मुजीब मोहम्मद ने पोस्ट किया था- ‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।
कोरोना आतंकवाद में भी आगे आये
बेंगलुरु. आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कोरोना महामारी को लेकर फेसबुक पर शरारती पोस्ट करने पर एक इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया। इंजीनियर मुजीब मोहम्मद ने पोस्ट किया था- ‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।’’ इसके बाद मुजीब की पहचान इन्फोसिस कर्मचारी के रूप में हुई और कंपनी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। सोशल मीडिया पोस्ट में संक्रमण फैलाने की बात लिखने पर इंजीनियर की गिरफ्तारी भी हुई है।
इन्फोसिस ने ट्वीट किया- हमने एक कर्मचारी के पोस्ट की जांच कर ली है। हमें लगता है कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है। कर्मचारी का पोस्ट कंपनी के नियमों और सामाजिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है। ऐसी गतिविधियों को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उसे नौकरी से हटा दिया गया है।
टिप्पणियाँ