संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोज सूखा राशन वितरण कर गरीबो की कर रहे हैं मदद: गंगेश्वर दत्त

चित्र
नोएडा, लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने हेतु सीटू जिला कमेटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने अपने निवास स्थान गांव बरौला सेक्टर 49 नोएडा पर दर्जनों परिवारों को राशन की किट देकर उन्हें मदद सहयोग किया। राशन वितरण में परिवार के सदस्य राहुल शर्मा, पूजा शर्मा, मधू शर्मा, तनु शर्मा, आशू शर्मा, कुणाल शर्मा, रितिक शर्मा, तुषार शर्मा, पुष्पेंदर शर्मा, पिंकी आदि ने सहयोग किया। इसी तरह बिशनपुरा में सीटू नेता रामसागर, विनोद कुमार, नयाबास में मदन प्रसाद, भंगेल में रामस्वारथ, अट्टा सेक्टर 27 नोएडा में गुड़िया देवी के नेतृत्व में सूखा राशन वितरण किया गया।  

रेमडेसिवियर दवा के प्रयोग से मरीज़ों में ठीक होने के लक्षण दिखे

अमरीका ने कोविड 19 बीमारी के उपचार के लिए रेमडेसिवियर दवा पर भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बात के "स्पष्ट" सबूत मिले हैं कि ये दवा कोविड 19 के मरीज़ों को ठीक कर सकती है. इस दवा के क्लिनिकल ट्रायल में ये बात सामने आई है कि दवा के प्रयोग से मरीज़ों में लक्षण 15 दिन की जगह 11 दिन के अंदर दिखने लग जाते हैं. लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर इस दवा से जुड़े दावों की पुष्टि होती है तो मौजूदा दौर की एक बेहतरीन ख़बर होगी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि ये दवा इस बीमारी के लिए जादुई पुड़िया की तरह नहीं है. इस दवा से लोगों की जान बचाने की क्षमता विकसित होगी, अस्पतालों पर बोझ कम किया जा सकेगा और कुछ जगहों पर लॉकडाउन हटाए जा सकेगा.

देश में रोजाना 60 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रोजाना 60 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। 288 सरकारी प्रयोगशालाएं 97 निजी लैब की चेन के साथ मिलकर काम कर रही हैं और 16 हजार कलेक्शन सेंटर पर सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में हम अपनी टेस्ट क्षमता एक लाख रोजाना करने पर काम कर रहे हैं। कोरोना की दवा आने में अभी वक्त है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन प्रभावी सामाजिक दवा के तौर पर काम कर रहे हैं। विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय लगातार इस दिशा में काम कर रहा है, जिससे टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज बनाया जा सके।

सभी निजी अल्पसंख्यक संस्थानों में नीट के जरिए ही होगा एडमिशन: सुप्रीम कोर्ट

चित्र
शिक्षा व्यापार की चीज बन गई है: सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली.  सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ ने बुधवार को कहा कि देश में निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों में प्रवेश नीट के जरिए ही दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस कॉमन इंट्रेंस टेस्ट से अल्पसंख्यक संगठनों के अधिकार प्रभावित नहीं होते हैं। दरअसल, निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि नीट के जरिए प्रवेश धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ का राग अलापा गया है। जबकि नीट के तहत आने से धार्मिक अधिकार किसी भी प्रकार से कम नहीं होता।   इस मामले पर सुनवाई के बाद पीठ ने अपने फैसले में कहा, ‘‘अल्पसंख्यक संस्थानों के नीट के तहत आने से उनके अधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होता है। वर्तमान में शिक्षा, दान के अपने वास्तविक चरित्र से हट गई है। अब यह व्यापार की चीज बन गई है। एडमिशन में होने वाले भ्रष्टाचार और बुराइयों का सफाया करने के लिए नीट लाई गई थी। यह देश के हित में है। प्रवेश प्रक्रिया में अभी कई खामियां हैं, जिन्हें दूर करने की...

महाराष्ट्र: कांग्रेस के हाथो में खेलने वाले उद्धव ने मोदी से मांगी मदद

चित्र
विधान परिषद सदस्य बनना चाहते है, नहीं तो इस्तीफा देना पड़ेगा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है। 27 मई को उन्हें सीएम बने 6 महीने पूरे हो जाएंगे। वो अब तक विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य नहीं बन पाए हैं। संविधान के मुताबिक, पद पर बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने में विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है। 9 और 28 अप्रैल को इस बारे में राज्यपाल को प्रस्ताव भेजे गए। हालांकि, राजभवन ने अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया। इसी लिए उद्धव को अब मोदी के हाथ जोड़ने पड़ रहे है, गौरतलब है उद्धव ठाकरे इससे पहले कई बार भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी को कई मोको पर आँख दिखा चुके है और सत्ता के लिए अब मोदी के हाथ जोड़ने पड़ रहे है।  न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उद्धव ने प्रधानमंत्री को फोन करके सहायता मांगी। इस पर मोदी ने उन्हें मुद्दे पर विचार का भरोसा दिलाया। अगर राज्यपाल ठाकरे को सदस्य मनोनीत नहीं करते हैं तो संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा। उद्धव को इस्तीफा देना पड़ेगा। 

पान मसाला के उत्पादन पर रोक

केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे। लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा-निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। 

कोरोना: देश में अब तक 33 हजार 184 केस

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 255 हो गई है। गुरुवार को राजस्थान में 86, आंध्रप्रदेश में 71, पश्चिम बंगाल में 33 और ओडिशा में 3 मरीजों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले बुधवार को 1702 संक्रमित बढ़े, जबकि 690 ठीक होकर घर गए। यह दूसरा मौका था जब एक दिन में अस्पताल से इतने ज्यादा कोरोना मरीजों की छुट्‌टी हुई। इससे पहले 21 अप्रैल को 703 संक्रमित ठीक हुए थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 33 हजार 50 संक्रमित हैं। इनमें से 23 हजार 651 का इलाज चल रहा है, 8324 ठीक हुए हैं और 1074 की मौत हुई है। 

तुर्की: 3 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्की में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 2936 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख 17 हजार 589 हो गई है। संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के कारण तुर्की की राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनी टर्किश एयरलाइंस ने 28 मई तक के लिए अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है।

अमेरिका: 24 घंटे में 2500 से ज्यादा मौतें

अमेरिका में 24 घंटे में 2502 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 61 हजार 656 जान जा चुकी है। यहां न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी राज्य बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में तीन लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 22 हजार से ज्यादा मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि छह हजार से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। सीएसएसई के मुताबिक मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया ऐसे राज्य हैं जहां अब तक 40 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

लॉक डाउन: 4.7 करोड़ से ज्यादा महिलाएं गर्भ निरोधक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी: यूएन

चित्र
युनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड ने मंगलवार को कहा कि अगर दुनियाभर के देशों में 6 महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहा तो 70 लाख महिलाओं को अनचाहे गर्भ धारण करने पड़ सकते हैं। लॉकडाउन की स्थिति में 114 निम्न और मध्यम आय वाले देशों में 4.7 करोड़ से ज्यादा महिलाएं गर्भ निरोधक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी। संगठन ने कहा कि इसके अलावा 2020 से 2030 के बीच 1.3 करोड़ बाल विवाह होने की संभावना है।

कोरोना: दुनिया में अब तक 32.19 लाख संक्रमित

निया में कोरोनावायरस से अब तक 32 लाख 19 हजार 424 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 28 हजार 197 की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख लाख 293 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 10 लाख 64 हजार 194 संक्रमित हैं, जिसमें एक लाख 47 हजार 411 ठीक हो चुके हैं।

कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर मुंबई में निधन

चित्र
कपूर खानदान के अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे। वे 67 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे। गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। बुधवार को इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड उबरा भी नहीं था कि ऋषि कपूर के जाने की खबर आ गई। 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। अमेरिका में पूरे वक्त उनके साथ पत्नी नीतू ही थीं। बेटा रणबीर कपूर कई बार उनसे मिलने न्यूयॉर्क गए थे। कुछ दिनों पहले ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था, “अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। और कोई भी काम कर सकता हूं।  चिंटू के नाम से मशहूर ऋषि का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था। वे राज कपूर के दूसरे नंबर के बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते थे।  उन्होंने मुंबई के कैंपियन स्कूल और अजमेर के मेयो कॉलेज में अपने भाइयों के साथ पढ़ाई की। रणधीर कपूर उनके बड़े भाई और राजीव कपूर उनके छोटे भाई हैं। ऋषि और नीतू के दो बच्चे हैं रणबीर कपूर और रिदीमा कपूर। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा...

advt

चित्र

फंसे हुए प्रवासी मजदूर, पर्यटको को घर भेजने का राज्य सरकारें इंतजाम करें

चित्र
केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत दी है। केंद्र ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक अपने घरों को जा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकारें मदद करें। गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है और कहा कि ऐसे सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को ध्यान में रखते हुए घरों तक भेजा जाए। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कर्फ्यू दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया है, ऐसे में पंजाब में कर्फ्यू 17 मई तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं, लेकिन पूरी छूट का अभी वक्त नहीं है। 

"पीएनआई फाउंडेशन" के सौजन्य से कोल्ड्रिंक वितरण की गई

चित्र
नोएडा। अग्रसेन भवन, सेक्टर 33 पर भोजन के लिए लाइन में लगे लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए "पीएनआई फाउंडेशन" के सौजन्य से कोल्ड्रिंक वितरण की गई। अग्रवाल मित्र मंडल लॉक डाउन के पहले दिन से ही लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रही है।    

मेडिकल छात्रों ने 'इंटर्नशिप सैलरी' बढ़ाने की मांग की

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और   मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क ने एक संयुक्त बयान जारी कर मेडिकल इंटर्न्स की सैलरी जो की अभी 7500 हजार रूपये है उसे बढ़ाकर रुपए 23500 करने की मांग की है। आईएमए के राज्य संयोजक डॉ रजनीश राज, महासचिव उत्तर प्रदेश डॉक्टर राहुल आनंद, डॉक्टर शुभम आनंद, व डॉक्टर प्रभु मल्होत्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल इंटर्न्स की सैलरी सबसे कम है तथा इसे अन्य राज्यों को केंद्र सरकार की तर्ज पर बढ़ाकर रुपए 23500 करना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 10 वर्षों से इनकी सैलरी नहीं बढ़ाई है तथा सरकार में इस विषय में भी गौर करना चाहिए 

आज ड्रॉइंग रूमों में बुद्ध की प्रतिमाएं सुशोभित होती है, नारायण ,शंकर या कुमारिल की देखने को नहीं मिलती

कुमारिल भट्‌ट ने आत्मदाह क्यों किया था? यह मध्यकालीन भारत का एक यक्षप्रश्न है। उन्हें किसी ने बाध्य नहीं किया था, उन्होंने स्वयं ही इसका चयन किया। वैसा करने के अनुल्लंघ्य कारण भी न थे। उन्हें कौन-सी ग्लानि और व्यथा थी, भांति-भांति से इसकी व्याख्या की जाती है। किंतु इसका सबसे बड़ा कारण सनातन धर्म और बौद्धों के बीच  चल रहा संघर्ष । (साधरणतया हिन्दू कभी भी अपने विरोधियों को पहचान ही नहीं पाए ,अपितु उनको ही महान मानकर उनको अपने देवता और आचार्यों से अधिक ही मानते रहे, इस आत्मघाती प्रवृत्ति को मैं समझ नहीं पाया, )। आज भी घरों के ड्रॉइंग rooms में बुद्ध की प्रतिमाएं सुशोभित होती है, नारायण ,शंकर या कुमारिल की देखने को नहीं मिली । खैर, जिस ताप ने कुमारिल को भस्म कर दिया, उसके मूल में वैदिक धर्म के पराभव से उपजा शोक  ही था। वास्तव में कुमारिल सनातन परम्परा के महान हुतात्मा हैं! कुमारिल मीमांसक थे। मीमांसा दर्शन के भाट्टमत के प्रतिपादक थे! उनके ग्रंथ "श्लोकवार्तिक" की बड़ी प्रतिष्ठा थी। मण्डन मिश्र उन्हीं के शिष्य थे। फिर उन्होंने आत्मनाश क्यों कर लिया? वास्तव में, उस कालखण्ड यानी आठवीं...

