क्यूबा: अब तक 22 देशों में मेडिकल टीमें भेजीं
क्यूबा के 200 से ज्यादा डॉक्टर्स और नर्सें सोमवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। महामारी की शुरुआत के बाद से क्यूबा ने कई देशों में मेडिकल टीमें भेज कर उनकी मदद की है। यहां की सरकार ने अब तक इटली, मैक्सिको, अंगोला, जमैका, वेनेजुएला समेत 22 देशों में स्वास्थ्यकर्मियों को भेजा है। इनमें करीब 1200 डॉक्टर्स और नर्सें शामिल हैं। देश में अब तक 1389 संक्रमित हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