कोरोना: दुनिया में अब तक 2.18 लाख मौतें
दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 31 लाख 38 हजार 97 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 17 हजार 968 की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख 55 हजार 695 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां 10 लाख से संक्रमित हो गए हैं। यहां आंकड़ा दुनियाभर के कुल मामलों का एक तिहाई है। अमेरिकी फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी और डिपार्टमेंट एंड ह्यूमन सर्विस के अधिकारियों ने सांसदों से कहा कि राज्यों में पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) और टस्टिंग किट की कमी हो गई है।
टिप्पणियाँ