ईरान: संक्रमण कम हो रहे है, वहां मस्जिद खोले जाएंगे
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि दश के जिन इलाकों में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, वहां मस्जिदें खोलने पर विचार किया जा रहा है। यहां लॉकडाउन पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दिया जाएगा। राष्ट्रपति की वेबसाइट के मुताबिक, देश को संक्रमितों और मृतकों की संख्या के आधार पर येलो, रेड और व्हाइट क्षेत्रों में बांटा जाएगा। इसके हिसाब से ही पाबंदियां लगाई जाएंगी। संक्रमण से मुक्त हो रहे इलाके व्हाइट जोन में रहेंगे। 14 अप्रैल के बाद से यहां मौतों में कमी आई है। सवास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को यहां 60 लोगों ने म तोड़ा है। देश में मरने वालों की संख्या 5710 हो गई है, जबकि 90 हजार सं ज्यादा संक्रमित हैं।
टिप्पणियाँ