संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना से देश में अब तक 45 मौतें संवाददाता

देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण से अब तक 45 मौतें हो चुकी हैं। चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया। यहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। इसके अलावा केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। 

भीलवाड़ा: कर्फ्यू की तैयारियां, बैरिकेडिंग कर बंद की जा रही सड़कें और गलियां

राजस्थान में भीलवाड़ा कोरोना का एपिसेंटर बन गया है। यहां अब तक संक्रमण के 26 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दो संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। भीलवाड़ा में संक्रमण का पहला केस यहां के बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर में मिला था। बाकी यहां जितने भी संक्रमित मिले हैं वह डॉक्टर या हॉस्पिटल से जुड़े हुए हैं। हालांकि, अब यहां पर कम्यूनिट में संक्रमण फैलने की आशंका है। संक्रमण की इस चेन को रोकने के लिए प्रशासन ने तीन से 13 अप्रैल तक यहां महा कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। मंगलवार से भीलवाड़ा में महा कर्फ्यू की तैयारी शुरू हो गईं। यहां हर कॉलोनी की सभी सीमाएं सील की जा रही हैं। हर बस्ती के बाहर बेरिकैडिंग की जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने टेंट का सामान किराए पर लिया है। रेलवे स्टेशन चौराहे और बाजार के चारों तरफ रोड पर बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है।

कुशीनगर: झोपड़ी में आग लगने से भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत

गोरखपुर.  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया बुजुर्ग में झोपड़ी में लगी आग में दो बच्चे जिंदा जलकर मर गए। दो बच्चे आपस में भाई-बहन थे। घरवाले बच्चों को झोपड़ी में छोड़कर खेत में काम करने गए थे। पुलिस ने दमकल विभाग के साथ पर काबू पाया।

advertisement

चित्र

अलास्का में 59,000 लोगों को मेडिकल फैसिलिटी की जरूरत

अलास्का में 85 मामले सामने आए और यहां कोरोना से पहली मौत भी हुई। विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य की 7.37 लाख जनसंख्या का 40 से 70% हिस्सा कोरोनावायरस की चपेट में आ सकता है। प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर 20% आबादी यानी 59 हजार लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा की जरूरत होगी। अलास्का में 1500 बेड वाला जनरल हॉस्पिटल है। कुछ स्थानों पर नया मेडिकल सैटअप तैयार करने में दूसरी जगहों के मुकाबले वक्त ज्यादा लग सकता है।

अमेरिका में हालात और बिगड़ने का अंदेशा

‘‘सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं किया तो अमेरिका में 22 लाख लोगों की जान जा सकती है। अगर हम मौतों का आंकड़ा एक लाख तक रख पाए, तो भी यह हमारे लिए जीत जैसा ही होगा।’’ व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका में संक्रमित बीमारियों के बेहतरीन डॉक्टरों में शुमार डॉ. एंथनी फॉसी के मुताबिक, ‘‘इन हालात में कुछ भी संभव है। अगर हम चीजों को बेहतर तरीके से डील नहीं कर पाए तो स्थितियां बिगड़ भी सकती हैं। हालांकि हम लगातार कोशिशें कर रहे हैं।’’ डॉ. डेबोरा बर्क्स कहती हैं कि अभी तक हम यही मानकर चल रहे हैं कि हर चीज बेहतर कर रहे हैं, लेकिन कोई भी मॉडल (सोशल डिस्टेंसिंग) पूरी तरह से सही नहीं हो सकता।

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी तो 22 लाख लोगों की जान जाएगी: ट्रम्प

अमेरिका में कोरोनावायरस की स्थिति भयावह होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अगले दो हफ्ते में मौतों का आंकड़ा अपने चरम पर पहुंच जाएगा। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की तारीख भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ट्रम्प ने मंगलवार को कोरोना को लेकर सरकार की योजनाएं-रणनीति बता सकते हैं और कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि हालात बिगड़े तो अमेरिका में 22 लाख लोगों की जान जा सकती है। ट्रम्प के मुताबिक, ‘‘12 अप्रैल को ईस्टर है। ईसाइयों का यह बड़ा फेस्टिवल है। तब तक अमेरिका में मरने वालों की संख्या पीक पर पहुंच चुकी होगी। जब तक हम बीमारी से जीत नहीं जाते, तब तक इससे खराब स्थिति नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि इसमें जल्दी ही गिरावट आएगी।’’

पाकिस्तान: एक दिन में 7 की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सोमवार को सात लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही यहां मौतों की कुल संख्या 23 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 1,775 केस हो गए हैं। देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले पंजाब (651) और सिंध प्रांत (627) में हैं।

इटली: संक्रमण का आंकड़ा एक लाख के पार

इटली में संक्रमण का आंकड़ा एक लाख एक हजार 729 हो गया है। वहीं, यहां 11 हजार 591 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में हर दिन औसतन 600 से ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं। हालांकि, ईस्टर तक (12 अप्रैल) इटली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि, संक्रमण दर में गिरावट की उम्मीद है। सोमवार को 1,648 लोग संक्रमित थे, जबकि एक दिन पहले 3,815 केस सामने आए थे। मौतों के मामले में इटली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इटली में 21 फरवरी को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था।

अमेरिका: एक लाख 64 हजार से ज्यादा संक्रमित

सबसे ज्यादा संक्रमण के एक लाख 64 हजार 121 मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यह आंकड़ा चीन (81 हजार 518) से दोगुना है। अमेरिका में तीन हजार 163 लोगों की जान जा चुकी है। वॉशिंगटन में लोगों को घर में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने पर करीब 3.7 लाख जुर्माना (पांच हजार डॉलर),  90 दिन जेल या फिर दोनों ही हो सकती है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि किसी भी अन्य देश की तुलना में यहां अब तक 10 लाख लोगों में कोरोना की जांच की जा चुकी है। वहीं, अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा कि हर दिन हम एक लाख सैम्पल की जांच कर रहे हैं।

स्पेन में एक दिन में सबसे ज्यादा 849 लोगों ने जान गंवाई

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 199 देशों में करीब सात लाख 96 हजार 397 लोग संक्रमित हैं। अब तक 38 हजार 576 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, एक लाख 69 हजार 387 व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। यूरोप में इटली, स्पेन और फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। स्पेन में एक दिन में सबसे ज्यादा 913 और फ्रांस में 418 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही स्पेन में मौतों का आंकड़ा आठ हजार 189 और फ्रांस में तीन हजार 24 हो गया है। वहीं, इटली में तीन अप्रैल को खत्म होने वाला लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। देश में अब तक 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में 700 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया

सतेंद्र जैन ने बताया कि 700 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि जब देश में लॉकडाउन था, उस वक्त इस तरह की गतिविधि करना अपराध है। राजधानी में आपदा अधिनियम और संक्रामक रोग अधिनियम लागू है। इसके तहत 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते। इसके बाद भी इन्होंने यह किया। मैंने दिल्ली के एलजी को इनके खिलाफ कार्रवाई करने को लिखित में दिया है।

मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए 7 लोगों की कोरोना से मौत

नई दिल्ली.  राजधानी के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज यानी इस्लामिक धार्मिक आयोजन केंद्र में कोरोनावायरस संक्रमण का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। इसका कनेक्शन दिल्ली समेत 11 राज्यों से जुड़ रहा है। इनमें महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, तमिलनाडु , कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश और श्रीनगर शामिल है। 1 से 15 मार्च के दौरान हुए इस कार्यक्रम में देश और विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। लेकिन इसके बाद भी करीब 2000 लोग यहां रुके रहे। अब इन्हें बाहर निकाला जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि मरकज बिल्डिंग में मौजूद 24 लोग पॉजिटिव निकले हैं। सतेंद्र जैन ने बताया कि हम यह नहीं बता सकते हैं कि लॉकडाउन के दौरान मरकज बिल्डिंग में कितने लोग मौजूद थे, लेकिन यह तादाद 1500 से 1700 हो सकती है। 1033 लोगों को बाहर निकाला गया है। अब तक 334 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

निजामुद्दीन मरकज: 1548 लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, 441 में कोरोना के लक्षण मिले

नई दिल्ली.  दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में इस्लामिक धार्मिक आयोजन (मरकज) के बाद 1500 से ज्यादा लोग उसी जगह पर ठहरे हुए थे। पिछले तीन दिनों से इन्हें यहां से निकाला जा रहा है। मंगलवार शाम 5 बजे तक 1548 लोगों को डीटीसी बसों के जरिए अलग-अलग हॉस्पिटल्स ले जाया गया। इनकी जांच की जा रही है। रविवार के दिन 200 लोगों को यहां से हॉस्पिटल ले जाया गया था, इनमें से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाम 5 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआती जांच के बाद 1548 में से 441 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, हालांकि इनकी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।

कोरोना: विदेश से लौटे सूरत के 42 लोग 'गायब'

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच विदेश से लौटे कई लोग अब तक पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में सामने आया है। सूरत के 42 लोग इसी महीने विदेश से लौटकर भारत आए थे, लेकिन ये लोग पासपोर्ट में दर्ज पते पर नहीं मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस के खतरे को देते हुए केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार को 27 हजार लोगों की उनके नाम-पते सहित सूची सौंपी थी। इसका मकसद था कि इन लोगों का पता लगाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया जाए। 

गाजियाबादः मरकज से वापस लौटे मसूरी में 10 लोग रखे गए होम क्वारंटीन में

निजामुद्दीन मरकज से गाजियाबाद वापस लौटे 10 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि मसूरी क्षेत्र से कुल 15 लोग मरकज में गए थे। पांच लोग वहीं पर रह गए हैं, जबकि 10 लोग 26 मार्च को वापस आ गए थे। सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटीन में रखने के बाद सख्त निर्देश दिए गए हैं। उनके घर के बाहर नोटिस भी चिपका दिया गया है कि यहां पर कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है।  ऐसा लगता है एक समुदाय के लोगो ने सरकार द्वारा बनाये गए नियमो की अवहलेना करना और देश में आतंकवाद फैलाने की कसम खा रखी है। इन लोगो की इस हरकत से न केवल आम भारतीय जनमानस के दिलो में इनके प्रति नफरत बढ़ती ही जा रही है बलिक पुरे संसार में इनका विरोध प्रबल होता जा रहा है । 

कंट्रोल रूम में फोन कर मंगाया पान

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरत के सामान घर में ही मिल सकें इसके लिए कंट्रोल रूम बनवाए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक कर लोगों की सुविधा के लिए इन कंट्रोल रूम के जरिए काम में लगे हुए हैं, लेकिन कुछ लोग इस व्यवस्था का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार रात उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कंट्रोल रूम में फोन कर के चाचा-भतीजे ने पान की फरमाइश की। उनका यह मजाक उनपर ही भारी पड़ गया। कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को जानकारी दी, इसके बाद दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में नगर पालिका ने दोनों को पकड़ कर नाले की साफ-सफाई कराई। हालांकि, उसके बाद पुलिस ने माफीनामा लिखवाकर दोनों को छोड़ दिया। मालूम हो कि इससे पहले भी एक व्यक्ति ने पुलिस से समोसे मंगवा कर ऐसी हरकत की थी। उसे भी सजा के तौर पर नाले की सफाई करनी पड़ी थी। 

पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 1865 हुई

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1865 तक पहुंच गई है।

अमिताभ ने आर्थिक सहायता के कार्य में अब तक अपना कोई योगदान नहीं दिया

अमिताभ ने आर्थिक सहायता के कार्य में अब तक अपना कोई योगदान नहीं दिया। जिसके चलते लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि अमिताभ ने इन ट्रोलर्स को जवाब बी दिया। लेकिन जवाब देने के बाद अमिताभ और भी ज्यादा ट्रोल हो गए। दरअसल हाल ही में दान ना देने के चलते यूजर्स ने अमिताभ से सवाल किया था कि उन्होंने अब तक इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अमिताभ ने भी ट्विटर पर एक कविता साझा की। लेकिन इस कविता को शेयर कर अमिताभ और भी ज्यादा बुरे फंस गए। लोगों ने उन्हें और बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नोएडा के डीएम का पदभार संभालते ही कंपनी सील करने के दिए आदेश

विशेष सचिव नियोजन से नोएडा के जिलाधिकारी बने सुहास एलवाई पदभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए सीजफायर कंपनी को सील करवा दिया है। साथ ही कंपनी के ऑडिटर पर भी केस दर्ज करने का आदेश दिया है। यह वही कंपनी है जिसका डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अब तक कंपनी में काम करने वालों के संपर्क में आने से सिर्फ नोएडा में ही 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली: गरीबों की मदद के लिए आगे आई पुलिस

लॉकडाउन की वजह से गरीब और मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने की है। इसकी वजह से लोग राजधानी  दिल्ली से अपने गांवों जा रहे हैं। बड़ी संख्या में चल रहे इस पलायन को रोकने के लिए अब दिल्ली पुलिस आगे आई है। वह गरीबों और मजदूरों को खाना ही नहीं बल्कि दो किलो चावल भी दे रही है ताकि वह भूखे न रहें।

advertisement

चित्र

कोरोनावायरस से 6 महाद्वीपों के 199 देश प्रभावित

छह महाद्वीपों के 199 देशों में अब तक कोरोनावायरस के केस आए हैं। इनमें से 125 देशों में कोरोना से मौतें हुई हैं। इन देशों में अब तक 722,289 पॉजिटिव केस आए हैं। 33,984 मौतें हुई हैं। 151,901 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 75,911 चीन से हैं। दुनिया में कोरोना के 509,773 यानी 95% केस कम गंभीर कैटेगरी में हैं। जबकि 26,681 यानी 5% केस सीरियस हैं। एशिया महाद्वीप में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा केस आए हैं। यह अकेले अमेरिका से सिर्फ 10 हजार ज्यादा हैं। अमेरिका में अब तक 1.42 लाख केस आए हैं।

advertisement

चित्र

ईरान: एक लाख कैदी रिहा

ईरान ने रविवार तक देश में एक लाख कैदियों को अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया है। यहां एक दिन में 123 लोगों की मौत हुई है। अब तक 2901 लोग मारे गए हैं। 38 हजार 309 लोग संक्रमित हुए हैं।

ब्रिटेन: 1,228 लोगों की मौत

ब्रिटेन के डिप्टी चीफ मेडिकल अफसर जेनी हैरीज ने रविवार को चेतावनी दी कि देश में कोरोना दूसरे फेज में है। यहां 6 महीनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह पिछले सोमवार को तीन सप्ताह के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन की समीक्षा करेगी। हैरिस ने कहा- यह जल्द ही पता चल जाएगा कि ब्रिटेन में इस कदम से वायरस को कम करने को लेकर क्या प्रभाव पड़ा है। ब्रिटेन में अब तक कोरोना से 1,228 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या 19,522 हो गई है।

इटली में अब तक 61 डॉक्टरों की मौत

कोरोनावायरस 199 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है। सोमवार दोपहर तक 34 हजार 818 लोगों की मौत हो चुकी है। सात लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। एक लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हुई। न्यूयॉर्क में हालात चिंताजनक हैं। यहां पार्क में अस्पताल बनाया गया है। इजराइल के पीएम जल्द ही ही आईसोसेशन में जा सकते हैं। उनका सहयोगी संक्रमित पाया गया है। इटली में हालात भयावह हो गए हैं। 61 डॉक्टरों की भी मौत हो चुकी है। 

प्राधिकरण पर फूटा गुस्सा तो सीईओ ने सौंपा 51 लाख चेक

बैठक में मुख्यमंत्री ने तीनों प्राधिकरण के प्रमुखों को काफी खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद में हर तरह के साधन मौजूद हैं। जो देश के कई बड़े शहरों के पास नहीं हैं। इसके बावजूद हालात बिगड़ गए। आखिर ऐसे कैसे चलेगा। उन्होंने प्राधिकरण प्रमुखों को हालात सुधारने का निर्देश दिया है।साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर जल्द हालात में सुधार नही होता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक समाप्त होने के थोड़ी देर बाद ही नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने आनन-फानन में सीएम को मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए का चेक सौंप दिया।

बदइंतजामी के चलते योगी ने नोएडा के जिलाधिकारी को डांटा

नोएडा.  दिल्ली-एनसीआर में बसे यूपी का गौतमबुद्धनगर जनपद कोरोना जोन बन चुका हैं। यहां अब तक 33 केस की पुष्टि हो चुकी है। इस महामारी से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। उन्होंने यहां गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम बीएन सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव व तीनों प्राधिकरण के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। जिले में कोरोना से बचाव की बदइंतजामी पर सीएम योगी ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। सबसे अधिक फटकार डीएम बीएन सिंह और सीएमओ अनुराग भार्गव को पड़ी। सीएम इतने नाराज हुए उन्होंने डीएम से कहा- बकवास मत करिए।

25 हजार रुपए में मुंबई से यूपी पहुंचा रहे थे, एक गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस ने राज्य की सीमा पार कराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने 64 लोगों से प्रति व्यक्ति 20 से 25 हजार रुपए लेकर उन्हें मुंबई से यूपी पहुंचाने का वादा कर ट्रक में बैठाया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर सभी 64 लोगों को हिरासत में लेकर बीएमसी के शेल्टर होम भेज दिया। 

महाराष्ट्र में देश में सबसे ज्यादा संक्रमित, संख्या 215 तक पहुंची

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालत बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह तक में पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2, कोल्हापुर और नासिक से संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 215 तक पहुंच गई। अब तक संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार रात को कोल्हापुर के हॉस्पिटल में 60 साल के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल उसके जांच के नमूने भेजे गए हैं। उसे सांस लेने में परेशानी थी और डायबिटीज भी थी। रिपोर्ट के बाद ही उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी। 

कोरोना से मारे गए लोगों का दाह संस्कार ही करना होगा

मुंबई.  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। मुंबई में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से मारे गए सभी लोगों का दाह संस्कार करने का फैसला किया है। बृहंमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा- कोरोना से मरने वाले किसी भी धर्म के हों, उनके शव का दाह संस्कार ही किया जाएगा। शव को दफनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। अगर कोई शव को दफनाना चाहता है, तो उसे मुंबई की सीमा से बाहर जाना होगा।

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के कोहराम से अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी त्राहिमाम कर रहा है। इटली-स्पेन के बाद कोरोना वायरस का तीसरा सबसे बड़ा केंद्र बनते जा रहे अमेरिका में पिछले तीन दिन में मरने वालों की संख्या दोगुनी होकर 2400 के पार पहुंच गई है, जबकि अकेले शनिवार को ही पीड़ितों की संख्या 19 हजार से ज्यादा बढ़ गई। दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुरी तरह प्रभावित न्यूयार्क क्षेत्र में लॉकडाउन के प्रस्ताव को फिलहाल खारिज कर दिया है। वैश्विक स्तर पर भी जानलेवा महामारी से मौत का आंकड़ा 33 हजार और अकेले यूरोप में 22 हजार के पार पहुंच चुका है। 

रेलवे के 20 हजार कोचों को क्वारंटीन वार्ड में बदलने की तैयारी

रेलवे बोर्ड ने सोमवार को जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र में कहा है कि शुरुआत में 5,000 कोच को पृथक वार्ड में तब्दील करने की जरूरत होगी। इसके लिए उनसे तैयारियां करने को कहा है।  इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से तैयारी के मद्देनजर 25 मार्च को हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि कुछ कोचों को क्वारंटीन-आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सकता है। ये फैसला चिकित्सा विभाग की सलाह के बाद लिया गया था ताकि लोगों को क्वारंटीन सुविधा दी जा सके। इस मामले में सैन्य बल चिकित्सा सेवा से भी चर्चा हुई थी।  भारतीय रेलवे को करीब 20 हजार कोचों की जरूरत होगी जिसमें शुरुआत में 5 हजार कोचों को क्वारंटीन वार्ड में तब्दील किया जाएगा। सिर्फ नॉन एसी कोचों को ही क्वारंटीन वार्ड में बदला जाएगा।  

गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह का लखनऊ तबादला

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार शाम को कहा कि गौतम बौद्ध नगर के डीएम बृजेश सिंह ने आज 3 महीने की छुट्टी का अनुरोध किया था। जिसके बाद उनका लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश पारित किए गए हैं। मामले की जांच शुरू की जाएगी। 

एचएएल ने 26 करोड़, बाबा रामदेव ने दिए 25 करोड़

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित पीएम केयर्स फंड के गठन के बाद से ही इसमें दान दिए जाने का सिलसिला तेज है। आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड ने भी पीएम केयर्स फंड में कुल 26.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। एचएएल ने अपने सीएसआर फंड से 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन 6.25 करोड़ रुपये भी फंड में देने की बात कही है। इस तरह कंपनी कुल 26.25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में देगी।  

पाक के कराची शहर में हिंदुओं को प्रशासन ने किया राशन देने से मना

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार देश में फैली कोरोना महामारी के बीच हिंदुओं को राशन देने से मना कर रही है। यह घटना महामारी से बेहद प्रभावित सिंध प्रांत के कराची शहर की है। कोरोना के संकट को देखते हुए यहां मुसलमानों को राशन और जरूरी सामान दिया जा रहा है। वहीं हिंदुओं को मना कर दिया गया है। जिससे एक बार फिर पाकिस्तान का दोहरा रवैया सामने आया है। यहां हिंदुओं से कहा गया है कि यह राशन केवल मुस्लिमों के लिए है। जिसकी वजह से हिंदुओं में काफी गुस्सा है। सिंध सरकार ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन के मद्देनजर दिहाड़ी कामगारों और मजदूरों को स्थानीय एनजीओ और प्रशासन की तरफ से राशन दिया जाए। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन हिंदुओं से बोल रहा है कि वे राशन के हकदार नहीं हैं।  प्रशासन का कहना है कि राशन केवल मुस्लिमों के लिए आया है। केवल यही नहीं तीन हजार लोग राशन लेने के लिए इकट्ठा हुए लेकिन उनकी स्क्रिनिंग के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। जानकारी के अनुसार हिंदुओं को ल्यारी, सचल घोठ, कराची के अन्य हिस्सों के साथ पूरे सिंध में राशन देने से मना किया जा...