हॉट स्‍पॉट: पैसे निकालने है तो बैंक जाने की जरुरत नहीं, बैंक आएगा आपके पास

गौतम बुद्ध नगर के हॉट स्‍पॉट में अगर किसी शख्‍स को पैसे की परेशानी है। वह बैंक नहीं जा सकता है तो बैंक उसके घर जाएगा। पैसे निकासी की इस व्‍यवस्‍था की जानकारी गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने दी है। उन्‍होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बैंक ने पैसे निकासी के लिए डोर स्टेप डिलेवरी की व्‍यवस्‍था की है। यह व्‍यवस्‍था हॉट स्‍पॉट में फंसे लोगों के लिए शुरू की गई है। इस काम में 232 बैंक मित्रों को लगाया गया है। फिलहाल यह सुविधा 19 जगहों पर दी गई है।

मात्र 31 फीसद ने ही भरा बिजली बिल

नोएडा। लॉकडाउन के दौरान तमाम कोशिशों और सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं में बिल भरने में रुचि नहीं दिखाई है। निगम के अनुसार महज 31 फीसद उपभोक्ताओं ने अप्रैल का बिल दिया है, जिससे सिर्फ 14 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाले नोएडा जोन (नोएडा व ग्रेटर नोएडा) से राजस्व प्राप्त न होने पर बिजली निगम को चिंता सता रही है। प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले नोएडा जोन के सामने लॉकडाउन बड़ा संकट बन गया है। जिले में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कुल उपभोक्ता में से 1.57 उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिये अप्रैल का बिल भेज दिया गया था, जिसकी राशि करीब 146 करोड़ रुपये है। इसमें से 48,800 लोगों ने ही बिल भरा है, जिससे विभाग को करीब 14 करोड़ रुपये ही मिले हैं। लॉकडाउन से पहले जहां कुल उपभोक्ताओं में से 70 फीसद ऑनलाइन जमा करते थे। वहीं लॉकडाउन के दौरान भेजे गए बिलों मे से 31 फीसद लोगों ने ही बिल भरने में रुचि दिखाई है। बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण कई औद्योगिक इकाइयां व कॉमर्शियल परिसर बंद हैं। इनमें ...

भोजन के साथ बांटी गई कोल्ड ड्रिंक की बोतलें

नोएडा। कोरोना बीमारी की वजह से सारा देश बेहाल है। दिन प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया की संख्या भी बढ़ती जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यही हाल रहा तो आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ने लगेगी इस समय सबसे बड़ी समस्या निम्न और मजदूर वर्ग को भोजन की है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं दिन-रात लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। विपिन अग्रवाल ने बताया कि आज हमने लगभग 1200 लोगों के खाने की व्यवस्था की थी जोकि कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया और अग्रसेन भवन पर आने वाले लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया। इस अवसर पर पीएनआई फाउंडेशन के संस्थापक पवन राज सिंह द्वारा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक डॉ सन्नी शाह के सहयोग से लगभग 300 सौ कोल्ड ड्रिंक की बोतलें बाटी गई। पवन राज सिंह ने कहा कि निम्न वर्ग व मजदूर वर्ग को भी शीतल पेय पीने का हक है इसलिए उन्हें आज भोजन के साथ कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर जनता की खोज के संपादक रउफ अहमद सिद्धकी, हेड एंड टेल सिनेमा के डायरेक्टर पंकज शर्मा (राज अत्री) विकास त्रिपाठी, अतु...

आशुतोष कौशिक ने जमा रकम को किया पीएम केयर्स फंड में दान

शादी के लिए जमा की रकम बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक ने  बिगबॉस विनर और 'एमटीवी रोडीज-5' जीतकर तहलका मचाने वाले आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी रचाई। वे रविवार को सेक्टर 100 में अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए। साथ ही शादी में खर्च होने वाली राशि को पीएम केयर फंड में जमा किया। सादगी से हुई शादी में उनके अलावा केवल चार-पांच लोग मौजूद रहे। इसमें आशुतोष की मां और उनकी बहन शामिल हुईं। वहीं, अर्पिता की तरफ से भी मां और उनकी बहन शादी के कार्यक्रम में शामिल हुईं। अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता संग सात फेरे लेते आशुतोष कौशिक के इस वीडियो में शादी की सादगी साफ दिखाई दे रही है।आशुतोष द्वारा शादी के लिए जमा की रकम पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के इस फैसले की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

अमेरिका में बेरोजगारी 16% तक पहुंच सकती है: व्हाइट हाउस सलाहकार

व्हाइट हाउस के सलाहकार केविन हसेट के मुताबिक, कोरोना संकट के चलते अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़कर 16 फीसदी तक पहुंच सकती है। केविन ने कहा कि यह हमारी इकोनॉमी के लिए बहुत बड़ा झटका है। 1930 की महामंदी के बाद से यह हमारे लिए सबसे मुश्किल दौर है। अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगारी भत्तों के लिए अपना आवेदन दे चुके हैं। महामारी के पहले अमेरिका में बेरोजगारी दर 50 साल के नीचले स्तर 3.5 फीसदी पर थी। लेकिन महामारी के बाद ऐसे हालात बन गए हैं कि बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है।

अमेरिकी नौसेना के 64 सैनिक संक्रमित

कैलिफोर्निया में सैन डिएगो नौसेना अड्डे में लड़ाकू जहाज यूएसएस किड पर तैनात 64 सैनिक संक्रमित मिले हैं। शिप पर क्रू मेंबर समेत करीब 300 लोग हैं। मंगलवार को 63% लोगों का परीक्षण किया गया था। शिप को सैन डिएगो में डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है। क्रू मेंबर्स को आइसोलेट कर दिया गया है। अमेरिका का यह दूसरा लड़ाकू जहाज है जो वायरस से प्रभावित हुआ है। विमान वाहक युद्ध पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट समुद्र में तैनात है।

अमेरिका: अकेले न्यूयॉर्क में संक्रमण के तीन लाख केस

अमेरिका में 24 घंटे में 2208 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में 59 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। यह आंकड़ा 1955 से 1975 तक चले वियतनाम युद्ध में मरने वालों से भी ज्यादा हो गया है। देश में संक्रमण के मामले 10 लाख से ज्यादा हो गए हैं। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 22 हजार की मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में भी संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां छह हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया ऐसे राज्य हैं जहां अब तक 40 हजार से ज्यादा केस हो चुक हैं।

कोरोना: दुनिया में अब तक 2.18 लाख मौतें

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 31 लाख 38 हजार 97 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 17 हजार 968 की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख 55 हजार 695 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां 10 लाख से संक्रमित हो गए हैं। यहां आंकड़ा दुनियाभर के कुल मामलों का एक तिहाई है। अमेरिकी फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी और डिपार्टमेंट एंड ह्यूमन सर्विस के अधिकारियों ने सांसदों से कहा कि राज्यों में पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) और टस्टिंग किट की कमी हो गई है। 

यूपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार

लखनऊ.  उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर 60 जिलों में है। बुधवार सुबह लखनऊ के केजीएमयू की रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव पाए गए। इनमें लखनऊ में 4, आगरा में 9 और फिरोजाबाद में 7 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 70 नए मरीज मिले। राज्य में अभी तक कुल 2073 कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें जमातियों और उनके संपर्क में आने वालों की संख्या 1053 हैं, जबकि 462 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में 24 घंटे में 63 लोगों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। राज्य में कोरोना से 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना के अभी 1564 एक्टिव केस हैं।

देश में 16 मार्च से बंद हैं स्कूल और यूनिवर्सिटी

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 16 मार्च को सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए थे। इसके बाद 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। बाद में इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।

इरफान खान के असमय निधन से बॉलीवुड गमगीन

चित्र
बेजोड़ अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां एडमिट कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकारों ने उनके यूं असमय चले जाने को बॉलीवुड के लिए बड़ा नुकसान बताया है। अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी इरफान खान के निधन की खबर मिली... ये सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है... एक अविश्वसनीय प्रतिभा... एक महान सहयोगी... सिनेमा की दुनिया के जबरदस्त योगदानकर्ता... एक बहुत बड़ी जगह खाली बनाकर.. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए... प्रार्थनाएं और दुआएं।'

चिदंबरम ने सरकार से मांगी लोन डिफाल्टर्स की लिस्ट

चित्र
देश के बैंकों ने 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है. इस पूरे मसले पर कांग्रेस, मोदी सरकार पर हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार से लोन डिफाल्टर्स की लिस्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि हमें 2004, 2004-14 और 2014 के बाद के लोन डिफाल्टर्स की लिस्ट दी जाए. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि मैंने सरकार से एनपीए पर तीन हिस्सों में जानकारी मांगी थी, जबकि इस डेटा को छिपाया गया है. सरकार की कोशिश यह दिखाने की है कि यह सभी लोन 2014 से पहले दिए गए हैं. भारत में रह रहे डिफॉल्टर्स और विलफुल डिफॉल्टर्स हैं, लेकिन जो भगोड़े हैं, उन पर भी सरकार एक ही नियम क्यों लागू कर रही है.'

औरंगाबाद में सामूहिक नमाज पढ़ने जा रहे 100 लोगों को रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव

मुंबई.  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया है। इसमें तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। इनमें एक अधिकारी और दो कांस्टेबल हैं। घायलों को जिले के घाटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। मामले में 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

advt

चित्र

गरीब देशों में 1 अरब लोगों में संक्रमण का खतरा

लंदन.  इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी (आईआरसी) ने मंगलवार को एक नई रिपोर्ट में कोरोना पर जनहानि की बड़ी चेतावनी दी है। ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव डेविड मिलिबैंड की अध्यक्षता वाली इस एजेंसी के मुताबिक, दुनिया के 34 सर्वाधिक गरीब देशों में कोविड-19 वायरस का विनाशकारी प्रभाव होगा। इसके कारण करीब एक अरब लोगों में संक्रमण हो सकता है। 30 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इन देशों में भारत का नाम नहीं है। 7 पड़ोसी देशों में से तीन- पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार  शामिल हैं।

advt.

