17 पॉजिटिव मामले सामने आए, इनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर शामिल
उत्तर प्रदेश में बदायूं को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए अभी तीन दिन ही हुए थे और हॉटस्पाट खत्म हुए थे, लेकिन गुरुवार को मुंबई और गुजरात से आए कामगारों की वजह से एक बार फिर कोरोना बम फूट गया। जिले में गर्भवती महिला सहित 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग इन्हें उझानी सीएचसी कोरोना अस्पताल में भर्ती कराएगा। बदायूं में 25 अप्रैल को 16वां केस मिला था।
बदायूं जिले में गुरुवार देर रात बरेली आईवीआरआई से आई रिपोर्ट से अधिकारी सकते में आ गए। सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि लैब से 37 जांच रिपोर्ट आई थीं। इनमें 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 20 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इनमें से 11 लोग आसफपुर के गांव संग्रामपुर के हैं। ये पिछले दिनों मुंबई से आए थे। बिसौली के लक्ष्मीपुर में एक, सिड़ौली में एक और अख्तरा गांव में दो कोरोना संक्रमित निकले हैं। यह भी मुंबई से लौटे हैं।
टिप्पणियाँ