वाराणसी पहुंचे युवक को भाई ने नहीं आने दिया घर

लॉकडाउन के चलते दिल्ली से एक युवक वाराणसी अपने घर पहुंच गया। वहां से उसने अपने भाई को फोन कर बुलाया तो भाई ने उसको घर आने से मना कर दिया। उसने कहा कि पहले जांच कराकर आओ उसके बाद घर आना। इस पर परेशान युवक ने डायल 100 को फोन किया। मौके पर तुरंत पीआरबी पहुंच गई और युवक की समस्या सुन 108 नंबर पर डायल किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची।

फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और सोनीपत में प्रवासियों की भीड़

दिल्ली से सटे फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और सोनीपत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर मजदूर अपने बच्चों, परिवार के अन्य सदस्यों व कुछ सामान सिर पर लादकर ही निकले हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से रुकने की अपील की, लेकिन वे नहीं मान रहे। कुछ लोग दिल्ली से होकर गुरुग्राम के रास्ते यूपी जा रहे हैं, तो कुछ पलवल के रास्ते मथुरा की तरफ बढ़ रहे हैं। सोनीपत के राई में बड़ी औद्योगिक इकाइयां होने के कारण वहां से भी मजदूर पलायन कर रहे हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद में बसों की व्यवस्था भी की गई थी। 

पैदल घर जा रहे आठ प्रवासी मजदूरों को गाड़ी ने कुचला

पानीपत.  कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है। वे सरकार की अपील के बावजूद शहरों में रुक नहीं रहे हैं। हरियाणा के हाइवे पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। कई लोग पैदल ही दूसरे राज्यों की तरफ रवाना हो गए। इस दौरान रविवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। नूंह से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर आठ लोगों को एक गाड़ी ने कुचल दिया। इसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी मजदूर थे और दिल्ली से अपने गांव जाने के लिए पैदल निकले थे।

advertisement

चित्र

राजस्थान में भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 25 मामले मिले हैं। जयपुर में 10, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 2, अजमेर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। डूंगरपुर में 48 साल का व्यक्ति और उसका 14 साल का बेटा संक्रमित पाया गया है। दोनों 25 मार्च को बाइक से इंदौर से डूंगरपुर पहुंचे थे। इसके बाद 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाए गए। चूरू में 60 साल की एक महिला पॉजिटिव मिली है। वहीं जयपुर में 47 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। जो रामगंज में एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया था। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

राजस्थान में करीब 10 हजार वेंटिलेटर की जरूरत: गहलोत

देशभर में कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक मीटिंग ली। इसमें मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोरोना के व्यापक संक्रमण को रोकने के लिए आने वाले समय में राजस्थान में करीब 10 हजार वेंटिलेटर और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किट की जरूरत पड़ेगी।

ईरान से 284 भारतीय नागरिकों को लाया गया जोधपुर

कोरोना प्रभावित ईरान में फंसे 284 भारतीय नागरिकों को दिल्ली से लेकर दो विशेष विमान रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे। चार दिन पहले ईरान से 277 भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर लाया गया था। सभी लोगों की एयरपोर्ट पर सेना के डॉक्टरों ने जांच की। इन सभी को सैन्य क्षेत्र में सेना की तरफ से बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेज दिया गया है। इस तरह अब शहर में सेना के वेलनेस सेंटर में भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़कर 561 हो गई है। इससे पूर्व जैसलमेर में 484 भारतीय नागरिकों को रखा जा रहा है।

धौलपुर में बाहर से आए लोगों को कॉलोनी में घुसने से रोका

जयपुर.  कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के दिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। राजस्थान में मजदूरों का पलायन बड़ी समस्या बना हुआ है। मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है और वह हर-हाल में अपने गांव लौटना चाहते हैं। दूसरे राज्यों से भी मजदूर राजस्थान लौट रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन का मकसद पूरा होना मुश्किल लग रहा है। सरकार बाहर जाने वाले मजदूरों की जांच की खानापूर्ति कर रही है। वहीं, बाहर से आने वाले मजदूरों के हाथों में क्वारैंटाइन की मुहर लगाकर उन्हें घर के नजदीक तक पहुंचाया जा रहा है।

कोरोना से देश में अब तक 30 मौतें

देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को चार और मौतें हो गईं। मुंबई में 40 साल की महिला की जान चली गई। वह हाईपरटेंशन की मरीज भी थी। इसके अलावा राज्य के बुलढाणा में भी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत संक्रमण के चलते हुई थी। इन्हें पहले निमोनिया की शिकायत बताई गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को आई रिपोर्ट में पता चला कि वे कोरोना से संक्रमित थे।  

तुर्की: 7,402 मामले, 108 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की के हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका ने शनिवार रात ट्वीट किया- तुर्की में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि के कुल 7,402 मामले सामने आ चुके हैं। अभी शनिवार तक कुल 7,641 टेस्ट किए जा चुके हैं। 108 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।

फ्रांस: 15 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, फ्रांस में अब तक 2314 लोगों की मौत हुई है। 38 हजार 105 नागरिक संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओलीवियर वेरान ने शनिवार को कहा कि फ्रांस ने एक अरब से ज्यादा फेस मास्क का आदेश दिया है। हाल में हर हफ्ते देश में 40 करोड़ मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीन से भी मास्क मंगाया जाएगा।

स्पेन: अब तक करीब 6 हजार लोगों की मौत

स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। राजकुमारी मारिया टेरेसा की 26 मार्च को पेरिस में मौत हो गई। वह 86 साल की थीं। मारिया की मौत की जानकारी उनके भाई और ड्यूक ऑफ अरेंज्यूज सिक्सटो एनरिक डी बोरबोन ने फेसबुक पर दी। दुनियाभर में किसी भी शाही परिवार के सदस्य की यह पहली मौत है। राजकुमारी मारिया परिवार की कैडेट शाखा, बॉर्न-परमा के घर की सदस्य थीं।  यहां अब तक 5982 लोगों की मौत हुई है, जबकि 73,235 व्यक्ति संक्रमित हैं। यहां भी सरकार ने 11 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है। चीन ने शनिवार को स्पेन को 12 लाख मास्क दिए हैं।

पाकिस्तान: कोरोनावायरस के 1526 मामले

पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, देश में अब तक 1526 लोग संक्रमित हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां सबसे ज्यादा 558 केस सामने आए हैं। वहीं, सिंध में 481, खैबर-पख्तुनख्वा में 188, बलुचिस्तान में 138, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 2 मामलों की पुष्टि हुई है। देश में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में शनिवार को चीन से 8 मेडिकल टीम भी पहुंची।

इटली: 3 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा

यूरोप में कोरोनावायरस से मौतौं का आंकड़ा 20 हजार से ज्यादा हो गया है। वहं, इटली में सबसे ज्यादा दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 92,472 लोग संक्रमित हैं। सरकार ने यहां 9 मार्च से 3 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया था। देश के करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में कैद है। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ा सकते हैं।

अब तक 30 हजार लोगों की मौत

दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। रविवार सुबह तक 6 लाख 63 हजार 541 संक्रमितों की पुष्टि हुई। 30,873 लोग जान गंवा चुके हैं। इसी दौरान एक लाख 42 हजार 175 स्वस्थ भी हुए। अमेरिका में इससे 2221 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 23 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 782 लोगों की जान गई है और 53 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट में लोगों से अगले दो हफ्तों के लिए गैर-जरूरी यात्रा से परहेज करने के लिए कहा है।

'आप' विधायक के खिलाफ एफआईआर

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वकील प्रशांत पटेल शिकायत के बाद राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

कोरोना की जंग में लोगों की मदद के लिए उतरी सेना

आगरा में पैदल आने और यहां से जाने वालों का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन में इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन वाहनों की व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है, लेकिन इतनी भीड़ है कि रोडवेज बसें भी नाकाफी हैं। ऐसे में प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए सेना आगे आई है। उधर, प्रशासन ने स्कूल बसों को लगाया है। आगरा में शनिवार को फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाने के लिए रोडवेज की 375 बसें चलाईं गई थीं, लेकिन यात्री लेकर सिर्फ 75 बसें ही गईं। शहर के आईएसबीटी, ईदगाह और आगरा कोर्ट बस अड्डे पर रातभर लोगों की भीड़ रही। रविवार सुबह भी घर जाने वालों की संख्या कम नहीं हुई है। 

नोएडा में चार और संक्रमित मरीज मिले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, यूपी में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रविवार को भी पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। यानि की प्रदेश में अब तक 70 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है।

चीन में बंद हुए दो करोड़ से ज्यादा फोन

चीन की मोबाइल कंपनियों की मानें तो पिछले दो-तीन महीनों में दो करोड़ से ज्यादा यूजर्स के फोन डिएक्टिवेट हो गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह से टेलिफोन यूजर्स की संख्या घटी है। सवाल उठता है कि वे कौन लोग हैं और उनके फोन क्यों बंद हुए हैं? इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण जो प्रवासी मजदूर शहरों को छोड़कर गांव चले गए, उन्होंने अपने शहर वाले नंबर्स का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। वहीं चीन में अब कंपनियों में काम शुरू हो गया है। ऐसे में यदि इस तर्क के पीछे सच्चाई है तो ये फोन दोबारा चालू हो जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो दाल में कुछ काला होने की संभावना पैदा होना स्वाभाविक है।

विदेश से आए ऑडिटर केसंपर्क में आने से 13 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए

सीज फायर कंपनी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई नोएडा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद गौतमबुद्धनगर जिले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा की सीज फायर कंपनी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी के विदेश से आए ऑडिटर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से 13 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी होने के बाद भी कंपनी ने कर्मचारियों को होम क्वारंटीन नहीं किया और उन्हें आम दिनों की तरह ही काम कर बुलाना जारी रखा। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से डॉ. अनुराग भार्गव ने थाना एक्सप्रेसवे में महामारी अधिनियम 1897 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।  थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि कंपनी का ऑडिटर विदेश से आया था। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी। साथ ही कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लिए वो जरूरी इंतजाम भी नहीं किए गए जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक थे। 

जिम्स ने कोरोना संक्रमित मरीज पति-पत्नी को भगाया

एक मामला ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल का  सामने आया है। कोरोना संक्रमित पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती करने के बाद मोहन नगर गाजियाबाद पता होने पर अस्पताल से भगा दिया और कहा कि जाकर गाजियाबाद के सरकारी असप्ताल में भर्ती हो।इसके बाद दंपति ग्रेटरनोएडा के अस्पताल से अपनी कार से जिला एमएमजी अस्पताल में रात 11 बजे पहुंचे। इसके बाद दोनों को भर्ती किया गया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रविंद्र राणा ने बताया कि रात में फोन आया था कि दो मरीज अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि दोनों अपनी कार से जा रहे हैं। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने सीएमएस को फोन कर मामले की जानकारी दी कि दो मरीज ग्रेटर नोएडा से आ रहे हैं। 

पीएम मोदी ने की अक्षय कुमार की तारीफ

चित्र
कोरोना वायरस को बढ़ते कहर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया था। इस एलान के बाद सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी मजदूरों को रही है। देश की राजधानी दिल्ली से कई लोग पलायन कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दान देने की अपील की। अक्षय कुमार ने पीएम की इस अपील के बाद 25 करोड़ रुपये का दान दिया। इधर लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए ये कह रहे हैं कि अभी तक सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं की तरफ से किसी तरह की मदद का एलान नहीं किया गया है।

दारू पीकर हंगामा व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कांग्रेस नेता गिरफ्तार

काबिले तारीफ काम करने की लिस्ट में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सचिन चौधरी का नाम शामिल है, लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में शनिवार देर रात अमरोहा लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सचिन चौधरी और उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनपर शराब पीकर हंगामा करने का भी आरोप लगाया है।   हालांकि चिकित्सीय परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। इस पर पुलिस ने उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया और बाद में उन्हें थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि दिल्ली और हरियाणा से आ रही मजदूरों की भारी भीड़ हाइवे से होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जा रही है। सचिन चौधरी के मुताबिक शनिवार देर रात हाइवे पर जीरो प्वाइंट के पास भारी भीड़ जमा थी। वह शुभम अग्रवाल और प्रदीप सिंह के साथ रात करीब सवा बारह बजे हाइवे पर पहुंच गए और जीरो प्वाइंट के पास मजदूरों की मदद करने लगे। वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे देख कर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब भीड़ खत्म करने को कहा तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने आरोप लगा...

