गाजियाबादः मरकज से वापस लौटे मसूरी में 10 लोग रखे गए होम क्वारंटीन में
निजामुद्दीन मरकज से गाजियाबाद वापस लौटे 10 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि मसूरी क्षेत्र से कुल 15 लोग मरकज में गए थे। पांच लोग वहीं पर रह गए हैं, जबकि 10 लोग 26 मार्च को वापस आ गए थे। सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटीन में रखने के बाद सख्त निर्देश दिए गए हैं। उनके घर के बाहर नोटिस भी चिपका दिया गया है कि यहां पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है।
ऐसा लगता है एक समुदाय के लोगो ने सरकार द्वारा बनाये गए नियमो की अवहलेना करना और देश में आतंकवाद फैलाने की कसम खा रखी है। इन लोगो की इस हरकत से न केवल आम भारतीय जनमानस के दिलो में इनके प्रति नफरत बढ़ती ही जा रही है बलिक पुरे संसार में इनका विरोध प्रबल होता जा रहा है ।
टिप्पणियाँ