चित्र

सूरत: लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस पर लोगों ने किया पथराव, कई हिरासत में

सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसा को गैर जमानती अपराध बनाया है। साथ ही ऐसा करने वाले को सात साल की सजा हो सकती है। लेकिन इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों पर हमले रूक नहीं रहे है। देश के कई हिस्सों से चिकित्साकर्मियों और पुलिस बल पर हमले की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत शहर में सामने आया, जहां लॉकडाउन लागू करा रहे सुरक्षाकर्मियों पर लोगों ने हमला किया। सूरत शहर के एक इलाके में मंगलवार सुबह लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पत्थर फेंके। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सूरत के पुलिस उपायुक्त आर पी बरोत ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर डिंडोली इलाके में एक स्थान पर बंद को प्रभावी बनाने के लिए पीसीआर वैन के पहुंचने पर कुछ स्थानीय लोग भड़क गए।

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म, सीटू कार्यकर्ता दिन रात लगे हैं सेवा में: गंगेश्वर दत्त शर्मा

चित्र
नोएडा, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कोविड-19 लॉक डाउन से प्रभावित गरीब असहाय मजदूरों को भुखमरी से बचाने के लिए मजदूर यूनियन सीटू नोएडा के कार्यकर्ता दिन-रात अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर पूरे जी-जान से लगातार गरीब लोगों की मदद कर मानव धर्म निभा रहे हैं। प्रत्येक दिन की भांति सोमवार 27 अप्रैल 2020 को भी कई गांव, मजदूर बस्तियों/ स्थानों पर सैकड़ों लोगों को एक हफ्ते के लिए राशन की किट देकर मदद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों को सहयोग करने का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। राहत अभियान का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर विनोद कुमार गंगेश्वर दत्त शर्मा मदन प्रसाद आदि ने किया।

नोएडा में आठ स्वास्थ्यकर्मियों समेत 15 नए संक्रमित

नोए़डा चाइल्ड पीजीआई की किचन में खाना बनाने वाले कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा वार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूरे हॉस्पिटल के स्टाफ का टेस्ट कराने के लिए मीटिंग चल रही है। वहीं दूसरी ओर निठारी गांव को सील करने पहुंचे पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के लोग, यहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिली है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से 70,000 लोगों की मौत की संभावना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में इस वायरस से 70,000 लोगों की मौत संभव है। उन्होंने कहा कि वास्तव में ये आंकड़ा इससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है। वे नवंबर में होने जा रहा चुनावों में खुद को पुन: चुने जाने के कारणों पर भाषण दे रहे थे। ट्रंप ने इससे पहले इस माह कोरोना से 60,000 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। ट्रंप से व्हाइट हाउस में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि 6 सप्ताह में वियतनाम के युद्ध जितनी तादाद लोगों की मौत के बाद उन्हें पुन: राष्ट्रपति चुना जाना कैसे सही है। बता दें कि वियतनाम के युद्ध में 58,000 लोगों की मौत हुई थी। जॉन हॉपकिंस युनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अब तक 55,000 लोगों की मौत हुई है। 

जिले में रेड जोन की संख्या बढ़कर 18 हुई

सेक्टर 16 और सेक्टर 27 का इलाका अब ग्रीन जोन में आया  नोएडा।  कोरोना वायरस को लेकर जिले में कुछ राहत और कुछ आफत का माहौल है। इसको लेकर अधिकारियों की उलझनें बढ़ गई हैं। जिले में 15 स्थान ग्रीन जोन में शामिल हो गए हैं, लेकिन जिले में रेड जोन की संख्या कम नहीं हुई है, बल्कि उनकी संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अभी तक जिले में 46 स्थान हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित हो चुके हैं, जबकि 13 स्थान ऑरेंज जोन में हैं। कोरोना को लेकर चल रही जंग में एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को हालात बिगड़े और यकायक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तीन दिन बाद एक बार फिर से जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट की सूची जारी की है। तीन दिन में ग्रीन जोन की संख्या भी 10 से बढ़कर 15 हो गई। तीन दिन पहले ऑरेंज जोन में शामिल निराला ग्रीन, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा, गांव घोड़ी बछेड़ा, पालम ओलम्पिया गौर सिटी-2 ग्रेनो वेस्ट।  सेक्टर 16 और सेक्टर 27 का इलाका अब ग्रीन जोन में आ गया है। 

गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने उबर एंबुलेंस सेवा शुरू की

चित्र
इसके लिए टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया गया नोएडा।   गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने उबर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। देश में लॉकडाउन चल रहा है। सभी जिले के आला अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर दिया है। ऐसे में किसी को जिले के बाहर व अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। ऐसे में कैंसर, डायलिसिस समेत अन्य गंभीर रोगियों को उपचार में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया गया है। जिले में कई ऐसे मरीज हैं, जो कैंसर, डायलिसिस व अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित हैं। ऐसे रोगियों को समय पर उपचार दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने उबर एंबुलेंस की पहल की है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। बताया गया कि टोल फ्री नंबर पर कॉल कर लोग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दस्तावेज ऑनलाइन भेजने होंगे, जिससे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और पीड़ित को सुविधा मुहैया कराएंगे। इसके बाद मरीज को दिल्ली व अन्य राज्यों और जिलों के अस्पतालों में भेजा जाएगा। 

क्यूबा: अब तक 22 देशों में मेडिकल टीमें भेजीं

क्यूबा के 200 से ज्यादा डॉक्टर्स और नर्सें सोमवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। महामारी की शुरुआत के बाद से क्यूबा ने कई देशों में मेडिकल टीमें भेज कर उनकी मदद की है। यहां की सरकार ने अब तक इटली, मैक्सिको, अंगोला, जमैका, वेनेजुएला समेत 22 देशों में स्वास्थ्यकर्मियों को भेजा है। इनमें करीब 1200 डॉक्टर्स और नर्सें शामिल हैं। देश में अब तक 1389 संक्रमित हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तानी मौलवी: महिलाओं की गन्दी हरकतों के कारण फैल रहा कोरोना

चित्र
पाकिस्तान के जाने माने मौलवी मौलाना तारिक जमील ने कहा है कि कोरोना के लिए महिलाएं जिम्मेदार है। उसने यह बात प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में एक लाइव टेलीविजन कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम कोरोना पीड़ितों के लिए फंड जुटाने के लिए किया गया था। मौलाना ने कहा कि किसने हमारी देश की इज्जत के टुकरे-टुकरे किए हैं? कौन हमारे देश की बेटियों को नाचने के लिए कह रहा है? उन्हें कौन छोटे कपड़े पहनने के लिए कह रहा है? मैं इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराऊं? मैं अल्लाह से इसलिए माफी चाहता हूं कि मैं अपने लोगों को नहीं समझा सका कि जब मुसलमानों की बेटियां गलत रास्ते पर जाती हैं, ऐसे में इस तरह की महामारियां फैलती हैं। वहां मौजूद प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उसे ऐसी टिप्पणी करने के बाद नहीं रोका। अब तक उससे ऐसे बयान के लिए कोई सवाल भी नहीं किया गया है। मौलाना ने यह भी कहा कि यह बीमारी लोगों की झूठ, धोखा और बेईमानी की वजह से फैली है। जमील ने इस दौरान मीडिया पर भी झूठ फैलाने का आरोप लगाया लेकिन बाद में इसके लिए माफी मांग ली। हालांकि उसने महिलाओं पर की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी।

ब्राजील: 66 हजार से ज्यादा संक्रमित

लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक देश में संक्रमण के अब तक 66 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4613 नए केस सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हजार 501 हो गई है। यहां एक दिन में 338 लोगों की मौत हुई। मरने वालों की संख्या बढ़कर 4543 हो गई है।

फ्रांस: 23 हजार से ज्यादा मौत

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरने वालों की संख्या 23 हजार 293 हो गई है। 24 घंटे के दौरान 437 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3764 नए मामले सामने आए। यहां अब एक लाख 62 हजार 220 संक्रमित हो गए हैं। यहां अब तक 45 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले दो सप्ताह से मरने वालों की संख्या और नए मामलों में कमी आई है। फ्रांस में 17 मार्च से लॉकडाउन लागू है। फ्रांस के प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलीप मंगलवार को संसद में लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

इटली: 26 हजार 977 मौतें

इटली में मरने वालों की संख्या 26 हजार 977 हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 99 हजार 414 पहुंच गई है। दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में 333 लोगों ने दम तोड़ा है। सोमवार को संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में 10 मार्च से लागू लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस बीच कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इटली में 21 फरवरी को पहला मामला सामने आया था। यहां का लोम्बार्डी प्रांत ज्यादा प्रभावित है। सरकार चार मई से लॉकडाउन में ढील देने की योजना बना रही है।

कोरोना: दुनिया में अब तक 30.64 लाख संक्रमित

वॉशिंगटन.  दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 30 लाख 64 हजार 225 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 11 हजार 537 की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख 22 हजार 387 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 1303 लोगों ने दम तोड़ा है। यहां मौतों का आंकड़ा 56 हजार 797 हो गया है। वहीं, देश में 10 लाख से ज्यादा मरीज गए हैं।

छत्तीसगढ़: 500 से ज्यादा उद्योग शुरू, काम पर लौटे हजारो मजदूर

रायपुर.  कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों की मुश्किलें अब छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कम होने लगी हैं। प्रदेश के 16 जिलों में छोटे-बड़े लगभग 500 से ज्यादा उद्योगों में काम शुरू हो गया है। इनमें करीब 1300 प्रवासी सहित 63 हजार मजदूर काम कर रहे हैं। ये प्रवासी मजदूर प्रदेश के राहत कैंपों में फंसे हुए थे। राहत की एक बात यह भी है कि प्रदेश में लिए गए अब तक के सैंपल में से 99.7 फीसदी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

कनिका: संक्रमितों के लिए डोनेट करेंगी प्लाज्मा

लखनऊ.  बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना को मात देकर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। लेकिन, अब उन पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को पुलिस कनिका के आवास पर पहुंची। यहां पुलिस ने उन्हें नोटिस तामील कराया। कनिका ने खुद नोटिस हासिल की। पुलिस ने गायिका को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में तलब किया है। दरअसल, कनिका के खिलाफ दूसरों की जान खतरे में डालने सहित आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया था। 

3 मई के बाद भी बंद रहेंगे स्कूल, मॉल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट

नई दिल्ली.  देश में शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट 3 मई के बाद भी बंद रहने की संभावना है। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया िक देश में 3 मई तक जारी लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस पर हफ्तेभर में फैसला ले लिया जाएगा।अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के साथ 3 घंटे तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जो डेवलपमेंट सामने आए हैं, उनके मुताबिक ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में सीमित संख्या में निजी वाहनों के संचालन को मंजूरी दी जा सकती है।

कोरोना: देश में अब तक 29 हजार 451 केस

नई दिल्ली.  केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तब्लीगी जमात पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले जमातियों ने देशभर में संक्रमण फैलाया, अब प्लाज्मा डोनेट करने की सिफारिश करके कोरोना वॉरियर बनना चाहते हैं। तब्लीगी अपने गुनाहों पर शर्म करने की बजाय लाखों कोरोना योद्धाओं का अपमान कर रहे हैं। नकवी ने पहले भी जमातियों की वजह से फैले संक्रमण को तालिबानी जुर्म बताया था। उन्होंने इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 451 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में 522, गुजरात में 247, दिल्ली में 190, राजस्थान में 77 समेत 1561 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 29 हजार 435 संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 632 का इलाज चल रहा है, 6868 ठीक हुए हैं और 934 की मौत हुई है।

advt

चित्र

महाराष्ट्र: प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक भेजने की तैयारी शुरू

