 80 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 29 हजार 444 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, ब्राजील में 24 घंटे में 20 हजार 803 नए केस मिले हैं और 1001 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में यह अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश हो गया है। यहां कुल केस 3 लाख 32 हजार 382 हो चुका है, जबकि 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
टिप्पणियाँ