गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को डॉक्टरों के समूह और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन भी मौजूद थे।
देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमले और अभद्र व्यवाहार की रिपोर्ट आने के बाद गृहमंत्री ने डॉक्टर्स व आईएमए के साथ यह बैठक की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने डॉक्टरों और आईएमए के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।
टिप्पणियाँ