बई.  महाराष्ट्र सरकार 6 अन्य प्रदेशों के प्रवासियों को उनके राज्यों में वापस भेजने पर विचार कर रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने इस संबंध में यूपी समेत कई प्रदेशों के अधिकारियों से बात की है। सीएम उद्धव ठाकरे ने भी सोशल मीडिया में लाइव आकर ऐसी ही कुछ जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा,'अभी ट्रेन सेवा बहाल नहीं होगी। ट्रेन चलाने में सबसे बड़ी समस्या भीड़ है। भीड़ से महामारी तेजी से फैलेगी। इस मुकाम पर हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।' उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिया कि उन्हें घर भेजने के लिए बस का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार से बातचीत जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम आज पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में यह मुद्दा उठा सकते हैं।

advt

चित्र

गुरुग्राम, फरीदाबाद और कुडली बॉर्डर से आवाजाही रूकी

सरकार के सख्त आदेश के बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे बॉर्डर पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और कुंडली बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। दिल्ली आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। रविवार को कुंडली बॉर्डर से 400 कर्मचारियों के साथ ही दूल्हे को भी दिल्ली नहीं जाने दिया गया। अब वहां से कोई कर्मचारी आवागमन नहीं कर सकेगा। अन्य प्रदेशों के सब्जी ले जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे-44 से होकर जाना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि हरियाणा में अब सामने आ रहे संक्रमण के ज्यादातर मामलों का कनेक्शन दिल्ली से रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली सरकार को अपने कर्मचारियों की रहने की दिल्ली में ही व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि वह लौटकर हरियाणा न आए। दरअसल, दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर इलाके में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं जो कि अप-डाउन करके दिल्ली में नौकरी करते हैं।

गुरुग्राम: मेदांता में कोरोना से दो लोगों की मौत

हरियाणा में लॉकडाउन के दूसरे चरण का सोमवार को 13वां दिन है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 297 पहुंच गई है। वहीं गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज इराक का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि, दूसरा मरीज गुरुग्राम के सेक्टर-49 का रहने वाला है। हालांकि, अभी तक प्रशासन की तरफ से इस बारे में पुष्टि नहीं की गई।

advt

चित्र

चीन के रवैए से ग्लोबल इकोनॉमी खतरे में: अमेरिका

चित्र
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले हफ्ते कहा था कि चीन ने कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी छिपाई, इससे अमेरिका समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों का चीन पर दबाव है।

कोरोना के बाद आर्थिक लड़ाई जीतने के लिए नीतियां बना रहे: गडकरी

चित्र
चीन के प्रति दुनिया की नफरत भारत के लिए आर्थिक मौका अमेरिका कह चुका है कि ग्लोबल इकोनॉमी को खतरे में डालने वाले चीन को कीमत चुकानी पड़ेगी नई दिल्ली.  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि कोरोना संकट में दुनिया चीन को नफरत से देख रही है। भारत को इसे आर्थिक मौके में बदलकर विदेशी निवेश आकर्षित करने पर ध्यान देना चाहिए। गडकरी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से बातचीत में ऐसा कहा। गडकरी ने जापान का उदाहरण देकर कहा कि हमें भी ऐसा ही सोचना चाहिए और हम इस पर ध्यान भी देंगे। चीन से कारोबार समेट रही अपनी कंपनियों के लिए जापान ने आर्थिक पैकेज घोषित किया है। गडकरी ने कहा कि विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए क्लीयरेंस और दूसरी सुविधाओं में तेजी लाई जाएगी। वित्त मंत्रालय समेत सभी विभाग और आरबीआई कोरोना के बाद की आर्थिक लड़ाई को जीतने के लिए नीतियां बना रहे हैं। इससे देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होगा। गडकरी ने कहा कि इसी दौरान हम 100 लाख करोड़ का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर सकते हैं।

स्पेन: 24 घंटे में 288 की मौत

स्पेन में 24 घंटे में 288 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले यहां 378 ने दम तोड़ा था। देश में मौतों की संख्या अब कम हो रही है। यहां अब तक 23 हजार 190 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं दो लाख 26 हजार संक्रमित हैं। यहां लॉकडाउन के बीच रविवार को पहली बार बच्चों को घर से बाहर निकलने की अनुमति मिली।

ईरान: संक्रमण कम हो रहे है, वहां मस्जिद खोले जाएंगे

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि दश के जिन इलाकों में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, वहां मस्जिदें खोलने पर विचार किया जा रहा है। यहां लॉकडाउन पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दिया जाएगा। राष्ट्रपति की वेबसाइट के मुताबिक, देश को संक्रमितों और मृतकों की संख्या के आधार पर येलो, रेड और व्हाइट क्षेत्रों में बांटा जाएगा। इसके हिसाब से ही पाबंदियां लगाई जाएंगी। संक्रमण से मुक्त हो रहे इलाके व्हाइट जोन में रहेंगे। 14 अप्रैल के बाद से यहां मौतों में कमी आई है। सवास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को यहां 60 लोगों ने म तोड़ा है। देश में मरने वालों की संख्या 5710 हो गई है, जबकि 90 हजार सं ज्यादा संक्रमित हैं।

अमेरिका: कई राज्यों से पाबंदियां खत्म होंगी

अमेरिका में 24 घंटे में 1331 लोगों ने दम तोड़ा है। पिछले दिन के मुकाबले रविवार को कम मौतें हुईं। एक दिन पहले यहां 2494 जान गई थी। यहां अब तक 55 हजार 413 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लाख 87 हजार 160 संक्रमित हैं। अमेरिका में कई राज्यों जैसे मिनिसोटा, कोलोराडो, मिसिसिपी, मोंटाना और टेनेसी से पाबंदियां खत्म होंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को न्यूयॉर्क पुलिस के दो अफसरों की मौत हो गई। अब तक न्यूयॉर्क के कुल 37 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं। न्यूयॉर्क में रविवार को अप्रैल में पहली बार 400 से कम मौतें हुईं।

कोरोना: दुनिया में अब तक करीब 30 लाख संक्रमित

वॉशिंगटन.  दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक दो लाख छह हजार 990 लोगों की मौत हो चुकी है। 29 लाख 94 हजार 731 संक्रमित हैं, जबकि आठ लाख 78 हजार 792 ठीक हो चुके हैं। इटली में 14 मार्च के बाद रविवार को सबसे कम 260 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने कहा कि देश में 4 मई से लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। हांलाकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी। यहां अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना: देश में अब तक 28 हजार 26 केस

नई दिल्ली.  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार 26 हो गई। सोमवार को आंध्रप्रदेश में 80, पश्चिम बंगाल में 38, राजस्थान में 36, बिहार में 13, ओडिशा में 5 और झारखंड में 1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पहुंच गया है, लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण वाले 9 राज्यों में ही रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार 418 रही। यह देश में कुल संक्रमितों का करीब 88% है। रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 1607 मामले आए। इनमें से महाराष्ट्र में 440, दिल्ली में 293, गुजरात में 230, मध्यप्रदेश में 145 और राजस्थान में 102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

केवल कोरोना पीड़ितों की ड्यूटी में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को पास जारी किया जाएगा

गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने शुक्रवार देर रात ट्वीट करके स्पष्ट किया कि नोएडा या दिल्ली में कोविड-19 के लिए सीधे तौर पर काम कर रहे या तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को दिल्ली बॉर्डर पर आने जाने की छूट रहेगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार से भी बात हो गई है वह नोएडा में तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को नहीं रोकेंगे। वहीं नोएडा पुलिस भी दिल्ली में एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, सैनिक अस्पताल आदि अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को आने जाने की छूट देगी। लेकिन उनके पास भारत सरकार दिल्ली सरकार या यूपी द्वारा जारी किए गए पास होने चाहिए इसी पास से वह अपने वाहन से भी जा सकेंगे।  

नोएडा: 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

रविवार को भी नोएडा में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों में एच्छर गांव निवासी 9 वर्षीय बच्ची, तिलपता (ग्रेटर नोएडा) निवासी 32 वर्षीय महिला और सेक्टर 8 निवासी 10 वर्षीय बच्ची शामिल है। अब जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है। इस समय जिले में 44 मरीज को आइसोलेशन में उपचार चल रहा है और 71 ठीक हो चुके हैं।

कोयंबटूर के दो पुलिस थानों को छह कर्मियों के पॉजिटिव

COVID-19 से यहां छह पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद शहर के दो पुलिस स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। जिन पुलिस स्टेशनों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, वे पोदनूर और कुनिमुथुर के क्षेत्रों में स्थित हैं। सकारात्मक परीक्षण करने वाले पुलिस कर्मियों का शहर के ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाद में दोनों पुलिस स्टेशनों के कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निजी मैरिज हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बीच, पुलिस आयुक्त सुमित सरन ने कहा कि कोरोना वायरस परीक्षण करने वाले पुलिस स्टेशनों में शेष 105 पुलिस कर्मियों के नकारात्मक परिणाम आएं हैं।

यूपी: एटा में एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत

मृतकों को खाने में विषाक्त मिलाकर दिया गया था एटा जनपद में शुक्रवार रात हुई एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चला है कि मृतकों को खाने में विषाक्त मिलाकर दिया गया था. एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये बात साफ़ हुई है. उन्होंने बताया है कि परिवार की बहू दिव्या ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियो ग्राफी में पोस्ट मार्टम कराया गया है. पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार दिव्या ने चार परिवारीजनों को पहले भोजन में विषाक्त पदार्थ दिया और सबसे बाद में इस महिला ने खुद विषाक्त पदार्थ खाकर और हाथ की नस काट ली. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज का कहना था, "एटा में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है. प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. मुखिया बस अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. इस लॉकडाउन में हर...

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1990 नए केस, 49 लोगों की मौत

दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26 हजार 496 पहुंच गई है.

कानपुर में कोरोना के सामने आए 20 नए मरीज, कुल 185 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. कानपुर में भी कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यहां एक साथ फिर 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण का प्रभाव कानपुर के मुन्ना पुरवा और कर्नलगंज इलाके में ज्यादा है. दस संक्रमित मरीज मुन्नापुरवा से हैं, वहीं दस कोरोना संक्रमित मरीज कर्नलगंज से हैं. 20 महिलाओं का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 13 महिलाएं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. कानपुर में पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कानपुर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पुलिस विभाग भी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है. यहां एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कानपुर में अब तक 185 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

तरनतारन: किसानों ने अनाज मंडी में प्रशासन के खिलाफ दिया धरना

तरनतारन की अनाज मंडी में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ धरना लगाया और जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि प्रशासन जरूरत के मुताबिक पास किसानों को मुहैया नहीं करवा रहा। जिले की मंडियों में गेहूं के अंबार लगे हुए हैं। अनाज मंडी में और गेहूं रखने की जगह ही नहीं है। एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने मौके पर जाकर किसानों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और क‌र्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।

पठानकोट: क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज

पठानकोट में पुलिस ने क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर अबरोल नगर के संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं थाना नंगल भूर पुलिस ने भी क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनकी पहचान होशियारपुर के रहने वाले अनिल कुमार और विशाल कुमार के रूप में हुई है।

कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्लाज्मा दान करना चाहिए: केजरीवाल

चित्र
नई दिल्ली.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के नियमों पर स्पष्टीकरण दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि दुकानें, मॉल्स खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर ही अमल किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी। वहीं, दो दिन दूसरी बार केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्लाज्मा दान करना चाहिए। शनिवार को भी उन्होंने यही बात कही थी।  केजरीवाल ने यह भी कहा कि केंद्र ने कुछ दुकानों को खोलने की बात कही थी। हम भी इसी को लागू करेंगे। मेडिकल-ग्रॉसरी स्टोर, सब्जी-फल दुकान, दूध की दुकान खुली रहेंगी। वहीं, रिहायशी इलाकों में स्टेंडअलोन दुकानें भी खुलेंगी। कोई भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट नहीं खुलेगा।

advt

चित्र

निकोटीन कोरोना वायरस को शरीर की अन्य कोशिकाओं तक पहुंचने में रोकता है

चित्र
फ्रांसीसी न्यूरोबायोलॉजिस्ट ज्यां-पिया शांजू ने सुझाव दिया है कि निकोटीन कोरोना वायरस को शरीर की अन्य कोशिकाओं तक पहुंचने से रोक सकता है। निकोटीन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने की प्रक्रिया को भी धीमा कर सकता है, जो कोविड-19 संक्रमण का सबसे गंभीर पक्ष है। शांजू कहते हैं, ‘मैंने पिती-सल्पेतिए अस्पताल में भर्ती 480 रोगियों की केस स्टडी पढ़ी। उसके मुताबिक निकोटीन कोरोना वायरस से उन लोगों की रक्षा करने में ज्यादा सक्षम है, जो धूम्रपान नहीं करते।’ इसका प्रमाण ऐसे पता चला कि रिसर्च टीम ने 480 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 350 गंभीर लक्षण वाले मरीजोें को अस्पताल में ही एडमिट किया, जबकि कम गंभीर लक्षण वाले मरीजों को घर भेज दिया। इसमें पाया गया कि अस्पताल में एडमिट मरीजों में 4.4% लोग नियमित धूम्रपान करने वाले थे, जिनकी औसत आयु 65 वर्ष थी। वहीं, घर भेजे जाने वाले मरीजों की औसत उम्र 44 वर्ष थी और उसमें 5.3% धूम्रपान करने वाले थे। मरीजों की उम्र और लिंग को ध्यान में रखते हुए शोधकर्ताओं ने पाया कि 40% मरीज 44-53 आयु वर्ग वाले थे, इसमें से 8.8% स्मोर्कस थे,...

