DCP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से की ठगी
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने उनकी फेसबुक आईडी से मेरा फोटो लेकर नई फेसबुक आईडी मेरे नाम से बनाई है। मेरे फेसबुक फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेज कर चेटिंग शुरू की। उन लोगों से परेशानी बताकर पैसे मांग रहा है। जिन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है, उनमें से कुछ लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि आप तो पहले से ही फेसबुक पर हैं। दोबारा नया अकाउंट क्यों बनाया। इसके बाद मुझे इस जालसाजी का पता चला है, इसलिए मैंने अपने सभी जानने वालों और फेसबुक मित्रों को आगाह कर दिया है कि वह झांसे में नहीं आएं।
टिप्पणियाँ