यूपी: एटा में एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत

मृतकों को खाने में विषाक्त मिलाकर दिया गया था


एटा जनपद में शुक्रवार रात हुई एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चला है कि मृतकों को खाने में विषाक्त मिलाकर दिया गया था.


एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये बात साफ़ हुई है. उन्होंने बताया है कि परिवार की बहू दिव्या ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियो ग्राफी में पोस्ट मार्टम कराया गया है. पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दिव्या ने चार परिवारीजनों को पहले भोजन में विषाक्त पदार्थ दिया और सबसे बाद में इस महिला ने खुद विषाक्त पदार्थ खाकर और हाथ की नस काट ली.


कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज का कहना था, "एटा में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है. प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. मुखिया बस अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. इस लॉकडाउन में हर चीज़ें लॉक हैं, लेकिन हत्याएं लॉक नहीं हुई हैं. प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे."


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता