नोएडा: कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई परिसर किए सैनिटाइज
केमिकल स्प्रे कर चल रहे सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान अग्निशमन कर्मचारी पिछले 20 दिनों में कुल 713 परिसरों को सैनिटाइज कर चुके हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार, सोमवार को खासकर पुलिस चौकी गौर सिटी, पुलिस चौकी निराला एस्टेट, कोतवाली बिसरख, सहायक पुलिस आयुक्त दो कार्यालय, पुलिस चौकी राइस चौक, बिसरख, पुलिस चौकी शाहबेरी, पुलिस चौकी चेरी काउंटी, पुलिस चौकी गौर सिटी दो, राम विहार सेक्टर 30, पार्क व्यू अपार्टमेंट सेक्टर 61, कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53, दशहरा ग्राउंड पार्क गांव अक्षर ग्रेटर नोएडा, केसिया स्टेट पॉकेट ए ग्रेटर नोएडा, मैसर्स गुलमोहर स्टेट पॉकेट बी ग्रेटर नोएडा, ओमीक्रोन वन ए, सुपरटेक सोसायटी, एल्डिको मैसटिक ग्रीन सोसायटी, एल्डिको सोसायटी, ओमीक्रोन वन लाल बिल्डिंग, गौर अतुल्यम सोसायटी, ओमीक्रोन 3 ट्रेलर सोसायटी (हॉट स्पॉट), ओमेक्स ग्रीन सोसायटी, ग्राम घोड़ी बछेड़ा, शहीद स्मारक, महागुन मेजारिया सोसायटी सेक्टर 78, सेक्टर 76 स्थित प्रसले सोसायटी, सेठी आर्केड मार्केट, सिलिकॉन सिटी मार्केट को सेनिटाइज किया गया।
टिप्पणियाँ