अब तक 30 हजार लोगों की मौत
दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। रविवार सुबह तक 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। 30,873 लोग जान गंवा चुके हैं। इसी दौरान एक लाख 42 हजार 175 स्वस्थ भी हुए। अमेरिका में इससे 2221 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 23 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 782 लोगों की जान गई है और 53 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट में लोगों से अगले दो हफ्तों के लिए गैर-जरूरी यात्रा से परहेज करने के लिए कहा है।
टिप्पणियाँ