बिना लॉकडाउन द. कोरिया ने कोरोना काे हराया
ताइवान के बाद दक्षिण कोरिया ने जिस तरह कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ी, उसे आज पूरी दुनिया में मॉडल माना जा रहा है। आज दक्षिण कोरिया कोरोना संक्रमित देशों की सूची में 8वें पायदान पर है। अब तक यहां संक्रमण के 9037 मामले मिले हैं, 3500 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। सिर्फ 129 लोगों की मौत हुई है, जबकि सिर्फ 59 मरीज गंभीर हैं। लेकिन पहले हालात ऐसे नहीं थे। 8-9 मार्च को 8000 संक्रमित मिले थे, लेकिन बीते दो दिनों में यहां सिर्फ 12 नए मामले मिले हैं। चौंकाने वाली बात है कि पहला मामला मिलने से आज तक यहां न लॉकडाउन हुआ और न ही बाजार बंद हुए।
टिप्पणियाँ