Chinese Virus Corona: मौतों के मामले में स्पेन भी चीन से आगे निकला, एक दिन में 443 की मौत
इटली के बाद अब स्पेन भी मौतों के मामले में चीन से आगे निकल गया है। बुधवार दोपहर तक स्पेन में संक्रमण से 3,434 लोगों की मौत हो गई। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को स्पेन में संक्रमण के 5,552 नए मामले सामने आए तो 443 लोगों की मौत हो गई। स्पेन में अब तक संक्रमण के 47610 कुल मामले आ चुके हैं। वहीं अब तक चीन में 3,281 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 14 मार्च को 15 दिन तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। स्पेन में लॉकडाउन अब 11 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