कानपुर में कोरोना के सामने आए 20 नए मरीज, कुल 185 संक्रमित
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. कानपुर में भी कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यहां एक साथ फिर 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण का प्रभाव कानपुर के मुन्ना पुरवा और कर्नलगंज इलाके में ज्यादा है. दस संक्रमित मरीज मुन्नापुरवा से हैं, वहीं दस कोरोना संक्रमित मरीज कर्नलगंज से हैं. 20 महिलाओं का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 13 महिलाएं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. कानपुर में पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कानपुर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पुलिस विभाग भी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है. यहां एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कानपुर में अब तक 185 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
टिप्पणियाँ