Chinese Corona Virus: संक्रमण के 598 केस और 12 मौतें: 25 राज्यों में पहुंचा संक्रमण
राज्य सरकारों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या बुधवार को 598 हो गई। अब तक 12 लोगों की जान गई है। हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक देश में 562 पॉजिटिव मामले होने की पुष्टि की है। आज संक्रमण के 62 मामले बढ़े। पूर्वोत्तर का दूसरा मामला मिजोरम से सामने आया। यहां नीदरलैंड से लौटा पादरी पॉजिटिव मिला। यह मिजोरम में संक्रमण का पहला मामला है। कोरोना संक्रमण देश के 25 राज्यों तक पहुंच गया है। आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। सुबह तमिलनाडु के मदुरै में 54 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि शाम को मध्यप्रदेश के उज्जैन में 65 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा 116 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि केरल (109) दूसरे नंबर पर है।
टिप्पणियाँ