अमेरिका में हालात और बिगड़ने का अंदेशा
‘‘सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं किया तो अमेरिका में 22 लाख लोगों की जान जा सकती है। अगर हम मौतों का आंकड़ा एक लाख तक रख पाए, तो भी यह हमारे लिए जीत जैसा ही होगा।’’ व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका में संक्रमित बीमारियों के बेहतरीन डॉक्टरों में शुमार डॉ. एंथनी फॉसी के मुताबिक, ‘‘इन हालात में कुछ भी संभव है। अगर हम चीजों को बेहतर तरीके से डील नहीं कर पाए तो स्थितियां बिगड़ भी सकती हैं। हालांकि हम लगातार कोशिशें कर रहे हैं।’’ डॉ. डेबोरा बर्क्स कहती हैं कि अभी तक हम यही मानकर चल रहे हैं कि हर चीज बेहतर कर रहे हैं, लेकिन कोई भी मॉडल (सोशल डिस्टेंसिंग) पूरी तरह से सही नहीं हो सकता।
टिप्पणियाँ