कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्लाज्मा दान करना चाहिए: केजरीवाल
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के नियमों पर स्पष्टीकरण दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि दुकानें, मॉल्स खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर ही अमल किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी। वहीं, दो दिन दूसरी बार केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्लाज्मा दान करना चाहिए। शनिवार को भी उन्होंने यही बात कही थी।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र ने कुछ दुकानों को खोलने की बात कही थी। हम भी इसी को लागू करेंगे। मेडिकल-ग्रॉसरी स्टोर, सब्जी-फल दुकान, दूध की दुकान खुली रहेंगी। वहीं, रिहायशी इलाकों में स्टेंडअलोन दुकानें भी खुलेंगी। कोई भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट नहीं खुलेगा।
टिप्पणियाँ