हॉट स्पॉट: पैसे निकालने है तो बैंक जाने की जरुरत नहीं, बैंक आएगा आपके पास
गौतम बुद्ध नगर के हॉट स्पॉट में अगर किसी शख्स को पैसे की परेशानी है। वह बैंक नहीं जा सकता है तो बैंक उसके घर जाएगा। पैसे निकासी की इस व्यवस्था की जानकारी गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने दी है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बैंक ने पैसे निकासी के लिए डोर स्टेप डिलेवरी की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था हॉट स्पॉट में फंसे लोगों के लिए शुरू की गई है। इस काम में 232 बैंक मित्रों को लगाया गया है। फिलहाल यह सुविधा 19 जगहों पर दी गई है।
टिप्पणियाँ