स्मोकिंग करने वालों की तुलना में नॉन स्मोकर्स में संक्रमण का खतरा ज्यादा: फ्रांसीसी शोधकर्ता

चित्र
पेरिस.  कोरोना महामारी को फैले तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इसके रोकथाम के लिए कोई टीका या दवा की खोज नहीं हो पाई। दुनियाभर के शोधकर्ता वैक्सीन टेस्ट में जुटे हैं। इस बीच फ्रांसीसी शोधकर्ता का दावा है कि संक्रमण स्मोकिंग करने वालों की तुलना में नॉन स्मोकर्स (धूम्रपान न करने वाले) में तेजी से फैलता है। इसलिए वायरस की रोकथाम में निकोटीन (तंबाकू में पाए जाने वाला एक तत्व) एक अहम हथियार साबित हो सकता है। शोधकर्ता फ्रांस सरकार की अनुमति से निकोटीन पर शोध भी करना चाहते हैं। पेरिस स्थित पिती-सल्पेतिए अस्पताल में 11 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अध्ययन में पाया गया कि 8.5% मरीज जो स्मोर्कस हैं, उनका इम्यून सिस्टम धूम्रपान न करने वाले मरीजों से थोड़ा बेहतर है। हालांकि, शोधकर्ता ने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं कि वे लोगों को धूम्रपान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्मोकिंग अपने आप में एक घातक समस्या है। 

कनाडा: 45 हजार संक्रमित

कनाडा में 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार 300 हो गई है। सरकार ने शनिवार को जारी किए आंकड़ों में बताया कि कनाडा में अब तक 2465 मौत हो गई है। ओंटेरियो (800) और क्यूबेक (1440) सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। शनिवार को कनाडा के न्यू ब्रेंसविक प्रांत के अफसरों ने बताया कि प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना शुरू कर रहे हैं। यह पहला प्रांत होगा जो फिर से खुलेगा।

जी20 ने धन की कमी पूरा करने की अपील की

जी20 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी से लड़ने के लिए सवास्थ्य सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने और धन की कमी पूरा करने की अपील की है। जी 20 के अध्यक्ष देश सऊदी अरब के वित्त मंत्री ने कहा कि समूह महामारी से निपटने के लिए आठ अरब डॉलर के फंडिंग गैप को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। हम धन की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलाज, वाक्सीन के लिए धन की जरूरत है। जी 20 का अधअयक्ष देश होने के नाते सऊदी अरब ने 50 करोड़ डॉलर देने का वादा किया। कई देशों की सरकारों और संगठनों ने 1.9 अरब डॉलर का डान किया है।

अमेरिका: 24 घंटे में 2494 मौतें

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 2494 लोगों की जान जा चुकी है। देश में मौतों का कुल आंकड़ा 54 हजार 256 हो गया है, जबकि नौ लाख 60 हजार 651 संक्रमित हैं। वहीं, ट्रम्प ने ट्वीट किया- प्रेंस ब्रीफिंग का कोई मतलब नहीं है। इसकी कोई उद्देश्य नहीं रह जाता, जब पक्षपाती मीडिया शत्रुतापूर्ण सवालों के अलावा कुछ नहीं पूछता। उन्हें उससे रेटिंग मिलती हैं, लेकिन अमेरिकी नागरिकों को फेक न्यूज के अलावा कुछ नहीं मिलता। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प कई बार पत्रकारों से उलझते भी नजर आए थे। शुक्रवार को किसी सवाल का जवाब दिए बिना ही वे चले गए थे। 

कोरोना: दुनिया में अब तक 2 लाख मौतें

वॉशिंगटन.  दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 29 लाख 21 हजार 513 लोग संक्रमित हैं। दो लाख तीन हजार 299 की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लाख 37 हजार 30 ठीक हुए हैं। क्यूबा ने महमारी से निपटने के लिए अब तक 19 देशों में मेडिकल टीमें भेजीं हैं। 7न्यूज के मुताबिक, यहां की सरकार ने अफ्रीका और कैरेबियाई देशों में स्वास्थ्यकर्मियों को भेजा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई देशों से उनके स्वास्थ्यकर्मियों को स्वीकार न करने की अपील की है।

मदद करना हमारी संस्कृति, दूसरे देश आज थैंक्यू इंडिया कह रहे हैं: मोदी

जो मेरा नहीं है, जिस पर मेरा हक नहीं है, उसे छीनकर उपयोग लाता हूं तो यह विकृति है। जब अपनी जरूरत छोड़कर दूसरे का ध्यान रखा जाता है तो इसे संस्कृति कहते हैं। भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसले लिए हैं। ये ऐसा समय है, जब भारत किसी देश को दवाएं न दे तो बड़ी बात नहीं है। भारत ने अपनी संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया। दुनिया से आ रही मांग पर ध्यान दिया। आज दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों से बात होती है तो वे थैंक्यू इंडिया कहते हैं। इससे गर्व और बढ़ जाता है।

अतिआत्मविश्वास न पालें कि हमारी गली-मोहल्ले में संक्रमण नहीं आएगा: मोदी

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकसाथ चल रहा है। ताली, थाली, दीया और मोमबत्ती ने देश को प्रेरित किया है। ऐसा लग रहा है कि महायज्ञ चल रहा है। हमारे किसान खेत में मेहनत कर रहे हैं ताकि कोई भूखा नहीं रहे। कोई मास्क बना रहा है, तो कोई क्वारैंटाइन में रहते हुए स्कूल की पुताई कर रहा है। कोई घर का किराया माफ कर रहा है। यह उमड़ता-घुमड़ता भाव ही कोरोना से लड़ाई को पीपल ड्रिवन (लोगों से संचालित) बना रहा है।

कोरोना: देश में अब तक 26 हजार 616 केस

नई दिल्ली.  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 616 हो गई है। रविवार को आंध्रप्रदेश में 81, राजस्थान में 58, पश्चिम बंगाल में 40, ओडिशा में 3 और कर्नाटक में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन 21 हजार 115 मरीज यानी करीब 80% सिर्फ शीर्ष के 7 राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 26 हजार 496 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 19 हजार 868 का इलाज चल रहा है, 5803 ठीक हुए हैं और 824 की मौत हुई है।

advt

चित्र

advt

चित्र

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील; बिना पास वालों को वापस भेजा जा रहा है

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के बाद नोएडा-यूपी बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है। सिर्फ उन्हीं वाहन चालकों को आवागमन की इजाजत है, जिन्हें पास जारी किया गया है। शुक्रवार सुबह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी चेंकिग की जा रही है। इस दौरान बुखार-खासी वालों को एंट्री नहीं दी जा रही है, तो बिना पास वालों को वापस दिल्ली भेज दिया जा रहा है।  यूपी गेट, भोपुरा, महाराजपुर, सूर्य नगर, शालीमार गार्डन, खोड़ा व लोनी स्थित दिल्ली की सभी सीमाएं सील हैं। बैरियर लगाकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। जांच-पड़ताल बाद आवश्यक वस्तुओं, अपरिहार्य कारणों व वैध पास वालों को ही आवागमन करने दिया जा रहा है।

गौतमबुद्धनगर: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं

जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद   दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं आ रहा है। प्राप्तं जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को हल्का बुखार होने पर CISF का जवान अपनी पत्नी के साथ नोएडा सेक्टर-41 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा था। यहां पर उसकी पत्नी को प्राइवेट अस्पताल में बने 3 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। पति-पत्नी की प्राइवेट लैब के द्वारा जांच कराई गई थी। जांच में जवान पॉजिटिव और उनकी पत्नी नेगेटिव मिली। पुष्टि होने के बाद अस्पताल के 10 कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा अन्य पांच मरीज सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले हैं। इनमें वायरस के संक्रमण का कारण सीजफायर कंपनी है। सीजफायर से अबतक जिले में 61 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका में अब तक 8 लाख 86 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक एक लाख 91 हजार 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 27 लाख 26 हजार संक्रमित हैं, जबकि 7 लाख 49 हजार ठीक हो चुके हैं। महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटे में  3 हजार लोगों की जान गई और 25 हजार मामले सामने आए। अब तक यहां 8 लाख 86 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 50 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। लॉकडाउन की वजह से अमेरिका में करीब 2.6 लोग बेरोजगार हो चुके हैं।

पाकिस्तान: मस्जिदों में हुई नमाज

कोरोना संकट से निपटने में इमरान सरकार फेल साबित हो रही है। इमामों ने सरकार पर दबाव बनाकर समूह में नमाज करने पर लगी रोक हटवा ली। हालांकि, सरकार ने घर में नमाज पढ़ने को कहा है। मस्जिदों में नमाज को सशर्त मंजूरी दी गई है। डॉक्टर्स ने सरकार से सामूहिक नमाज की मंजूरी रद्द करने की अपील की थी। एफएटीएफ के दबाव में यहां के पंजाब प्रांत की सरकार ने लोगों से आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद को जकात नहीं देने को कहा है। यहां गृह विभाग ने प्रतिबंधित संगठनों और दलों की एक लिस्‍ट जारी की है। इसमें बलूचिस्‍तान रिपब्लिकन आर्मी और कई अन्‍य बलूच संगठनों के साथ ही लश्‍कर-ए-झांगवी, अलकायदा जैसे संगठन शामिल भी हैं।  सरकार के मुताबिक- जो लोग इन संगठनों को जकात देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधों के वजह से मस्जिदें सूनी

नई दिल्ली.  कोरोनो संकट और लॉकडाउन के बीच शुक्रवार से पवित्र रमजान महीने की शुरुआत हुई। गुरुवार को रमजान का चांद दिखा। शुक्रवार से माह-ए-रमजान शुरू हो गया। ज्यादातर देशों में संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां हैं। ऐसे में लोगों ने घर पर नमाज पढ़ी। लेकिन, पाकिस्तान जैसे कई देशों में मस्जिदों में सामूहिक नमाज हुई। यहां इमाम प्रधानमंत्री इमरान खान का घरों में नमाज पढ़ने का फैसला मानने को तैयार नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी रमजान के दौरान किसी कार्यक्रम में शामिल होने और समूह में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने को कहा है।

