केवल कोरोना पीड़ितों की ड्यूटी में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को पास जारी किया जाएगा
गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने शुक्रवार देर रात ट्वीट करके स्पष्ट किया कि नोएडा या दिल्ली में कोविड-19 के लिए सीधे तौर पर काम कर रहे या तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को दिल्ली बॉर्डर पर आने जाने की छूट रहेगी।
इस संबंध में दिल्ली सरकार से भी बात हो गई है वह नोएडा में तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को नहीं रोकेंगे। वहीं नोएडा पुलिस भी दिल्ली में एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, सैनिक अस्पताल आदि अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को आने जाने की छूट देगी। लेकिन उनके पास भारत सरकार दिल्ली सरकार या यूपी द्वारा जारी किए गए पास होने चाहिए इसी पास से वह अपने वाहन से भी जा सकेंगे।
टिप्पणियाँ