गुरुग्राम, फरीदाबाद और कुडली बॉर्डर से आवाजाही रूकी
सरकार के सख्त आदेश के बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे बॉर्डर पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और कुंडली बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। दिल्ली आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। रविवार को कुंडली बॉर्डर से 400 कर्मचारियों के साथ ही दूल्हे को भी दिल्ली नहीं जाने दिया गया। अब वहां से कोई कर्मचारी आवागमन नहीं कर सकेगा। अन्य प्रदेशों के सब्जी ले जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे-44 से होकर जाना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि हरियाणा में अब सामने आ रहे संक्रमण के ज्यादातर मामलों का कनेक्शन दिल्ली से रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली सरकार को अपने कर्मचारियों की रहने की दिल्ली में ही व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि वह लौटकर हरियाणा न आए। दरअसल, दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर इलाके में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं जो कि अप-डाउन करके दिल्ली में नौकरी करते हैं।
टिप्पणियाँ