जयपुर: 24 घंटे होगी जरूरत के सामान की होम डिलीवरी
पुलिस की पहल के बाद तमाम कंपनियां घर-घर जाकर खाने के सामान की डिलीवरी करेंगी। 24 घंटे यह सुविधा उप्लब्ध करवाई जाएगी, जिससे बाजारों में भीड़ ना लगे। इसके साथ ठेलों के माध्यम से भी सब्जियां पहुंचाई जाएंगी। जयुपर के परकोटे इलाके में शहर के अन्य हिस्सों की तुलना में लॉकडाउन का असर कम नजर आया। जयपुर की गली, मोहल्लों और सड़कों को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। बाजार में खड़ी बाइकों की भी पुलिस ने हवा निकाल दी।
टिप्पणियाँ