जी20 ने धन की कमी पूरा करने की अपील की
जी20 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी से लड़ने के लिए सवास्थ्य सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने और धन की कमी पूरा करने की अपील की है। जी 20 के अध्यक्ष देश सऊदी अरब के वित्त मंत्री ने कहा कि समूह महामारी से निपटने के लिए आठ अरब डॉलर के फंडिंग गैप को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। हम धन की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलाज, वाक्सीन के लिए धन की जरूरत है। जी 20 का अधअयक्ष देश होने के नाते सऊदी अरब ने 50 करोड़ डॉलर देने का वादा किया। कई देशों की सरकारों और संगठनों ने 1.9 अरब डॉलर का डान किया है।
टिप्पणियाँ