अब तक 906 मामले: आज 22 संक्रमित मिले
कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। रेलवे ट्रेन के डिब्बे को ही आइसोलेशन कोच के रूप में बदलने की तैयारी में है। दिल्ली डिपो में एक डिब्बे को प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें 6 बर्थ वाले हिस्से में से एक तरफ की मिडिल बर्थ और सामने वाली तीनों बर्थ निकाल दी गई हैं। इस हिस्से में एक मरीज को रखा जाएगा। इससे हर मरीज के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी। सीढ़ियां भी हटा दी गई हैं और बाथरूम वाले हिस्से में भी बदलाव किया गया है। विभाग का कहना है कि मंजूरी मिलते ही रेलवे के हर जोन में हर हफ्ते 10 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा।
टिप्पणियाँ