मात्र 31 फीसद ने ही भरा बिजली बिल
नोएडा। लॉकडाउन के दौरान तमाम कोशिशों और सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं में बिल भरने में रुचि नहीं दिखाई है। निगम के अनुसार महज 31 फीसद उपभोक्ताओं ने अप्रैल का बिल दिया है, जिससे सिर्फ 14 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाले नोएडा जोन (नोएडा व ग्रेटर नोएडा) से राजस्व प्राप्त न होने पर बिजली निगम को चिंता सता रही है। प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले नोएडा जोन के सामने लॉकडाउन बड़ा संकट बन गया है। जिले में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कुल उपभोक्ता में से 1.57 उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिये अप्रैल का बिल भेज दिया गया था, जिसकी राशि करीब 146 करोड़ रुपये है। इसमें से 48,800 लोगों ने ही बिल भरा है, जिससे विभाग को करीब 14 करोड़ रुपये ही मिले हैं। लॉकडाउन से पहले जहां कुल उपभोक्ताओं में से 70 फीसद ऑनलाइन जमा करते थे। वहीं लॉकडाउन के दौरान भेजे गए बिलों मे से 31 फीसद लोगों ने ही बिल भरने में रुचि दिखाई है।
बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण कई औद्योगिक इकाइयां व कॉमर्शियल परिसर बंद हैं। इनमें से कुछ को ही बिल भेजा जा सका है। कई दुकानें व उद्योगों के अंदर मीटर लगे होते हैं। ऐसे में इनकी री¨डग नहीं हो सकी है, जिससे बिल वहीं बन सके। जिले में 9386 औद्योगिक व 27,791 कॉमर्शियल उपभोक्ता हैं।
टिप्पणियाँ