Chinese Virus कोरोना: दो दिन में 667 लोग हिरासत में, 30 पर केस
चंडीगढ़. कोरोना वायरस को शहर में फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था। कर्फ्यू सोमवार रात को 12:00 बजे शुरू हुआ था। सोमवार को दिन में पुलिस सड़कों पर तैनात रही। प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने घरों में रहें। सिर्फ इमरजेंसी की हालत में बाहर निकलें। लेकिन कई लोग बेवजह ही बाहर निकल आए। पुलिस ने पिछले दो दिनों में 667 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 188 यानी डीसी के आदेशों की अवहेलना करने के तहत ये केस दर्ज किए हैं। ये लोग पुलिस को सही कारण नहीं बता पाए कि वे बाहर क्यों निकले हैं। वहीं, एक युवक राजेश को सेक्टर-9 मार्केट से गिरफ्तार किया गया है। युवक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और कर्फ्यू के दौरान बिना किसी काम के बाहर घूमने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। कई लोग काॅलोनियों के बीच में घूम रहे थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में वेरीफाई करने के बाद छोड़ दिया। इन्हें चेतावनी दी गई कि वे बाहर न निकलें।
टिप्पणियाँ