पाकिस्तान: मस्जिदों में हुई नमाज
कोरोना संकट से निपटने में इमरान सरकार फेल साबित हो रही है। इमामों ने सरकार पर दबाव बनाकर समूह में नमाज करने पर लगी रोक हटवा ली। हालांकि, सरकार ने घर में नमाज पढ़ने को कहा है। मस्जिदों में नमाज को सशर्त मंजूरी दी गई है। डॉक्टर्स ने सरकार से सामूहिक नमाज की मंजूरी रद्द करने की अपील की थी। एफएटीएफ के दबाव में यहां के पंजाब प्रांत की सरकार ने लोगों से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को जकात नहीं देने को कहा है। यहां गृह विभाग ने प्रतिबंधित संगठनों और दलों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें बलूचिस्तान रिपब्लिकन आर्मी और कई अन्य बलूच संगठनों के साथ ही लश्कर-ए-झांगवी, अलकायदा जैसे संगठन शामिल भी हैं। सरकार के मुताबिक- जो लोग इन संगठनों को जकात देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