अमेरिका में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंचा

अमेरिका में भी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी है। एक तरफ जहां संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। अमेरिका में रविवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है। वहीं, 2190 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

advertisement

चित्र

अब ट्रंप बोले- क्वारंटीन की जरूरत नहीं

अमेरिका में भी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी है। एक तरफ जहां संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। अमेरिका में रविवार की सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है। वहीं, 2190 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इसके अलावा 1095 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। संक्रमितों के सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं। जहां इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक 672 लोगों की जान चली गई है। तेजी से फैलते कोविड-19 के संक्रमण रे बीच इस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फॉर्स ने न्यूयॉर्क में सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि क्वारंटीन की जरूरत नहीं है। 

ट्रैफिक पुलिस आयुक्त का आदेश- डीटीसी बस के यात्रियों को वापस घर भेजें

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(ट्रैफिक) ताज हसन ने वायरलेस मैसेज फ्लैश करवा कर आदेश जारी किया है कि डीटीसी की जो बस जहां है, उसे वहीं रोक दिया जाए और लोगों को उतारकर उनके घर भेजा जाए। कोई बस आनंद विहार बस अड्डे या कहीं नहीं जाएगी इसके बाद दिल्ली पुलिस बसों को रोकने में लग गई है।

यात्रियों को कौशांबी बस अड्डे से लाल कुआं भेजा जा रहा

कौशांबी बस अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ थी। देर रात दो बजे तक 800 बसों के माध्यम से सभी लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाया गया। अब यहां जो लोग आ रहे हैं उन्हें गाजियाबाद के लाल कुआं भेजा जा रहा है। लाल कुआं से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए लगातार बसें चलाई जा रही हैं। 

खाली कराया गया आनंद विहार बस अड्डा, बसें बंद, रास्ता सील

लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली से भारी संख्या में मजदूर अपने-अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। रविवार को आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से पलायन करने वालों को वापस भेजकर इलाके को खाली कराया गया। शनिवार रात तक आनंद विहार में करीब 15000 लोग जमा थे, जिनमें से अब केवल 300-400 लोग बचे हैं। वो भी वापस जा रहे हैं। वहीं कौशांबी बस अड्डा भी रविवार सुबह से खाली है। 

कोरोना वायरस: स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोविड-19 से मौत

स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा ऑफ बोरबन-परमा का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। वह इस वायरस के कारण जान गंवाने वाली शाही खानदान की पहली सदस्य हैं। फॉक्स न्यूज के अनुसार स्पेन के छठे किंग फेलिप 86 वर्षीय राजकुमारी के चचेरे भाई हैं। उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिक डी बोरबोन, ड्यूक ऑफ अरेंज्यूज ने फेसबुक पर घोषणा की कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। प्रिंस सिक्सटो ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज दोपहर को हमारी बहन मारिया टेरेसा डे बॉर्बन-परमा एंड बॉर्बन बुसेट जो कोरोना वायरस से संक्रमित थीं उनका पेरिस में 86 साल की उम्र में निधन हो गया है।' राजकुमारी टेरेसा की मौत ऐसे समय पर हुई है जब कुछ हफ्तों पहले स्पेन के छठे किंग फेलिप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

पांच लाख से ज्यादा लोगों का दिल्ली व् नोएडा से पलायन

चित्र
दिल्ली से पांच लाख से ज्यादा लोग दो दिन में यूपी में दाखिल हो चुके हैं। रोकने की तमाम कोशिशें काम न आने के बाद यूपी सरकार एक हजार बसें लगाकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचा रही है। शुक्रवार व शनिवार रात भर बसें लगाकर लोगों को पहुंचाने का इंतजाम करना पड़ा। उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देर रात तक हालात की मॉनिटरिंग करते रहे।  फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने नोएडा व दिल्ली में विभिन्न राज्यों में काम करने वाले यूपी व बिहार के लोगो से अपील कर कहा की वे जहा है वही रहे और सभी लोगो की जान खतरे में न डाले।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व दिल्ली की सर्कार उनके खाने पीने की व्यवस्था करने में लगी है और वे अपनी आजीविका वाले स्थान पर रहें। यात्रा उन्हें व परिवार सहित अन्य लोगों को खतरे में डाल सकती है। नोएडा के जिला अधिकारी ने भी सभी से अपील की है कि व्यवस्था बनाये रखे वर्ना पूरा देश संकट में आ जायेगा । जिलाप्रशासन ने काफी प्रयासों से सभी के लिए कुछ न कुछ व्यवस्था की है और राज्य इसका खर्च उठागा। पलायन से लॉकडाउन निरर्थक हो जाएगा। इस संकट की घड़ी में सब्र रखना ...

मनीष सिंह इंदौर के नए कलेक्टर, हरिनारायणाचारी मिश्र फिर बने डीआईजी

इंदाैर.  प्रदेश सरकार ने शनिवार काे 2009 बैच के आईएएस प्रमोटी मनीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया। वहीं, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र को फिर से इंदौर शहर की कमान सौंपी गई है। वहीं, वर्तमान कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। सिंह इसके पहले इंदौर निगमायुक्त भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में इंदौर सबसे पहले स्वच्छता में नंबर वन बना था।

सुरक्षा कवच से लैस दस्ता संक्रमित को पहुंचाएगा अस्पताल

ग्वालियर.   कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी अब पुलिस ने ले ली है। पुलिस की 14 सदस्यीय डिजास्टर टीम, मरीज को पकड़कर अस्पताल पहुंचाने और भर्ती कराने के लिए तैयार है। इसके लिए बाकायदा पूरी टीम को सुरक्षा कवच से लैस किया गया है। यानि प्रोटेक्शन सूट, जिसे पहनने के बाद किसी भी तरह का वायरस इस टीम पर अटैक नहीं कर सकता। गुरुवार से यह टीम पुलिस लाइन में तैनात कर दी गई है। इस पूरी टीम के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था अलग की गई है, यानि अब इस टीम में शामिल कोई भी सदस्य न अपने घर जा सकेगा और न ही अपने किसी परिजन से ही मिल सकेगा।

जबलपुर: अब तक 8 पॉजिटिव, संक्रमित व्यापारी 450 लोगों के संपर्क में आया

जबलपुर में 2 और लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सतर्कता से कदम उठा रहा है। यह दोनों मरीज संक्रमित सराफा व्यापारी के यहां काम करते हैं और 4 दिन से आइसोलेशन में थे। जबलपुर में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गई। सराफा व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार, व्यापारी दुबई से लौटने के बाद करीब 450 लोगों के संपर्क में आया। 

ग्वालियर में बीएसएफ के लेफ्टिनेंट कर्नल को कोरोना संक्रमण

डबरा के पास स्थित टेकनपुर में बीएसएफ की ट्रेनिंग एकेडमी में एक लेफ्टिनेंट कर्नल कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि हाल ही में इनकी पत्नी और बेटा जर्मन से आए हैं। दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। 2 दिन बाद रिपोर्ट आ जाएगी। फिलहाल, तीनों को एकेडमी के अंदर ही क्वारैंटाइन किया गया है। ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 34 पॉजिटिव केस हो गए। इनमें 2 की मौत हो गई। जबलपुर 8, इंदौर 19, भोपाल 3, शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए।

अब तक 984 मामले

कोरोनावायरस संक्रमण हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। देशभर में अभी तक 984 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को 98 नए मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25 पॉजिटिव मिले। इसके बाद कर्नाटक-उत्तर प्रदेश में 12-12, केरल में 6, तेलंगाना में 6, गुजरात-जम्मू कश्मीर में 8-8, मध्य प्रदेश में 5, राजस्थान-तमिलनाडु में 4-4, अंडमान निकोबार में 3, प.बंगाल में 2 और छत्तीसगढ़-उत्तराखंड में 1-1 संक्रमित मिले। यह आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। वहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में संक्रमण के अब तक 918 मामले सामने आए हैं, इनमें से 819 एक्टिव केस हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बेघरों और दूसरे राज्यों के मजदूरों के लिए रहने की अस्थायी व्यवस्था और खाने, कपड़े और दवा का इंतजाम करें।

कानपुर: कालाबाजारी करने वालों तक ग्राहक बनकर पहुंच रही पुलिस , 18 पर एफआईआर

लॉकडाउन का फायदा उठाने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राशन और सब्जियों के निर्धारित मूल्य से अधिक कई गुना दामों पर बेचने वाले दुकानदारों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे 18 मुनाफाखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर राशन खरीदने जा रही है। ज्यादा कीमत पर खाद्य सामग्री बेचने वालों को दबोचा जा रहा है।

घर वापसी के लिए बसों का इंतजाम होने की खबर सुन लोग उमड़े

कोरोनावायरस का असर रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है, लेकिन देश की राजधानी में रह रहे लोगों के सामने अब रोजी से ज्यादा रोटी का संकट है। इस वजह से शनिवार दोपहर को गाजियाबाद में यूपी गेट बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश लौटने वालों की भीड़ लग गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आई और उसने बसों का इंतजाम कर लोगों को रवाना करवाया। यह खबर मिलते ही शनिवार शाम तक दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर घर वापसी के इंतजाम होने की उम्मीद में हजारों की भीड़ जुट गई। बस टर्मिनल के बाहर लोग बसों के इंतजार में खड़े दिखे। पुलिस-प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी नजर आए।

मुजीब मोहम्मद ने पोस्ट किया था- ‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।

कोरोना आतंकवाद में भी आगे आये  बेंगलुरु.  आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कोरोना महामारी को लेकर फेसबुक पर शरारती पोस्ट करने पर एक इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया। इंजीनियर मुजीब मोहम्मद ने पोस्ट किया था- ‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।’’ इसके बाद मुजीब की पहचान इन्फोसिस कर्मचारी के रूप में हुई और कंपनी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। सोशल मीडिया पोस्ट में संक्रमण फैलाने की बात लिखने पर इंजीनियर की गिरफ्तारी भी हुई है। इन्फोसिस ने ट्वीट किया- हमने एक कर्मचारी के पोस्ट की जांच कर ली है। हमें लगता है कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है। कर्मचारी का पोस्ट कंपनी के नियमों और सामाजिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है। ऐसी गतिविधियों को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उसे नौकरी से हटा दिया गया है।

बेलारूस : एकमात्र देश जिसे नहीं है कोविड-19 का डर

कुछ दिनों से यूरोप कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है. कई देशों में सरकारें लोगों से घरों में बंद रहने के लिए कह रही हैं और वायरस को फैलने से रोकने के लिए पाबंदियां लगा रही हैं. लेकिन यूरोप में एक देश ऐसा भी है जहां अधिकारी इस वायरस के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए आम जनजीवन पर पाबंदियां नहीं लगा रहे. कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेलारूस अपने निकट पड़ोसी यूरोपीय देश, यूक्रेन और रूस की तरह कड़े कदम नहीं उठा रहा. यूक्रेन जल्द ही कोरोना को रोकने के लिए आपातकाल का ऐलान कर सकता है. रूस ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई है और देश से आने जाने वाली सभी उड़ानों को भी रद्द किया है. लेकिन बेलारूस में कामकाज आम दिनों की तरह ही चल रहा है.

