भाजपा नेत्री ने क्वॉरन्टीन सेंटर में मनाई शादी की सालगिराह
पुलिस ने किया केस दर्ज
शिकारपुर। शिकारपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा नेत्री पर क्वॉरन्टीन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री और उनके पति दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद भाजपा नेत्री के पूरे परिवार को क्वॉरन्टीन सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां भाजपा नेत्री ने नियमों का उल्लंघन कर अपने पूरे परिवार के साथ अपनी शादी की 38वीं सालगिराह का जश्न मनाया।
क्वॉरन्टीन सेंटर में जश्न मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा नेत्री और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव मृतक डॉक्टर के संपर्क में आया था। इसके बाद भाजपा नेत्री, उनके पति, पुत्र और पुत्रवधु को एक क्वॉरन्टीन सेंटर में भेजा गया था।
टिप्पणियाँ