अब ट्रंप बोले- क्वारंटीन की जरूरत नहीं
अमेरिका में भी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी है। एक तरफ जहां संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। अमेरिका में रविवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है। वहीं, 2190 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इसके अलावा 1095 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। संक्रमितों के सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं। जहां इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक 672 लोगों की जान चली गई है। तेजी से फैलते कोविड-19 के संक्रमण रे बीच इस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फॉर्स ने न्यूयॉर्क में सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि क्वारंटीन की जरूरत नहीं है।
टिप्पणियाँ