कोरोना वायरस: प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तान में सामूहिक नमाज़

पाकिस्तान में भी सरकारी प्रतिबंध को अनदेखा करके बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार की नमाज़ पढ़ने घरों से निकले. कोरोनावायरस को लेकर इससे पहले वहां बड़ी पाबंदी नहीं लगाई गई थी लेकिन 1200 से भी ज़्यादा संक्रमण के मामलों और नौ मौतों के बाद इमरान ख़ान सरकार ने मौलवियों से राय मशवरा कर मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी लगाई लेकिन इसका ज़्यादा असर नहीं हुआ.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टाटा देगा 500 करोड़ रुपये

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में 500 करोड़ रुपये की मदद करेंगे. उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और दुनिया में इस समय वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और कोविड-19 से लड़ने के लिए तुरंत आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है. इसके बाद बयान में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट सभी समुदायों को सशक्त और सुरक्षित करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराता है और 500 करोड़ रुपये का वादा करता है. यह 500 करोड़ रुपये फ़्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चिकित्सा, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स आदि में इस्तेमाल किए जाएंगे.

पाकिस्तान: डॉक्टरों के पास मास्क और ग्लव्स तक नही

इस्लामाबाद/कराची.  पाकिस्तान में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1408 हो गया। 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जनता का दबाव ऐसा कि इमरान सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन तक नहीं कर पा रही। सेना सड़कों पर उतारी, लेकिन यह कदम भी कारगर साबित नहीं हुआ। दो डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के पास मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइजर जैसी बुनियादी चीजें तक नहीं हैं। एक डॉक्टर ने बताया कि वो सिर और हाथों पर पॉलिथिन पहनकर मरीजों का इलाज कर रहा है। उसने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। 

advertisement

चित्र

एयरलाइंस को बचाने के लिए 200 बिलियन डॉलर की जरूरत

आईएटीए ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि दुनिया की एयरलाइनों को बचाने के लिए 200 बिलियन डॉलर तक की जरूरत है। उन्होंने कहा कुछ सरकारों ने इस ओर कदम उठाए हैं। लेकिन इसके बावजूद हालात चिंताजनक बने हुए हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आईएटीए ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी उपायों का पूरी तरह से समर्थन किया। गौरतलब है कि दुनिया भर में लगभग 400,000 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, जिसमें अब तक 17,000 के करीब लोग मारे गए हैं।

एविएशन इंडस्ट्री को 19 लाख करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान

कोरोनावायरस की वजह से एयरलाइन इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्लोबल एविएशन एसोसिएशन के मुताबिक एयरलाइंस इंडस्ट्री मौजूदा वक्त में इस हालात में पहुंच गई हैं, जहां उन्हें बिना सरकाी मदद के गुजारा करना संभव नहीं होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के ज्यादा देशों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रोक दी हैं। ऐसे में एविएशन इंडस्ट्री को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। इसलिए एविएशन इंडस्ट्री की तरफ से तत्काल प्रभाव से आर्थिक मदद की मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल एविएशन इंडस्ट्री को रेवेन्यू में 250 बिलियन डॉलर (19,06,875 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अमेरिका ने घोषित किया सबसे बड़ा 151 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज

कोरोनावायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है। पैकेज को लेकर ह्वाइट हाउस और सीनेट के बीच सहमति बन गई है। इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में मंगलवार को 11.4 फीसदी की उछाल देखी गई। यह 1929 की महामंदी के बाद से एक दिन में डाउ जोंस की सबसे बड़ी उछाल है। अमेरिका में बुधवार रात (भारतीय समयानुसार) को डील सीनेट में पेश होगी। वहां से पास हो जाने के बाद इससे जुड़ा पूरा ब्यौरा सामने आएगा। इस पैकेज को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज बताया जा रहा है। सदन से पास होते ही यह दुनिया में किसी भी देश द्वारा किसी भी स्थिति में जारी किया गया सबसे बड़ा राहत पैकेज हो जाएगा।

स्पेन में 6,500 हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव

स्पेन में 6,500 हेल्थ वर्कर संक्रमित हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों 49,515 का 13% हैं। यहां तीन हेल्थ वर्कर की मौत भी हो चुकी है। इटली में 74,386 संक्रमितों में करीब 10% यानी 7000 हेल्थ वर्कर शामिल हैं। इनमें से 19 की मौत हो चुकी है। यहां हेल्थ वर्कर सरकार से लगाकर सुरक्षा उपकरणों की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों ने एक खुले खत में लिखा, ‘‘हमें अकेला मत छोड़ें, हमारी मदद कर अपनी मदद करें।’’ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक ने हेल्थ वर्कर में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने की चेतावनी दी है।

इटली और स्पेन में सुरक्षा उपकरणों, सूट और मास्क तक की किल्लत है

इटली और स्पेन के हेल्थ केयर सिस्टम की दुनियाभर में तारीफ होती रही है कोरोनावायरस से स्पेन और इटली में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद प्रभावित हुई हैं। दुनियाभर में अपने हेल्थ केयर सिस्टम की वजह से मशहूर इन देशों में सुरक्षा उपकरणों, सूट और मास्क तक की किल्लत है। संक्रमण की चपेट में कई डॉक्टर और नर्स भी आ चुकी हैं। मैड्रिड के ला पाज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में काम करने नर्स पैट्रीशिया ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘जब मुझे खांसी शुरू हुई, तब तक मैं हफ्तों से मरीजों की सूखी और भयावह खांसी सुनने की आदी हो चुकी थी। अस्पताल संक्रमित मरीजों से भरा हुआ है। खांसी सुनते-सुनते हम तंग आ गए हैं। मुझे ठीक होने का बेसब्री से इंतजार है, ताकि साथियों पर पड़ने वाले ओवरलोड को कुछ कम कर सकूं।’’ पैट्रीशिया पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कोरोनावायरस से दुनियाभर के डॉक्टर लड़ रहे हैं। लेकिन इटली और स्पेन में वे ये जंग हारते नजर आ रहे हैं, क्योंकि इन दोनों देशों में सुरक्षा उपकरणों की हफ्तों से कमी है। स्पेन में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और डॉक्टरों की संख्या घट रही है। कई डॉक्टर और न...

सिंगापुर : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 6 महीने की जेल

सिंगापुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जो भी व्यक्ति एक-दूसरे के बीच एक मीटर की दूरी नहीं रखेंगे, उन्हें करीब 5 लाख10,000 सिंगापुर डॉलर (20 हजार रु.) जुर्माना और छह महीने की जेल हो सकती है। यहां संक्रमण के 683 मामलों की पुष्टि हुई है।

अमेरिका: 25 नौसैनिक संक्रमित

अमेरिकी जंगी जहाज थियोडोर रूजवेल्ट पर शुक्रवार को 25 नौसैनिक संक्रमित पाए गए। दो दिन पहले भी इस पोत पर तीन पॉजिटिव मामले सामने आए थे। पोत पर संक्रमण के बावजूद चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन्स माइक गिल्ड ने कहा- हमारा रुख आक्रामक रहेगा। हम किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं। 

चीन ने स्पेन को 9 हजार घटिया टेस्ट किट भेजीं

दुनिया भर में नकली माल बेचने वाले चीन से यही उम्मीद थी  चीनी कंपनी ‘शेनझेन बायोईजी बायोटेक्नोलॉजी’ ने सरकार की इजाजत से स्पेन को 9 हजार टेस्ट किट बेचीं। इनकी क्वॅलिटी और रिजल्ट्स से स्पेनिश हेल्थ डिपार्टमेंट बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। उसने कंपनी की शिकायत चीन सरकार से की। अब शी जिनपिंग सरकार ने टेस्ट किट वापस लेने और कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ, कंपनी ने सफाई में कहा- रिजल्ट्स पर असर इसलिए पड़ा होगा क्योंकि स्पेन के मेडिकल स्टाफ ने सैम्पल कलेक्शन सही तरीके से नहीं किया होगा।

न्यूयॉर्क : 512 पुलिसकर्मी संक्रमित

न्यूयॉर्क पुलिस के एक सीनियर अफसर ने सीएनएन को बताया कि 512 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ये संख्या 161 ही बताई गई है। 

इटली : 51 डॉक्टरों की भी मौत

इटली के डॉक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार शाम बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 51 डॉक्टरों की भी मौत हुई है। सीएनएन के मुताबिक, गुरुवार से शुक्रवार के बीच यहां 969 लोगों की मौत हुई। कुल मौतों का आंकड़ा 9,134 हो चुका है। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को 4,401 नए मामले सामने आए।

कोरोना से मरने वालों में 70% से ज्यादा पुरुष

चीन के वुहान से निकला कोरोनावायरस पूरी दुनिया को चपेट में ले चुका है। इस बीच, चाइनीज सेंटर्स ऑफ डिजीज कंट्रोल की एक रिपोर्ट सामने आई। इसके मुताबिक, कोरोना का खतरा महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर काफी ज्यादा है। संक्रमण का शिकार सबसे ज्यादा पुरुष हुए हैं। मरने वालों की संख्या भी इनकी महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा है। वैज्ञानिकों ने इटली, चीन, फ्रांस, जर्मनी, ईरान और साउथ कोरिया के जिन 88 हजार संक्रमितों पर अध्ययन किया उनमें से 2.8 फीसदी पुरुषों की और 1.7 फीसदी महिलाओं की मौत हुई है। जबकि 0.2 फीसदी बच्चों ने इससे दम तोड़ा। इटली के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों में से 60 फीसदी संख्या पुरुषों की है। संक्रमण से मरने वालों में 70 फीसदी से ज्यादा संख्या पुरुषों की थी। साउथ कोरिया में भी कुछ यही हालात हैं। यहां भी संक्रमण से मरने वाले 54 फीसदी पुरुष ही थे। चीन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 68 फीसदी पुरुष हैं। यहां पुरुषों में संक्रमण फैलने का अनुपात 3 और 2 है। ईरान में संक्रमित मरीजों में 64 फीसदी पुरुष हैं।

पूरी दुनिया को मुसीबत में डालने वाले चीन से मेडिकल टीम पाकिस्तान पहुंची

चीन से मेडिकल टीम शनिवार को इस्लामाबाद पहुंची। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उन्हें एयरपोर्ट लेने पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- अब तक चीन सरकार ने 12,000 टेस्ट किट, तीन लाख मास्क और 10 हजार यूनिट्स पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) दिए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि चीन की सरकार ने कोरोनोवायरस मरीजों के लिए अस्पताल बनाने के लिए करीब 30 करोड़ रुपए (40 लाख डॉलर) दिए हैं।

पाकिस्तान में 1373 लोग संक्रमित

पाकिस्तान के कोर्ट ने 1200 से ज्यादा कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। जरूरत से ज्यादा कैदियों वाले जेलों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला किया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 408 उन कैदियों को भी रिहा करने के लिए कहा है जो कम गंभीर मामले में सजा काट रहे हैं या फिर जिनका ट्रायल चल रहा है। सिंध हाईकोर्ट ने भी राज्य के विभिन्न जेलों में बंद 829 ऑन-ट्रायल कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की है कि कोई खतरनाक अपराधी इस प्रक्रिया में रिहा न हो। पाकिस्तान में 1373 लोग संक्रमित हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।

तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई

तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप तैयप एर्दोआन ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही सरकार यात्राओं पर भी पाबंदी लगाएगी। देश में 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। यहां 5,698 लोग संक्रमित हैं, जबकि 92 लोगों ने जान गंवाई है।

चीन के वुहान में लॉकडाउन के बाद यात्रा प्रतिबंधों में ढील

चीन में कोरोनावयारस का एपिसेंटर रहे वुहान शहर में यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी गई है। जनवरी से ही शहर के 1.1 करोड़ लोग अपने घरों में नजरबंद थे। दो महीने से ज्यादा समय के आइसोलेशन के बाद शनिवार को शहर को आंशिक रूप से खोला गया। हालांकि, लोग शहर में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन यहां से बाहर नहीं जा सकते। हुबेई प्रांत में कई फैक्ट्रियां में फिर से काम शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वुहान में संक्रमण से ठीक हुए लोंगों के फिर से वायरस की चपेट में आने की खबर है। शहर के कई आइसोलेशन सेंटर के आंकड़ों के आधार पर अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद लगभग 5%-10% मरीजों में फिर से कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां शुक्रवार को संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

फ्रांस में एक दिन में 300 से ज्यादा मौतें

फ्रांस में एक दिन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यहां की सरकार ने देश में लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ा दिया है। अब यहां 15 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा। फ्रांस यूरोप का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां 32,964 लोग संक्रमित हैं और 1,995 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख से ज्यादा

अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमण का आंकड़ा एक लाख चार हजार है। यह संख्या इटली और चीन से भी ज्यादा हो गई है। यहां 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 18,691 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2.2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिया है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज है। इसका इस्तेमाल कोरोनावायरस के कारण जूझ रहे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए किया जाएगा। यह बिल दो दिन पहले अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में पारित हो गया था। अमेरिका इस वक्त की सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या से भी जूझ रहा है। देश में करीब 33 लाख लोगों ने खुद के बेरोजगार होने का रजिस्ट्रेशन करवाया है।

इटली में 24 घंटे में 919 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूरोप में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। इटली में संक्रमितों की संख्या चीन से ज्यादा हो गया है। यहां 86,498 लोग संक्रमित हैं। देश मे संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को सबसे ज्यादा रही। यहां 24 घंटे में 919 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 9134 हो गया है।

Chinese कोरोना Virus: दुनियाभर में संक्रमण का आंकड़ा 6 लाख के पार

दुनियाभर के 195 देश कोरोना की चपेट में हैं। इससे अब तक 27,610 लोग जान गंवा चुके हैं। एक लाख 34 हजार 074 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दुनियाभर में संक्रमण के छह लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं। पश्चिम एशिया में ईरान सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि यहां एक दिन में 139 नई मौतें दर्ज की गई हैं। यहां अब तक 1,217 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि संक्रमण के 35 हजार से ज्यादा मामले हैं। ईरान ने शुक्रवार से देशभर में एक हफ्ते के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की योजना को लागू करना शुरू कर दिया है।

लॉकडाउन: देशभर में बिजली की मांग में भी कमी आई

लॉकडाउन के चलते बिजली की मांग में भी भारी कमी आई है और पावर सेक्टर को झटका लगा है। इससे प्रतिदिन बिजली खपत में भारी गिरावट आई है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। फेडरेशन का कहना है कि लॉकडाउन के पहले देश में बिजली की मांग 1,54,045 मेगावाट थी, जो घटकर 1,21,937 मेगावाट रह गई है। देशभर में प्रतिदिन बिजली खपत 35,650 लाख यूनिट से घटकर 29,750 लाख यूनिट पर आ गई है। खपत घटने से अकेले उप्र में 30 करोड़ रुपए प्रतिदिन से अधिक का नुकसान हो रहा है, जो 21 दिन में 650 करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा।

अब तक 906 मामले: आज 22 संक्रमित मिले

कोरोनावायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। रेलवे ट्रेन के डिब्बे को ही आइसोलेशन कोच के रूप में बदलने की तैयारी में है। दिल्ली डिपो में एक डिब्बे को प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें 6 बर्थ वाले हिस्से में से एक तरफ की मिडिल बर्थ और सामने वाली तीनों बर्थ निकाल दी गई हैं। इस हिस्से में एक मरीज को रखा जाएगा। इससे हर मरीज के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी। सीढ़ियां भी हटा दी गई हैं और बाथरूम वाले हिस्से में भी बदलाव किया गया है। विभाग का कहना है कि मंजूरी मिलते ही रेलवे के हर जोन में हर हफ्ते 10 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा। 

लॉकडाउन का चौथा दिन: बाजारों में उमड़ी भीड़

लॉकडाउन के चौथे दिन कानपुर सहित आसपास के 13 जिलों उन्नाव, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, महोबा, बांदा, हमीरपुर, उरई में सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ रही। राशन की दुकानों, सब्जी मंडी और पूजन सामग्री की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। कुछ इलाकों में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती नजर आई।

पैदल जा रहे मजदूरों के साथ हादसा, 12 की मौत

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। जिसका सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है। उनके सामने न केवल खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया बल्कि उन्हें कमाई का भी कोई जरिया नहीं दिख रहा है। इसी वजह से वह अपने-अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से लोग पैदल ही गांवोें की तरफ जा रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र और कर्नाटक में पलायन करने वाले कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। तीन हादसों में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है। 

संक्रमित मामलों की संख्या 873

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या देशभर में बढ़कर 873 हो गई है। यह आंकड़े शनिवार सुबह 9.30 बजे तक के हैं। इनमें से 79 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 149 नए मामले सामने आए हैं।

गुजरात में छह नए मामले, संक्रमितों की संख्या 53 हुई

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 53 पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव जयंती रवि ने यह जानकारी दी।

राजस्थान में दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या 52

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हो गई है। दो नए मामलों में एक अजमेर में 23 साल का युवक और दूसरा भीलवाड़ा में 21 साल की युवती शामिल है। युवक ने पंजाब की यात्रा की थी। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ा देवी ने अपने फंड से दिए एक करोड़ रुपये

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने सरकारी फंड से एक करोड़ की राशि दी है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राबड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि कोरोना के उपचार एवं रोकथाम हेतु राघोपुर और महुआ क्षेत्रों में प्रयोग होने वाले उपकरणों या दवाओं की ख़रीद के लिए अनुशंसित करती हूं। इसमें 50 लाख राघोपुरऔर 50 लाख महुआ क्षेत्र के लिए दिए गए हैं।

दक्षिण कोरिया से 25,000 जांच किट मंगाएगी हुंडई कंपनी

हुंडई मोटर इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से आधुनिक जांच किट मंगाने की घोषणा की है। हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने शनिवार को कहा कि वह इस महामारी पर काबू पाने की पहल के तहत यह कदम उठा रही है। एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा कि हमारी वैश्विक पहल-मानवता की प्रगति के तहत हुंडई भारत सरकार की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जांच किट की आपूर्ति के जरिए 25,000 लोगों की जांच में योगदान कर सकेंगे।

25 करोड़ रुपये की दवाएं, सैनेटाइजर उपलब्ध कराएगी सनफार्मा

सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लि. ने भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 25 करोड़ रुपये की दवाइयां और सैनेटाइजर देने की घोषणा की है। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि वह इस लड़ाई में अपनी ओर से हाइड्रोक्लोरोक्विटन (एचसीक्यूएस) एजिथ्रोमाइसिन और अन्य संबंधित दवाइयां तथा सैनेटाइजर उपलब्ध कराएगी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा कोरोना वायरस पर गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने अधिक जोखिम वाली आबादी को संक्रमण से बचाव के लिए एचसीक्यूएस का ‘रोगनिरोधक’ के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। कंपनी ने कहा कि ये सैनेटाइजर स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

तमिलनाडु में कोरोना के दो नए मामले

तमिलनाडु में दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इनमें से एक 42 साल का व्यक्ति कुंभकोणम है जो कुछ दिन पहले वेस्ट इंडीज से लौटा था और दूसरा 49 साल के कटपडी है जो ब्रिटेन से वेल्लोर लौटा था। दोनों में मध्य पूर्व देशों की यात्रा की थी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत अभी स्थिर है।

उत्तराखंड में कैदियों को किया जाएगा पैरोल पर रिहा

उत्तराखंड के चमोली के पुरसाड़ी जिला जेल के 15 कैदियों को 6 महीने की पैरोल पर रिहा किया जाएगा। जिन कैदियों को सात साल से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें कोरोना वायरस  को प्रकोप के मद्देनजर पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। वर्तमान में जेल में 89 कैदी हैं।

देश में 24 घंटों में सामने आए 149 मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 873 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 149 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 79 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकी 19 की मौत हो चुकी है। वहीं देश में सबसे पहले कोरोना वायरस के मामले पाए जाने वाले राज्य केरल में शनिवार को इस वायरस से पहली मौत हुई है।

केजरीवाल की अपील- अपने घरों में रहें, गांव न जाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलायन कर रहे लोगों से अपील की है की यूपी और दिल्ली दोनों सरकारों ने बसों का इंतजाम तो कर दिया है, लेकिन मेरी अभी भी सभी से अपील है कि वे जहां है, वहीं रहें। हमने दिल्ली में रहने, खाने-पीने सबका इंतजाम किया है। कृपया अपने घर पर ही रहें। अपने गांव ना जाएं, नहीं तो लॉकडाउन का मकसद ही खत्म हो जाएगा।

संक्रमित मानकर ग्रामीणों ने की पिटाई

लॉकडाउन के कारण दिल्ली और आसपास के शहरों में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में वापस अपने-अपने गांव लौट रहे हैं। ऐसे में तमाम तरह की अफवाहें और शक भी गांवों में फैल रहा है। शनिवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अपने घर लौटे एक युवक को ग्रामीणों ने कोरोना मरीज के शक में पीट डाला। घटना रजपुरा थानाक्षेत्र के सिंघोली कल्लू की है। युवक दिल्ली में रहकर काम करता था। लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह संभल लौटा। आज सुबह ग्रमीणों को शक हुआ कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसके बाद लोगों ने उसे घर से निकालकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।  बेटे को पिटते देख उसे बचाने आए पिता को भी ग्रामीणों ने बुरी तरह पीट डाला। ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पिता-पुत्र की पिटाई की।

किराएदारों से इस महीने मांगा किराया तो होगी एक साल की जेल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हो रहे पलायन को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सभी मकान मालिकों के लिए आदेश जारी किया है कि कोई भी मकान मालिक अगले एक महीने तक किसी किराएदार से किराया नहीं मांगेगा। अगर किसी मकान मालिक ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसे एक साल की जेल हो सकती है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में 21 दिन के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद से ही महानगरों से दिहाड़ी मजदूर, कंपनियों व फैक्टरियों में काम करने वाले लोग अपने मूल निवास के लिए पलायन कर रहे हैं। लोगों का यह पलायन इसलिए हो रहा है कि लॉकडाउन के चलते इनका काम बंद हो गया है और ये लोग किराया देने में असमर्थ हैं। ऐसे में कई लोगों के मकान मालिक उन्हें घर से निकाल रहे हैं, जिसके चलते इन लोगों को पलायन करना पड़ रहा है। 

Abbot लैब ने पेश की नई किट, सिर्फ 5 मिनट में पता चलेगा कोरोना है या नहीं

चित्र
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया पेरशान है लेकिन इसी बीच एक खुशखबरी आई है। खुशखबरी यह है कि अब सिर्फ 5 मिनट में पता चल जाएगा कि किसी को कोरोन वायरस का संक्रमण है या नहीं। फिलहाल कोरोना का टेस्ट रिपोर्ट आने में 24 घंटे का वक्त लगता है। Abbot नाम की अमेरिकी लैब ने एक पोर्टेबल टेस्ट किट तैयार किया है जिसकी मदद से सिर्फ पांच मिनट में कोरोना वायरस के टेस्ट का पता लगाया जा सकता है। इसकी जानकारी Abbot लैब ने खुद ट्वीट करके दी है। बता दें कि इस टेस्ट किट को अमेरिकी फुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की मंजूरी भी मिल गई है। अगले सप्ताह से यह टेस्ट किट अस्पतालों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

advertisement

चित्र

आइसोलेशन वॉर्ड में बदलने को तैयार ट्रेन की बोगियां

नोएडा दर्पण में छपी खबर का असर  देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो रहा है। इसके लिए सरकार तमाम तरीके अपना रही है। कोरोने से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए ट्रेनों की बोगियों को तैयार किया जा रहा है। मरीजों के लिए कैबिन तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए ट्रेन की बोगियों में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। जरूरी सामान रखे जा रहे हैं। ट्रेनों को सेनेटाइज करने के बाद उसके एक-एक कोच को एक वार्ड के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि हम आतंरिक इलाकों या जिस भी क्षेत्र को कोच की जरूरत होगी, वहां सेवा देंगे।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जुटी हजारों की भीड़

दिल्ली के गाजीपुर में पलायन कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग सख्त होने के चलते लोग बॉडर पर ही खड़े हैं और अपने घरों की ओर जाने का इंतजार कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में रह सकेंगे पलायन कर रहे लोग, खाना भी मिलेगा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलायन कर रहे लोगों के लिए एलान किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बसेरा बनाया जाएगा। यहां लोगों के लिए खाने का भी इंतजाम होगा। मनीष सिसोदिया ने लोगों से वापस न जाने की अपील की है लेकिन ये भी बताया कि दिल्ली सरकार ने 100 बसें और यूपी सरकार ने वापस जा रहे लोगों के लिए 200 बसों का इंतजाम किया है। मनीष सिसोदिया बोले दिल्ली सरकार की करीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार की करीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को लेकर जा रही है। फिर भी सभी से मेरी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना का असर नियंत्रित रखने के लिए यही समाधान है। बाहर निकलने में कोरोना का पूरा खतरा है।

पलायन करने वाले मजदूरों के लिए 1000 बसें उपलब्ध

चित्र
लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए यूपी सरकार 1000 बस उपलब्ध कराई हैं। : उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है। सीएम योगी ने परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें। दिल्ली से आए लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन, दूध नहीं मिला। भूखे लोग सड़कों पर उतरे। दिल्ली सरकार के अधिकारी बक़ायदा एनाउंसममेंट कर अफ़वाह फैलाते रहे कि यूपी बार्डर पर बसें खड़ी हैं, जो यूपी और बिहार ले जाएंगी।

रामपुर: सड़क दुर्घटना में अमरोहा के तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शहजादनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना में मृतक तीनों लोग अमरोहा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान अमरोहा के कैथवाली गांव निवासी राकेश और विपिन व खेतपुरा गांव निवासी सुभाष के रूप में की गई है। तीनों युवक ट्रक में सब्जी लेकर बरेली गए थे। बीच रास्ते में ट्रक खराब होने के कारण तीनों उससे उतर गए और गाड़ी को ठीक करने लगे। 

बिना लॉकडाउन द. कोरिया ने कोरोना काे हराया

ताइवान के बाद दक्षिण कोरिया ने जिस तरह कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ी, उसे आज पूरी दुनिया में मॉडल माना जा रहा है। आज दक्षिण कोरिया कोरोना संक्रमित देशों की सूची में 8वें पायदान पर है। अब तक यहां संक्रमण के 9037 मामले मिले हैं, 3500 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। सिर्फ 129 लोगों की मौत हुई है, जबकि सिर्फ 59 मरीज गंभीर हैं। लेकिन पहले हालात ऐसे नहीं थे। 8-9 मार्च को 8000 संक्रमित मिले थे, लेकिन बीते दो दिनों में यहां सिर्फ 12 नए मामले मिले हैं। चौंकाने वाली बात है कि पहला मामला मिलने से आज तक यहां न लॉकडाउन हुआ और न ही बाजार बंद हुए।

भुवनेश्वर में पुलिस को फल और पानी देकर सैल्यूट किया

ओडिशा के लोगों ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन किया। लोगों ने इस चुनौती को गंभीरता से लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लिया। राजधानी भुवनेश्वर में लॉकडाउन का पहला दिन पूरी तरह से सफल रहा। सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा रहा। दुकानों पर ताले नजर आए। प्रशासन ने 21 दिनों के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रमुख सड़कों के बीचों-बीच बैरिकेडिंग कर दी है। इस दौरान सड़क पर दिखने वाले इक्का-दुक्का वाहनचालकों को पहचान पत्र देखने के बाद आगे रवाना किया जा रहा है। सड़कों पर एम्बुलेंस, डॉक्टर, पुलिस प्रशासन और मीडिया की गाड़ियां ही नजर आ रही हैं। 

जयपुर: 24 घंटे होगी जरूरत के सामान की होम डिलीवरी

पुलिस की पहल के बाद तमाम कंपनियां घर-घर जाकर खाने के सामान की डिलीवरी करेंगी। 24 घंटे यह सुविधा उप्लब्ध करवाई जाएगी, जिससे बाजारों में भीड़ ना लगे। इसके साथ ठेलों के माध्यम से भी सब्जियां पहुंचाई जाएंगी। जयुपर के परकोटे इलाके में शहर के अन्य हिस्सों की तुलना में लॉकडाउन का असर कम नजर आया। जयपुर की गली, मोहल्लों और सड़कों को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। बाजार में खड़ी बाइकों की भी पुलिस ने हवा निकाल दी।

होम डिलीवरी की व्यवस्था के बावजूद भीड़; अब पुलिस ने सख्ती दिखाई

21 दिन के लॉकडाउन के दूसरे दिन ज्यादातर शहरों में सब्जियों और दूसरे घरेलू सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू की जा रही है। पुलिस ने रिटेल शॉप मालिकों के साथ इस व्यवस्था को सही ढंग से लागू करने के लिए मीटिंग की। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कई जगहों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। लेकिन, कई ऐसी भी जगहें रहीं, जहां भीड़भाड़ और नियम तोड़ने के नजारे दिखे। बाहर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं और साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने पर जेल भी भेजा जा सकता है।

दैनिक भास्कर का सुझाव: ट्रेन के डिब्बों को ही क्यों न अस्पताल बना दीजिए?

देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या  देखते हुए दैनिक भास्कर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि कोरोना से लड़ने के लिए क्यों न हम यार्ड में बेबस खड़ी कुछ विशेष ट्रेनों को ही अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर दें। क्योंकि यहां बेड हैं, टॉयलेट हैं और इन्हें कहीं लाना-ले जाना भी बेहद आसान है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। ट्रेनों में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के डिब्बे इसके लिए सबसे उपयुक्त हो सकते हैं। यही नहीं, इन डिब्बों का इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड के रूप में भी किया जा सकता है। चूंकि, देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित हो चुका है। ऐसे में ये खाली ट्रेनें महामारी से लड़ने में बड़ा हथियार साबित हो सकती हैं। वैसे भी अगर देश में कोई बड़ी आपदा आती है तो घायलों को लाने, ले जाने और प्राथमिक उपचार देने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता रहा है। ऐसे में कोरोना रिलीफ ट्रेनें क्यों नहीं तैयार की जा सकतीं। वही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक - विचार विभाग तरुण भारद्वाज ने भी  देश के  प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि कर्फू के दौरा...

सोनिया गांधी ने भी मोदी के फैसलों की तारीफ की

नई दिल्ली.  कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर मोदी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है। उन्होंने मोदी के पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का भी समर्थन किया। मोदी को पत्र लिखकर सोनिया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। इसी के साथ उन्होंने सरकार को कई सुझाव भी दिए। नौकरीपेशा लोगों को राहत देने के लिए ईएमआई पर 6 महीने तक रोक लगाने की मांग की है। बैंकों द्वारा ब्याज भी माफ करने का सुझाव दिया है।

स्पेन में 24 घंटों में 656 लोगों ने जान गंवाई

स्पेन में 24 घंटों में 656 लोगों ने जान गंवाई है। यहां अब तक 3,647 मौतें दर्ज की जा चुकी है। स्पेन में मौतों का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा हो गया है।  चीन में 3,287 लोग मारे जा चुके हैं। स्पेन की उप प्रधानमंत्री कार्मेन काल्वो बुधवार रात कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काल्वो की सेहत चार दिन से खराब थी। वे घर से ही आइसोलेशन में सरकारी कामकाज कर रही थीं। बुधवार रात उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्पेन सरकार ने काल्वो के स्टाफ और उनके संपर्क में जो दूसरे लोग आए हैं, उन सभी को क्वारैंटाइन में जाने का आदेश दिया है। एक मेडिकल बोर्ड इन सभी की निगरानी करेगा।

इटली में क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने पर जेल

इटली में एक दिन में कोरोना से 683 लोगों की मौत हुई है। यहां मौतों का आंकड़ा 7,503 हो चुका है। वहीं, संक्रमण का आंकड़ा 74,386 हो गया है। इटली में 9 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन 3 अप्रैल को खत्म होने वाला है। मंगलवार को कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए नई एडवाइजरी जारी की। इसमें होम क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों को जुर्माना और जेल भी हो सकती है।

अमेरिका में बुधवार को 223 से ज्यादा लोगों की मौत

सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका में बुधवार को 223 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह देश में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंगलवार को यहां 164 लोगों की जान गई थी। जनवरी में यहां पहला मामला सामने आया था, तब से अब तक 1032 लोगों की मौत हो चुकी है। चार दिन पहले रविवार की सुबह तक देशभर में कुल 326 मौतें हुईं थीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि हम सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर और सख्त कदम उठाएंगे। अमेरिका में 66,048 लोग संक्रमित हैं।

195 देशों में संक्रमण और 21,200 मौतें

दुनिया के 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। 21,297 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 71 हजार 820 संक्रमित हैं। 1 लाख 14 हजार 703 मरीज ठीक भी हुए। भारत के 1.3 अरब, इटली के करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में नजरबंद हैं। फ्रांस इराक में तैनात अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाएगा। आर्म्ड फोर्सेस मिनिस्ट्री ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह दाएश (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक) के खिलाफ हवाई अभियान जारी रखेगी। यहां 1331 लोगों की जान जा चुकी है।

1410 अंक उछलकर 29000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

आर्थिक पैकेज के एलान से सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1410.99 अंक यानी 4.94 फीसदी की बढ़त के साथ 29946.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 फीसदी की बढ़त के साथ 8641.45 के स्तर पर बंद हुआ। लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ।

