गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने उबर एंबुलेंस सेवा शुरू की

इसके लिए टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया गया


नोएडा।  गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने उबर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। देश में लॉकडाउन चल रहा है। सभी जिले के आला अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर दिया है। ऐसे में किसी को जिले के बाहर व अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। ऐसे में कैंसर, डायलिसिस समेत अन्य गंभीर रोगियों को उपचार में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया गया है। जिले में कई ऐसे मरीज हैं, जो कैंसर, डायलिसिस व अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित हैं। ऐसे रोगियों को समय पर उपचार दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने उबर एंबुलेंस की पहल की है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। बताया गया कि टोल फ्री नंबर पर कॉल कर लोग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दस्तावेज ऑनलाइन भेजने होंगे, जिससे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और पीड़ित को सुविधा मुहैया कराएंगे। इसके बाद मरीज को दिल्ली व अन्य राज्यों और जिलों के अस्पतालों में भेजा जाएगा। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता