बाइक शोरूम में लगी आग, 100 मोटरसाइकिल जली
लोहरदगा.. सदर थाना क्षेत्र स्थित एक बाइक शोरूम में रविवार को अचानक आग लग गई। इसकी वजह से शोरूम के पिछले हिस्से में रखी करीब 100 बाइक्स जलकर खाक हो गई। जली गाड़ियों में नई-पुरानी मोटरसाइकिल शामिल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
तनिष्क शोरूम में कुछ कर्मचारी मौजूद थे और वर्कशॉप का काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां आग लगी। माना जा रहा है कि शोरूम के पिछले हिस्से में तेज धूप होने व मोटर के चलने से वहां रखे टायर में आग लगी हाेगी, जो मोटरसाइकिलों तक जा पहुंची।
टिप्पणियाँ