तुर्की: 1 लाख 4 हजार 912 संक्रमित

तुर्की में संक्रमण के 3,122 नए केस मिले हैं। इसके साख ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 912 हो गई है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोजा ने शुक्रवार को बताया कि 24 घंटे में 109 मौतें होने के साथ ही कुल संख्या 2,600 हो गई है। 

ब्रिटेन: घरेलू हिंसा मामले में 4 हजार गिरफ्तार

सीएनएन के मुताबिक, ब्रिटेन में लॉकडाउन के दौरान लंदन में घरेलू हिंसा मामले में करीब चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। देश में शुक्रवार को 684 मौतें हुईं। यहां मरने वालों की संख्या 19 हजार 506 हो चुकी है। वहीं, यहां एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

यूएस नेवी डिस्ट्रॉयर पर तैनात 18 नौसैनिक संक्रमित

साउथ अमेरिका के पास काउंटर नार्कोटिक्स मिशन को अंजाम देने वाले इस डिस्ट्रॉयर यूएसएस नेवी शिप पर 18 सैनिक संक्रमित हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने शुक्रवार को कहा कि शिप को पोर्ट पर वापस करने की तैयारी की जा रही है। विमान वाहक यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बाद डिस्ट्रॉयर कोरोना के प्रकोप के कारण पोर्ट पर लौटने वाला दूसरा यूएस नेवी शिप है। स्थानीय मीडिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया कि 26 वॉरशिप के चालक दल कोरोनावायरस से प्रभावित हुए हैं।

पाकिस्तान: 9 मई तक लॉकडाउन बढ़ा

महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए पाकिस्तान में 9 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यहां अब तक संक्रमण के 11 हजार 940 मामले मिल चुके हैं, जबकि 253 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के मंत्री उमर उसाद ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला सभी प्रांतीय सरकारों से सलाह के बाद लिया गया था।

कोरोना: दुनिया में अब तक 1 लाख 97 हजार मौतें

वॉशिंगटन.  दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 28 लाख 30 हजार 883 संक्रमित हैं। एक लाख 97 हजार 243 की मौत हो चुकी है। वहीं सात लाख 98 हजार 605 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। श्रीलंका में सरकार ने फिर से 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है। यहां शुक्रवार 46 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के420 मामले हो गए। वहीं यहां अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। बीबीसी के मुताबिक, इससे पहले कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 30 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सशस्त्र बलों में संक्रमण का मामला, 4 जवान पॉजिटिव मिले

गुजरात में सशस्त्र बलों में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वड़ोदरा में सेना के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी मिलिट्री स्टेशन में ट्रेनिंग ले रहे थे। इन्हें इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली में भी सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनके सम्पर्क में आए 50 जवानों को क्वारैंटाइन किया गया है। दिल्ली में ड्यूटी के दौरान इनके संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। 

कोरोना देश में अब तक 24 हजार 541 केस

नई दिल्ली.  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 541 हो गई है। आज पश्चिम बंगाल में 57, राजस्थान में 34 और बिहार में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इससे पहले शुक्रवार को 1408 संक्रमित बढ़े। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हजार 506 है। इनमें से 18 हजार 668 का इलाज चल रहा है, 5062 ठीक हुए हैं और 775 की मौत हुई है। सरकार का कहना है कि संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 20.57% हो गया, जो सबसे ज्यादा है।

आज से देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानें खुल सकेंगी

50% स्टाफ ही काम पर आ सकेगा दुकानों में काम करने वाले स्टाफ को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा छूट सिर्फ उन्हीं दुकानों को मिलेगी, जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में नहीं आती शहरी क्षेत्र में शॉपिंग मॉल्स और कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे नई दिल्ली.  कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। केंद्र सरकार धीरे-धीरे इसमें छूट दे रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी कर शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी। यह छूट सिर्फ उन्हीं दुकानों को मिलेगी, जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में नहीं आती। शहरी क्षेत्र में शॉपिंग मॉल्स और कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि, नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में आने वाले रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स और आस-पड़ोस की सभी दुकानें खुलेंगी। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। इसके मुताबिक, सभी दुकानें संबंधित र...

advt

चित्र

पैनिक बाइंग: ब्रिटेन में मार्च के दूसरे हफ्ते में 467 मिलियन पाउंड की ज्यादा बिक्री हुई

पिछले दिनों में पैनिक बाइंग की यह स्थिति भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में हर जगह देखने को मिली है। निल्सन डेटा फर्म के मुताबिक, ब्रिटेन में 2019 के मुकाबले इस साल मार्च के दूसरे हफ्ते में ग्रॉसरी सेल्स में 22% का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा इजाफा (65%) पालतू जानवरों की देखभाल करने वाली चीजों की बिक्री में हुआ। हेल्थ, ब्यूटी, बेबी केयर, टॉयलेट पेपर जैसी चीजों की बिक्री में 46% बढ़त देखी गई। फ्रोजन फूड 33% और बियर, वाइन भी 11% ज्यादा बिकी। कुल मिलाकर पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च के दूसरे हफ्ते में लोगों ने 467 मिलियन पाउंड ज्यादा खर्च किए।

कोलकाता में सभी मस्जिदें बंद रहेंगी

लॉकडाउन के दौरान शहर की सभी मस्जिदों को बंद करने का फैसला किया गया है। अल्पसंख्यक बहुल पोर्ट प्रशासनिक विभाग ने यह फैसला किया गया। हालांकि, शुक्रवार को आज शहर के कई इलाकों में दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखे। 

सोनिया ने कहा- भाजपा नफरत का वायरस फैला रही

कोरोना संकट को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसे समय जब सबको मिलकर कोरोना संक्रमण से लड़ना चाहिए, तब भाजपा देश में नफरत का वायरस फैला रही है। उन्होंने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी, सैनिटाइजेशन वर्कर, जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता में लगे लोग, एनजीओ और उन लाखों लोग की तारीफ की जो जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं। सोनिया ने कहा कि उनका समर्पण और मजबूत इरादे हमें प्रेरित करते हैं।

यूपी: तब्लीगी जमात के संक्रमितों की संख्या 1000 के पार

लखनऊ.  उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1473 हो गई है। गुरुवार को 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें कानपुर में 14, आगरा में 8 और लखनऊ में 2 मरीज मिले। कुल संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों की संख्या 1004 है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1473 हो गई है। इनमें से 1279 का इलाज चल रहा है। 173 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 21 की मौत हुई है।

ईरान: मिलिटरी सैटेलाइट नूर को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि बुधवार को एक दूरदराज़ वाले सेंट्रल डेजर्ट से इस सैटेलाइट को लॉन्च किया गया.  आईआरजीसी के कमांडर इन चीफ़ मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि उनकी सेना ने सामरिक रूप से अहम सूचनातंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा क़दम उठाया है. फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ सलामी ने कहा, "आज हम आसमान से धरती को देख रहे हैं. ये एक विश्व शक्ति के गठन की शुरुआत है." ईरान के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अज़ारी ने रिवोल्यूशनरी गार्ड को इसके लिए बधाई दी है. ट्रंप सरकार ने चेतावनी दी है और कहा है कि जिस तकनीक का इस्तेमाल सैटेलाइट लॉन्च में किया गया है, उससे ईरान को इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में मदद मिल सकती है. अमरीका का कहना है कि इसलिए ये सैटेलाइट लॉन्च संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि ईरान ऐसे बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़ी कोई गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हों. ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के उल्लंघन से इनकार किया है. ईरान का कहना है कि उसका अंतरिक्ष कार्य...

दुनिया भर में एक लाख 83 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 26 लाख 24 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस से अभी तक दुनिया भर में एक लाख 83 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमरीका इससे सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां मरने वालों की संख्या 46 हज़ार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के मामले 8 लाख 40 हज़ार के पार. वहीं भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, देश में संक्रमण के मामले 20 हज़ार से अधिक हैं और मरने वालों की संख्या 652 हो गई है.

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 21 हज़ार के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी नए  आँकड़ों  के मुताबिक़, भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 21393 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 681 हो गई है. भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां संक्रमण के मामले 5652 हैं. महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 269 हो गई है. दूसरे स्थान पर गुजरात है, जहां संक्रमण के मामले 2407 है और यहां 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमरीका में 47 हज़ार के क़रीब मौतें

कोरोना वायरस की महामारी फैलने के बाद से चीन और ऑस्ट्रेलिया के संबंध लगातार ख़राब हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी सदस्यों से कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की स्वतंत्र जांच में मदद करें. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री ने जी-20 सदस्य देशों से आग्रह किया है कि वन्य जीवों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाया जाए. ज़ाहिर है कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर के वेट मार्केट से ही कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी. इससे पहले ट्रंप भी लगातार चीन पर हमला बोलते रहे हैं. ट्रंप ने साफ़ कहा है कि चीन ने कोरोना वायरस के मामले में पारदर्शिता नहीं बरती है. ट्रंप के अलावा ब्रिटेन और फ़्रांस से भी चीन की आलोचना हो रही है.

रमज़ान के महीने में मस्जिद जाने को लेकर पाकिस्तान में बढ़ी चिंता

पाकिस्तान के डॉक्टरों ने अधिकारियों और मौलवियों से अनुरोध किया है कि वे रमज़ान के दौरान मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की अनुमति के फ़ैसले को वापस ले लें. उनका कहना है कि इससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का ख़तरा बढ़ सकता है जिसे बाद में क़ाबू करने में काफ़ी मुश्किल हो सकती है. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. क़ैसर सज्जाद का कहना है “दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे शासकों ने एक ग़लत फ़ैसला कर लिया है. हमारे मौलवियों ने एक बेहद ही गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया दिखाया है.” बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. हालांकि पाकिस्तान में अभी तक संक्रमण के दस हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 212 है.

कोरोना वायरस: जर्मनी में मरने वालों की संख्या 5000 के पार

कोरोना वायरस के संक्रमण से जर्मनी में मरने वालों की संख्या पांच हज़ार के पार पहुंच गई है. गुरुवार को संक्रमण के 2,352 नए मामलों के बाद जो ताजा आँकड़े जारी किए गए उनके मुताबिक़, जर्मनी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148,046 हो गई है. जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने जर्मनी के लोगों से सावधानी बरतने और होशियार रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस महामारी के अगले फ़ेज़ का सामना करने के लिए देश को चौकन्ना रहने की ज़रूरत है. संसद में अपनी बात रखते हुए मर्केल ने कहा, “यह अंतिम फ़ेज़ नहीं है बल्कि अभी सिर्फ़ शुरुआत है. हम लंबे समय तक इसके साथ बने रहेंगे.” उन्होंने कहा, “मैं यह जानती हूं कि ये प्रतिबंध मुसीबत भरे हैं, यह लोकतंत्र के लिए चुनौती है, यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करते हैं.” लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा कि लोकतांत्रिक पारदर्शिता जैसे की प्रेस की स्वतंत्रता इन परिस्थितियों को सहने में मददगार होंगी.

