ब्राह्मण 'विरोधी' पोस्ट डालने वाले दलित BSP कार्यकर्ताओ को मायावती ने पार्टी से निकला

राजनीति में सभी राजनीतिक पार्टियां दलितों, मुसलमानों और पिछड़ों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हर कोशिश कर रही हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्राथमिकताएं उस वक्त स्पष्ट कर दीं जब उन्होंने फेसबुक पर ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले दलित कार्यकर्ता को उन्होंने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी आबादी ब्राह्मणों की है और मायावती इस तबके को नाराज नहीं करना चाहती हैं। इस वजह से मायावती ने संजय भारती को पार्टी से बाहर का दरवाजा दिखा दिया।


BSP के संजय भारती ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर कथित रूप से ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणियां की थीं। संजय भारती के फेसबुक पोस्ट पर BSP नेतृत्व की नजर गई और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। हालांकि पार्टी से निकाले जाने पर संजय भारती ने कहा, 'मुझे मेरे निष्कासन के बारे में पार्टी की ओर कुछ नहीं बताया गया है। मुझे इसके बारे में अखबारों के जरिए पता चला। मैंने ब्राह्मणों या किसी अन्य जाति के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है। मेरा फेसबुक अकाउंट शायद किसी ने हैक कर लिया गया है और उसी ने शायद ये कथित टिप्पणियां की हैं। मैं ऐसी चीजें नहीं लिखता या पोस्ट करता हूं।'



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता