यूपी : लॉकडाउन में दो पक्षों में पथराव व फायरिंग
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरा भारत एक महीने से लॉकडाउन है। लेकिन फिर कई लोग ऐसे हैं जो बाज नहीं आ रहे और लॉकडाउन उल्लंघन कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर में लॉकडाउन के बीच दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इस घटना में तीन लोगों को लोगी लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना रामपुर के अजीमनगर के रतनपुरा शुमाली की है। दोनों पक्षों में लड़ाई जुआ खेलने पर हुई कहासुनी के बाद शुरू हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस को गांव से भारी संख्या में अवैध हथियार मिले हैं। वहीं ने अबतक दर्जनभर लोगों को हिरासत में ले लिया है।
टिप्पणियाँ