मुंबई के 53 पत्रकारों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

मुंबई.  महामारी के इस काल में रिपोर्टिंग करने वाले मुंबई के 53 पत्रकारों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से दी गई है। बीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए गए थे, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे।

संतो के हत्यारो को फांसी दी जाये

चित्र
संतों ही हत्या ना केवल अयोध्या के संत-धर्माचार्य आक्रोशित हैं बलिक इससे पुरे देश में नाराजगी है। सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी से दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। वहीं, हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास मंदिर परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि वारदात के समय मौजूद पुलिसवालों को भी हत्या का मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। जब तक यह कार्रवाई नहीं होती, वह धरने पर बैठे रहेंगे। अनंत श्री स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ श्रीमद जगतगुरू शंकराचार्य ने भी मांग की है कि संतो की हत्या किसी धर्म विशेष के खिलाफ षड्यंत्र है, तथा महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगो के खिलाफ कुछ नहीं कर रही, उन्होंने भी पीएम नरेंद्र मोदी से दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। अखिल भारतीय चतुर संप्रदाय के पुजारी संकट मोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास ने कहा, जब से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार बनी है, वहां संतों और हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने कहा, संप्रदाय के अध्यक्ष कायाकल्पी संत बर्फानी दादाजी महाराज और खालसा परिषद के अध्यक्ष टीला गद्दाद्वाराचार्य मंगल पीठाधीश्वर महंत माधवाचार्य ने ...

ब्राह्मण 'विरोधी' पोस्ट डालने वाले दलित BSP कार्यकर्ताओ को मायावती ने पार्टी से निकला

चित्र
राजनीति में सभी राजनीतिक पार्टियां दलितों, मुसलमानों और पिछड़ों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हर कोशिश कर रही हैं। लेकिन  बहुजन समाज पार्टी  की सुप्रीमो  मायावती  ने अपनी प्राथमिकताएं उस वक्त स्पष्ट कर दीं जब उन्होंने फेसबुक पर ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले  दलित कार्यकर्ता को उन्होंने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी आबादी ब्राह्मणों की है और मायावती इस तबके को नाराज नहीं करना चाहती हैं। इस वजह से मायावती ने संजय भारती को पार्टी से बाहर का दरवाजा दिखा दिया। BSP के संजय भारती ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर कथित रूप से ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणियां की थीं। संजय भारती के फेसबुक पोस्ट पर BSP नेतृत्व की नजर गई और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। हालांकि पार्टी से निकाले जाने पर संजय भारती ने कहा, 'मुझे मेरे निष्कासन के बारे में पार्टी की ओर कुछ नहीं बताया गया है। मुझे इसके बारे में अखबारों के जरिए पता चला। मैंने ब्राह्मणों या किसी अन्य जाति के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है। मेरा फेसबुक अकाउंट शा...

साधुओं की हत्या धार्मिक विद्वेष की वजह से नहीं बल्कि गलतफहमी की वजह से हुई

मॉब लिंचिंग में साधुओं के मारे जाने पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा, हिंदू जन-जागरण समिति जैसे संगठनों ने विरोध में आवाज बुलंद की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री ठाकरे से फोन पर बात की। ठाकरे ने फेसबुक लाइव में कहा कि साधुओं की हत्या धार्मिक विद्वेष की वजह से नहीं बल्कि गलतफहमी की वजह से हुई है। 

प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए गाइडलाइन जारी करें केंद्र: उद्धव

चित्र
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र से जल्द गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने 6 लाख मजदूरों के लिए आश्रय शिविर खोले हैं, लेकिन ये मजदूर अपने घरों को जाना चाहते हैं। इससे पहले उद्धव ने कहा कि राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले 26 जिलों में कारोबारी गतिविधियां जारी रहेंगी।

होम क्वारैंटाइन में गए मंत्री जितेंद्र आव्हाड अस्पताल में भर्ती

मुंबई.  महाराष्ट्र में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को राज्य में 18 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इसमें 10 मुंबई, पुणे और औरंगाबाद में दो-दो और कल्याण डोंबिवली, सोलापुर और जलगांव में एक-एक की जान गई। मृतकों में 14 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। मृतको में 17 की उम्र 40 साल से अधिक है। इनमें से 12  को डायबिटीज, अस्थमा और बीपी जैसी बीमारियां थीं। राज्य में अब तक संक्रमण से 269 लोगों की जान जा चुकी है।  वहीं, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए। इसे मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5649 हो गई है। वहीं, 67 मरीज ठीक होकर वापस घर गए हैं। ऐसे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 789 पहुंच गई है। इस बीच, राज्य के  गृह निर्माण और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ठाणे के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके स्टाफ के 16 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से ही मंत्री होम क्वारैंटाइन थे। उधर, सरकार ने मुंबई और पुणे को हार्ड रेड जोन वाले इलाकों में शामिल कर दिया है। मुंबई में अब तक 3451 और पुणे में 813 संक्रम...

सीएम के बंगले पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित

मुंबई.  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास 'वर्षा' के बाहर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री ठाकरे 'वर्षा' में नहीं रहते हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकों के लिए लगभग हर रोज वर्षा आते हैं।  कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी कई अहम बैठके वर्षा बंगले पर आयोजित करते रहे हैं। बंगले पर वीडियो कांफ्रेसिंग समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। इसलिए मुख्यमंत्री इन दिनों अपना अधिकांश समय यहां बिताते हैं। 

अर्णब गोस्वामी पर दो लोगों ने हमला करने की कोशिश की

चित्र
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ और एंकर अर्णब गोस्वामी पर मुंबई में बुधवार देर रात दो लोगों ने हमला करने की कोशिश की। जब वे इसमें नाकाम रहे तो कार पर स्याही फेंक दी। घटना के वक्त उनकी पत्नी समिया गोस्वामी भी साथ थीं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमला गणपतराव कदम मार्ग पर उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर किया गया। अर्णब कार ड्राइव कर रहे थे। शिकायत के मुताबिक, हमलावर अर्णब की गाड़ी के आगे आए। कार के शीशे को तोड़ने की कोशिश की। जब वे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने कार पर स्याही फेंक दी। उधर, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम अर्णब गोस्वामी पर हमले की कोशिश की निंदा करते हैं। अगर इस मामले में शिकायत हुई है तो पुलिस को मौजूदा कानून के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए।

मजदूरों के हक के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे सीटू कार्यकर्ता: गंगेश्वर दत्त

नोएडा, सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियान के तहत 22 अप्रैल 2020 को लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद दर्जनों परिवारों को सीटू कार्यकर्ताओं ने 1 हफ्ते का राशन की किट देकर मदद किया। मजदूरों के हक की आवाज उठाने पर कल पुलिस द्वारा हुई गिरफ्तारी और एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा जुल्म अन्याय के सामने हम नहीं झुकेंगे और मजदूरों के हक के लिए इसी तरह आवाज उठाते रहेंगे और जरूरतमंद मजदूरों, गरीबों की मदद/सहयोग का सिलसिला सीटू द्वारा यूं ही जारी रहेगा।

सांसद राहुल गांधी ने की ऑयल कीमते घटाने की मांग, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने किया विरोध

चित्र
विश्व भर में क्रूड ऑयल की कीमतों में कोरोना महामारी के बाद लगातार रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की घटी कीमतों का असर भारत की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता - वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में क्रूड ऑयल की घटी हुई कीमत को लेकर ट्वीट कर कहा था कि तेल के दाम शून्य से भी कम हो गए हैं, फिर भी भारत में दाम कम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने तेल की कीमत घटाने की मांग की थी। राहुल गांधी की इस मांग का उनकी ही पार्टी के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने विरोध किया है। मिलिंद देवड़ा द्वारा राहुल गाँधी की मांग का विरोध देखकर लगता है पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। यह पहला अवसर है कि पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता ने राहुल गाँधी की बात का खुलकर विरोध किया हो।  मिलिंद देवड़ा ने राहुल गाँधी को जवाब देते हुए कहा कि भारत ब्रेंट क्रूड का इंपोर्ट करता है न कि डब्ल्यूटीआई क्रूड का। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत सोमवार को निगेटिव में चली गई थी। देवड़ा ने कहा है कि गाड़िया चल नहीं रही हैं, इसलिए तेल के दामों में कटौती का उपभोक्ताओं को कोई फ...

अमेरिकी मीडिया में किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की भी अटकलें

चित्र
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अमेरिकी मीडिया में किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की भी अटकलें तेज हो गई हैं। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका को खुफिया जानकारी में पता चला है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन सर्जरी के बाद गंभीर खतरे से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्डियोवस्कुलर की वजह से इलाज चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन की सर्जरी की गई थी, मगर इसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई है। काफी समय से बीमार चल रहे हैं किम जोंग डेली एनके ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तानाशाह किम जोंग की तबीयत बीते कुछ महीनों में ज्यादा खराब हुई है। इसकी वजह है कि बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग, मोटापे की बीमारी और ज्यादा काम। सीएनएन के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के मीडिया में अब तक किम जोंग की तबीयत को लेकर अब तक कुछ भी प्रकाशित नहीं हुआ है। इसकी वजह है कि वहां मीडिया पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। यही वजह है कि यहां से सूचना का इतनी जल्दी आना मुश्किल है। अंतिम बार 11 अप्रैल को देखा ...

यूपी : लॉकडाउन में दो पक्षों में पथराव व फायरिंग

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरा भारत एक महीने से लॉकडाउन है। लेकिन फिर कई लोग ऐसे हैं जो बाज नहीं आ रहे और लॉकडाउन उल्लंघन कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर में लॉकडाउन के बीच दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इस घटना में तीन लोगों को लोगी लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना रामपुर के अजीमनगर के रतनपुरा शुमाली की है। दोनों पक्षों में लड़ाई जुआ खेलने पर हुई कहासुनी के बाद शुरू हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस को गांव से भारी संख्या में अवैध हथियार मिले हैं। वहीं ने अबतक दर्जनभर लोगों को हिरासत में ले लिया है।

अलीगढ़ में दुकानें बंद कराने गई पुलिस की टीम पर पथराव

त्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान सब्जी की बाजार हटवाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस की पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया गया जिसमें एक इस दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल हुआ हैं। बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके। लेकिन आज (बुधवार) जब पुलिस 10 बजे बाजार बंद कराने हो गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इस हमल के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियो की गली-गली जाकर तलाश कर रही है।

करोना मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब

24 घंटे में 50 मौतें और 1383 नए केस भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है।  देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है।  बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 19,984 मामलों में से 15474 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6191 हो गई है।

कोरोना के मामले बढ़ने की वजह दिल्ली पुलिस: अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि पूरे राज्य की मशीनरी इस महामारी को रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है। दिल्ली पुलिस की वजह से महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में यह नई समस्या सामने आई है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अनिल देशमुख ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जैसा कार्यक्रम 15-16 मार्च को मुबई के पास में भी आयोजित होने वाला था, लेकिन हमने इसकी अऩुमति नहीं। दिल्ली पुलिस ने भी हमारी तरह इस कार्यक्रम को क्यों नहीं रोका?

