कोरोना: देश में अब तक 28 हजार 26 केस
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार 26 हो गई। सोमवार को आंध्रप्रदेश में 80, पश्चिम बंगाल में 38, राजस्थान में 36, बिहार में 13, ओडिशा में 5 और झारखंड में 1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पहुंच गया है, लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण वाले 9 राज्यों में ही रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार 418 रही। यह देश में कुल संक्रमितों का करीब 88% है। रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 1607 मामले आए। इनमें से महाराष्ट्र में 440, दिल्ली में 293, गुजरात में 230, मध्यप्रदेश में 145 और राजस्थान में 102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
टिप्पणियाँ