अब तक 984 मामले
कोरोनावायरस संक्रमण हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। देशभर में अभी तक 984 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को 98 नए मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25 पॉजिटिव मिले। इसके बाद कर्नाटक-उत्तर प्रदेश में 12-12, केरल में 6, तेलंगाना में 6, गुजरात-जम्मू कश्मीर में 8-8, मध्य प्रदेश में 5, राजस्थान-तमिलनाडु में 4-4, अंडमान निकोबार में 3, प.बंगाल में 2 और छत्तीसगढ़-उत्तराखंड में 1-1 संक्रमित मिले। यह आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। वहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में संक्रमण के अब तक 918 मामले सामने आए हैं, इनमें से 819 एक्टिव केस हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बेघरों और दूसरे राज्यों के मजदूरों के लिए रहने की अस्थायी व्यवस्था और खाने, कपड़े और दवा का इंतजाम करें।
टिप्पणियाँ