जिले में रेड जोन की संख्या बढ़कर 18 हुई
सेक्टर 16 और सेक्टर 27 का इलाका अब ग्रीन जोन में आया
नोएडा। कोरोना वायरस को लेकर जिले में कुछ राहत और कुछ आफत का माहौल है। इसको लेकर अधिकारियों की उलझनें बढ़ गई हैं। जिले में 15 स्थान ग्रीन जोन में शामिल हो गए हैं, लेकिन जिले में रेड जोन की संख्या कम नहीं हुई है, बल्कि उनकी संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अभी तक जिले में 46 स्थान हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित हो चुके हैं, जबकि 13 स्थान ऑरेंज जोन में हैं। कोरोना को लेकर चल रही जंग में एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को हालात बिगड़े और यकायक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तीन दिन बाद एक बार फिर से जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट की सूची जारी की है।
तीन दिन में ग्रीन जोन की संख्या भी 10 से बढ़कर 15 हो गई। तीन दिन पहले ऑरेंज जोन में शामिल निराला ग्रीन, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा, गांव घोड़ी बछेड़ा, पालम ओलम्पिया गौर सिटी-2 ग्रेनो वेस्ट। सेक्टर 16 और सेक्टर 27 का इलाका अब ग्रीन जोन में आ गया है।
टिप्पणियाँ