DCP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से की ठगी

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने उनकी फेसबुक आईडी से मेरा फोटो लेकर नई फेसबुक आईडी मेरे नाम से बनाई है। मेरे फेसबुक फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेज कर चेटिंग शुरू की। उन लोगों से परेशानी बताकर पैसे मांग रहा है। जिन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है, उनमें से कुछ लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि आप तो पहले से ही फेसबुक पर हैं। दोबारा नया अकाउंट क्यों बनाया। इसके बाद मुझे इस जालसाजी का पता चला है, इसलिए मैंने अपने सभी जानने वालों और फेसबुक मित्रों को आगाह कर दिया है कि वह झांसे में नहीं आएं।

नोएडा: कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई परिसर किए सैनिटाइज

केमिकल स्प्रे कर चल रहे सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान अग्निशमन कर्मचारी पिछले 20 दिनों में कुल 713 परिसरों को सैनिटाइज कर चुके हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार, सोमवार को खासकर पुलिस चौकी गौर सिटी, पुलिस चौकी निराला एस्टेट, कोतवाली बिसरख, सहायक पुलिस आयुक्त दो कार्यालय, पुलिस चौकी राइस चौक, बिसरख, पुलिस चौकी शाहबेरी, पुलिस चौकी चेरी काउंटी, पुलिस चौकी गौर सिटी दो, राम विहार सेक्टर 30, पार्क व्यू अपार्टमेंट सेक्टर 61, कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53, दशहरा ग्राउंड पार्क गांव अक्षर ग्रेटर नोएडा, केसिया स्टेट पॉकेट ए ग्रेटर नोएडा, मैसर्स गुलमोहर स्टेट पॉकेट बी ग्रेटर नोएडा, ओमीक्रोन वन ए, सुपरटेक सोसायटी, एल्डिको मैसटिक ग्रीन सोसायटी, एल्डिको सोसायटी, ओमीक्रोन वन लाल बिल्डिंग, गौर अतुल्यम सोसायटी, ओमीक्रोन 3 ट्रेलर सोसायटी (हॉट स्पॉट), ओमेक्स ग्रीन सोसायटी, ग्राम घोड़ी बछेड़ा, शहीद स्मारक, महागुन मेजारिया सोसायटी सेक्टर 78, सेक्टर 76 स्थित प्रसले सोसायटी, सेठी आर्केड मार्केट, सिलिकॉन सिटी मार्केट को सेनिटाइज किया गया। 

मुफ्त सरकारी राशन लेने गई महिला से दुकानदार ने किया रेप

लॉकडाउन के चलते पति दूसरे राज्य में शामली:  उत्तर प्रदेश के शामली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शामली में एक 23 वर्षीय विवाहित महिला के साथ कथित रूप से एक राशन डीलर ने दुष्कर्म किया, जिसने महिला से सरकारी आदेशों के अनुसार उसे मुफ्त राशन देने का वादा किया था। रिपोर्टों के मुताबिक, महिला ने अपनी बचत के पैसे खत्म होने पर अपने सरकारी राशन के कोटे के लिए स्थानीय दुकानदार से संपर्क किया लेकिन उसने उसे राशन देने से मना कर दिया।  लॉकडाउन के कारण महिला का पति पंजाब में फंसा हुआ है, इसलिए वह राशन डीलर से मुफ्त में राशन लेने गई थी। कई घंटे इंतजार कराने के बाद उसे चले जाने के लिए कहा गया। महिला ने पुलिस को बताया, ‘मंगलवार शाम को आरोपी मेरे घर आया और उसने मुझे राशन देने के बजाय मेरे साथ  दुष्कर्म  किया।’ शामली के SP विनीत जायसवाल ने कहा, ‘पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म करने पर विनोद के खिलाफ IPC की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।’

बैंकिंग कंपनी के 19 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई में कोरोना संकट और भी गहराता जा रहा है। मुंबई की एक आईटी बैंकिंग कंपनी के 19 कर्मचारी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। कंपनी का कार्यालय नवी मुंबई में है। फिलहाल ऑफिस को सील कर दिया गया है। सभी पॉजिटिव लोगों को वाशी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि मुंबई देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में अब तक कोरोना के 5200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 3,451 मामले सिर्फ मुंबई से हैं। 

भाजपा नेत्री ने क्‍वॉरन्‍टीन सेंटर में मनाई शादी की सालगिराह

पुलिस ने किया केस दर्ज शिकारपुर।  शिकारपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा नेत्री पर क्‍वॉरन्‍टीन नियमों का उल्‍लंघन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री और उनके पति दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद भाजपा नेत्री के पूरे परिवार को क्‍वॉरन्‍टीन सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां भाजपा नेत्री ने नियमों का उल्‍लंघन कर अपने पूरे परिवार के साथ अपनी शादी की 38वीं सालगिराह का जश्‍न मनाया। क्‍वॉरन्‍टीन सेंटर में जश्‍न मनाने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।  भाजपा नेत्री  और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव मृतक डॉक्‍टर के संपर्क में आया था। इसके बाद भाजपा नेत्री, उनके पति, पुत्र और पुत्रवधु को एक क्‍वॉरन्‍टीन सेंटर में भेजा गया था।

इंदौर में दो आईपीएस अधिकारी समेत 11 पुलिस कर्मी संक्रमित

देश में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक इंदौर के एक आला अफसर ने बुधवार को बताया कि इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में शामिल करीब 5,000 पुलिस कर्मियों में से 11 लोग इसके संक्रमण की जद में आ गये हैं। इनमें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, "जिले भर में अब तक दो आईपीएस अधिकारी समेत हमारे 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अस्पतालों में इनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।" उन्होंने कहा, "कोविड-19 की तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारे बल का हौसला बुलंद है। पुलिस कर्मी पहली पंक्ति के योद्धा के तौर पर इस महामारी के खिलाफ संघर्ष में जुटे हैं।" 

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस पर फिर पत्थरबाजी

 कोविड-19 से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिसवालों को जगह जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भुजपुरा इलाके में बाजार बंद कराने गई पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। इस पत्थरबाजी में एक पुलिसवाला घायल हो गया, उसके सिर में चोट लगी है। आज सुबह दस बजे पुलिसवाले बाजार बंद कराने गए थे, इस बीच पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी होने लगी। दरअसल अलीगढ़ में जरूरत का सामान खरीदने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक  लॉकडाउन  में छूट दी जाती है जिससे पब्लिक सामान खरीद सके। आज दस बजते ही जैसे ही पुलिसवाले बाजार बंद कराने पहुंचे उनके ऊपर छतों से गलियों से जबरदस्त पत्थरबाजी होने लगी। बाद में मौके पर काफी संख्या में पुलिसवाले पहुंचे और पत्थरबाजों की तलाश करने लगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

चित्र
नई दिल्‍ली।  गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को डॉक्टरों के समूह और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा. हर्ष वर्धन भी मौजूद थे।   देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्‍टर्स और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों पर हो रहे हमले और अभद्र व्‍यवाहार की रिपोर्ट आने के बाद गृहमंत्री ने डॉक्‍टर्स व आईएमए के साथ यह बैठक की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने डॉक्‍टरों और आईएमए के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 2272 तक पहुंची

गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सूरत में 17, वडोदरा में 8, अरावली में 5, बोटाड में 2 और राजकोट में एक मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 2,272 मामले सामने आये हैं और 95 मौतें हुई हैं।

7 हजार लोगों ने बताए गलत एड्रेस, अब रद्द होंगे पासपोर्ट

कोरोना के दौर में विदेश से लौटे हजारों लोगों ने सही जानकारी नहीं दी। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन में किसी ने अपने आधार कार्ड का नंबर गलत बताया तो किसी ने अपने पासपोर्ट का नंबर गलत बता दिया, इससे पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों को तलाशने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा व पंजाब के ऐसे करीब 7000 लोगों की डिटेल खंगाली जा चुकी है, जो गलत जानकारी दे रहे हैं। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस चंडीगढ़ में इनका रिकॉर्ड दोनों प्रदेशों की पुलिस ने चेक किया है, जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई है। अब इन लोगों पर एफआईआर होगी। साथ ही इनके पासपोर्ट भी रद्द किए जाएंगे। रोज दो दर्जन से अधिक ऐसे मामलों की जांच करने के लिए पुलिस पासपोर्ट ऑफिस पहुंच रही है, पूरी जानकारी ऑफिस की ओर से मुहैया कराई जा रही है। खास बात यह है कि इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, भले ही इनकी संख्या कम है।

हरियाणा: लॉकडाउन तोड़ने वाले 4 हजार से ज्यादा गिरफ्तार

हरियाणा में कोरोनावायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन को तोड़ने वाले 4 हजार 71 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रदेश में अभी तक लॉकडाउन तोड़ने के 7 हजार 373 मामले सामने आए हैं। पुलिस ने 8,642 वाहनों के चालान भी काटे हैं, जिनसे 12 करोड़ 83 लाख जुर्माना भी वसूल किया गया है। इसकी जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने दी है।  उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 2.0 पुलिस सख्ती से लागू करेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शहरों में ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। सबसे ज्यादा प्रभावित नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद पर पैनी नजर होगी। बिना मास्क लगाए घूमने वालों के भी चालान काटे जाएंगे। 

सऊदी और यूएई की कई कंपनियों का कर्मचारियों को सैलेरी देने से इनकार

खाड़ी देशों में भारतीय, पाकिस्तानी मजदूर बेरोजगार हुए भारत में लॉकडाउन से ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। इसी तरह खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीय, पाकिस्तानी, नेपाली, बांग्लादेशी मूल के लोग भी बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। वहां काम करने वाले मजदूरों के पास न तो पैसे हैं और न ही पर्याप्त खाना। साथ ही वे ट्रैवल बैन के कारण अपने देश भी वापस नहीं लौट पा रहे हैं।  सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की वर्ल्ड फैक्टबुक के मुताबिक, सऊदी अरब की कुल आबादी में एक तिहाई विदेशी हैं। यानी बहरीन और ओमान की आधी आबादी के बराबर ये लोग हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों से आए लाखों लोग खाड़ी देशों के कारखानों में छोटे-मोटे काम करते हैं। सऊदी अरब और यूएई की कई कंपनियों ने विदेशी मजदूरों को घर पर बैठने का आदेश देकर सैलरी देने से मना कर दिया है।

ब्राजील: अब तक 2741 की जान गई

ब्राजील में 24 घंटे में 166 लोगों की मौत हुई, जबकि 2,500 नए केस सामने आए हैं। यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,741 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के 43,079 संक्रमित मामले हैं। ‘द ब्राजीलियन रिपोर्ट’ के मुतबिक, नौ दिनों में संक्रमण का आंकड़ा यहां दोगुना हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि मौतों की वास्तविक संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

अमेरिका: दूसरी लहर ज्यादा विनाशकारी होगी

अमेरिका में 24 घंटे में 2,804 लोगों की जान गई है और 25,985 केस सामने आए हैं। यहां मौतों का आंकड़ा 45 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं संक्रमितों की संख्या आठ लाख 18 हजार 744 हो चुकी है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका में विदेशियों के बसने पर रोक के आदेश पर जल्द ही हस्ताक्षर करूंगा। देश में 60 दिनों तक प्रवासियों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफिल्ड ने मंगलवार को चेतावनी दी कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा विनाशकारी होगी। क्योंकि हम फ्लू की महामारी और कोरोना दोनों से एक ही वक्त पर जूझ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगली सर्दियों में हम फिर से इस महामारी की चपेट में होंगे।

दुनिया में अब तक 1 लाख 77 हजार मौतें

वॉशिंगटन.  कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 25 लाख 56 हजार 725 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 77 हजार 618 की मौत हो चुकी है, जबकि छह लाख 90 हजार 329 ठीक हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि महामारी की वजह से दुनिया के कई देशों में अकाल पड़ने का खतरा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख डेविड बेस्ले ने कहा कि विकासशील देशों के 30 से ज्यादा देशों में व्यापक अकाल को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संकट की वजह से लगभग 26.5 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर होंगे। डब्ल्यूएफपी का कहना है कि संघर्ष, आर्थिक संकट और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित 10 देशों में सबसे ज्यादा खतरा है। उधर, अमेरिकी राज्य मिसौरी ने कोरोना को लेकर चीन पर सिविल केस दर्ज किया है।