तरनतारन: किसानों ने अनाज मंडी में प्रशासन के खिलाफ दिया धरना
तरनतारन की अनाज मंडी में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ धरना लगाया और जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि प्रशासन जरूरत के मुताबिक पास किसानों को मुहैया नहीं करवा रहा। जिले की मंडियों में गेहूं के अंबार लगे हुए हैं। अनाज मंडी में और गेहूं रखने की जगह ही नहीं है। एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने मौके पर जाकर किसानों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