एक ही परिवार के छह लोगों समेत सात संदिग्ध मिले

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक ही परिवार के छह और एक पड़ोसी के कोरोना संदिग्ध मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। बुखार, सर्दी जुकाम आदि की शिकायत के साथ ही यह बात सामने आई कि इनमें से दो लोग बीते दिनों पीलीभीत में एक महिला से मिलकर लौटे थे। महिला सऊदी अरब से लौटी थी और कोरोना पॉजिटिव है। प्रशासन ने सातों संदिग्धों को क्वारंटीन किया है और इनके सैंपल लेकर हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। नागरिक चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। बुधवार को नगर क्षेत्र में एक परिवार के छह और पड़ोसी एक अन्य व्यक्ति को बुखार और जुकाम की शिकायत सामने आई। सूचना पर एसडीएम निर्मला बिष्ट, कोतवाल संजय पाठक आदि मौके पर पहुंचे और उस गली के लोगों को एहतियातन होम क्वारंटीन के लिए कहा।

मध्यप्रदेश: जबलपुर में कांग्रेस नेता की घर के सामने गोली मारकर हत्या

मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को कांग्रेस नेता और पार्षद की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस नेता का नाम धर्मेंद्र सोनकर है। पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसर, गुरुवार को कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्था सख्त होने के बावजूद कांग्रेस नेता की हत्या का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और वार्ड पार्षद की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस अज्ञात हमलावारों को तलाश रही है।  हनुमानताल स्थित भानतलैया क्षेत्र में दोपहर के वक्त गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र के ही पं. राधाकृष्ण मालवीय वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र सोनकर अपने घर के बाहर स्थित मंदिर में बैठे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने धर्मेंद्र सोनकर को गंभीर हालत में सिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

भाजपा सांसद ने लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में घर से बाहर निकलने वालों सख्ती बरती जा रही है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार देशवासियों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में स्वयं उन्होंने इस व्यवस्था का पालन किया, लेकिन फिरोजाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ही प्रधानमंत्री मोदी अपील को भूल गए। बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन जब मास्क बांटने जसराना पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी की सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील को भूल गए। उनकी गाड़ी के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच सांसद और उनके साथ आए लोगों ने बांटे। न तो लोगों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखा और न ही सांसद ने खुद दूरी बनाई। 

देवी बनी महिला ने तलवार से एसडीएम और सीओ पर प्रहार किया

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नवरात्र के प्रथम दिन मेहड़ापुरवां में एक दुर्गा देवी के वहां लगी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम से लोग उलझ गए। दुर्गा देवी बनी महिला ने तलवार से एसडीएम और सीओ पर प्रहार कर दिया। संयोग ही रहा कि किसी को चोट नहीं लगी। बाद में पहुंची फोर्स ने दुर्गा देवी के साथ ही 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।

भारत समय रहते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सही आकलन नहीं कर पाया

जनता कर्फ्यू से 21 दिन के लॉकडाउन के निर्णय तक पहुंचने में देश ने जो तेजी दिखाई, उसकी तारीफ के साथ ही जानकार यह भी कह रहे हैं कि शुरुआती दौर में हुई खतरे को नजरंदाज करने वाले अति विश्वास की सजा के रूप में यह हालात बने हैं। पूर्व विदेश सचिव शशांक का भी कहना है कि लग रहा है कई स्तर पर गड़बडिय़ां हो गईं। हम चीन और उसके प्रांत वुहान तथा नेपाल समेत आस-पास के देशों पर फोकस करके बाकी सब ओर से बेखबर रहे। ईरान, इटली, ब्रिटेन, यूरोप के लोग देश में आते-जाते रहे। इसी तरह से मार्च के दूसरे सप्ताह तक इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट चलती रही। शशांक भी मानते हैं कि भारत समय रहते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सही आकलन नहीं कर पाया। कैसे घिरे हम कोरोना संक्रमण चक्र में? कोरोना संक्रमण चीन के उस वुहान से सारी दुनिया में फैला जहां के लोगों के दुनिया के बहुतेरे देशों से सीधे व्यापारिक रिश्ते हैं, आना-जाना है। पूर्व विदेश सचिव शशांक कहते हैं कि वुहान से कोरोना दुनिया के देशों में फैलता चला गया लेकिन हमारी तैयारी और सतर्कता केवल चीन, उसके प्रांत वुहान, नेपाल और आस-पड़ोस के देश पर अधिक रही। इस दौरान दुनिया के तमा...

लॉकडाउन में 1.70 लाख करोड़ का पैकेज

वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यह सुनिश्चित करेगी की हर गरीब को खाना मिले। योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। यह देश की दो तिहाई आबादी है। साथ ही एक किलो दाल का प्रावधान किया गया है। बता दें कि गरीबों को पांच किलो गेहूं या चावल पहले ही मिलता था।

Chinese कोरोना वायरस: 24 घंटों में 42 नए मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वारयरस की मौजूदा स्थिति पर प्रेस कांफ्रेंस की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। और इस बीमारी से चार और लोगों की मौत हुई है।

आईपीएस अमित सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

आईजी आईपीएस अमित सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में काफी संशय था। कोरोना संक्रमित अमेरिकी नागरिक के संपर्क में अमित सिन्हा समेत कई कर्मचारी आये थे। सब की रिपोर्ट निगेटिव है। - लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उत्तरकाशी जिले में बुधवार की शाम दरबार बैंड ज्ञानसू के पास एक व्यक्ति रामलाल पुत्र सौंणू लाल निवासी पाडुली ज्ञानसू उम्र बावन साल के खिलाफ निर्धारित समय के बाद अपनी दुकान खोले रखने पर धारा 188 में मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञापन

चित्र

Chinese Corona virus के निवारणार्थ डीसीबी बैंक 3 महीने में खर्च करेगा 1 करोड़ रुपए

सरकार द्वारा कंपनियों को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत कोष का उपयोग इस महामारी से निपटने में करने की अनुमति देने के 1 दिन बाद बैंक ने यह घोषणा की। डीसीबी बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक  कोविड-19  (कोरोना वायरस) से निपटने को लेकर विभिन्न एजेंसियों और भागीदारों की सेवा लेगा और उसकी इस राशि का उपयोग अगले 3 महीने के भीतर करने की योजना है।

अमेरिका में 1 दिन में 139 लोगों की मौत, ट्रंप ने दिए जमाखोरी रोकने के आदेश

वॉशिंगटन।  कोरोना वायरस  के कारण अमेरिका में 1 दिन में 130 से अधिक लोगों की  मौत  होने के बाद राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक सरकारी  आदेश  पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहली बार है कि जब देश में एक ही दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है। सोमवार तक अमेरिका में 43,700 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से 10,000 मामले केवल 1 दिन में सामने आए।  कोविड-19  के आंकड़े एकत्र कर रही वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' ने यह जानकारी दी।   आदेश में ट्रंप ने कहा कि सरकार जमाखोरी और आवश्यक दवाओं तथा सैनिटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं, निजी सुरक्षा के अन्य उपकरणों के दाम अत्यधिक बढ़ाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सीधी-सी बात है कि अमेरिकी लोगों की परेशानी का फायदा हम किसी को नहीं उठाने देंगे।

पन्ना में पुलिस की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल

21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद घर से बाहर निकले लोगों से पन्ना पुलिस अभद्रता कर रही है। इसके वीडियो सामने आए हैं। जिसमें इमरजेंसी में घरों से निकले लोगों पर पुलिस के जवान गाली-गलौच कर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। उन्हें बेइज्जत कर वीडियो भी बनवाया जा रहा है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक थाना के प्रभारी भी हैं जो लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।

नियम तोड़ने पर विजिलेंस के पूर्व एसपी की गाड़ी इंपाउंड, कान पकड़ मांगी माफी

बठिंडा .  ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर एसएसपी डाॅ. नानक सिंह के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विजिलेंस के पूर्व एसपी खुशी मोहम्मद की गाड़ी का चालान काटते हुए इंपाउंड कर दिया। हालांकि पूर्व एसपी ने एसएसपी के सामने हाथ जोड़े और कान पकड़े लेकिन एसएसपी ने उनकी एक न सुनी। दरअसल 23 मार्च को फायर ब्रिगेड से फ्लैग मार्च निकाला जाना था। फायर ब्रिगेड के पास पुलिस फोर्स तैनात थी। वहां से गुजर रहे पूर्व विजिलेंस के एसपी खुशी मोहम्मद अपनी गाड़ी से जा रहे थे। उनका बेटा गाड़ी चला रहा था। उसने गाड़ी गलत साइड से निकालकर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया। तो उसका चालान कर दिया गया।

होशियारपुर: शादी से लौट रहे 20 लोगों पर केस

टांडा उड़मुड़ में कर्फ्यू के दौरान शादी करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पता चला है कि युवक चोरी-छिपे लुधियाना टांडा होते गुरदासपुर बारात लेकर पहुंचा था। शादी कर भी ली और फिर वापसी में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने नवविवाहित दंपति के समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिरोजपुर, फाजिल्का में शांति है। कोई न तो बाहर निकल रहा और अगर कोई बाहर दूसरी जगह से आ भी जाता है ताे पुलिस बड़े प्यार से हाथ जोड़कर समझा रही है।

पंजाब: 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन, बाजारों में भीड़

चित्र
जालंधर.  पंजाब में लॉकडाउन का पहला दिन है, लेकिन यहां तीन दिन से कर्फ्यू लागू है। लेकिन, बाजारों में भीड़ ऐसी है, जैसे कोई त्योहार हो। ज्यादातर शहरों में यही हाल है। पुलिस ने पहले हाथ जोड़कर समझाया, लोग नहीं माने तो सख्ती भी दिखाई। कई जगहों पर लोगों को लाठियां भी पड़ीं। होशियारपुर में चोरी-छिपे बारात ले जाने वाले दूल्हे पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी चीजों की सप्लाई घर-घर की जाएगी। 

Chinese Virus कोरोना: दो दिन में 667 लोग हिरासत में, 30 पर केस

चंडीगढ़.  कोरोना वायरस को शहर में फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था। कर्फ्यू सोमवार रात को 12:00 बजे शुरू हुआ था। सोमवार को दिन में पुलिस सड़कों पर तैनात रही। प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने घरों में रहें। सिर्फ इमरजेंसी की हालत में बाहर निकलें। लेकिन कई लोग बेवजह ही बाहर निकल आए। पुलिस ने पिछले दो दिनों में 667 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 188 यानी डीसी के आदेशों की अवहेलना करने के तहत ये केस दर्ज किए हैं। ये लोग पुलिस को सही कारण नहीं बता पाए कि वे बाहर क्यों निकले हैं। वहीं, एक युवक राजेश को सेक्टर-9 मार्केट से गिरफ्तार किया गया है। युवक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और कर्फ्यू के दौरान बिना किसी काम के बाहर घूमने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। कई लोग काॅलोनियों के बीच में घूम रहे थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में वेरीफाई करने के बाद छोड़ दिया। इन्हें चेतावनी दी गई कि वे बाहर न निकलें। 

रायपुर: देर रात दर्जनभर जिलों के एसपी बदले

प्रदेश सरकार ने मंगलवार को देर रात दर्जनभर जिलों के एसपी बदल दिए हैं । रायपुर के एडिशनल एसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर को महासमुंद का एसपी बनाया गया है। बलौदाबाजार की एसपी नीथू कमल को सीबीआई में डेपुटेशन पर जाने के लिए रिलीव कर दिया गया है। उनके स्थान पर बेमेतरा के एसपी प्रशांत ठाकुर को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी दी गई है। बजट सत्र के पहले से ही कई एसपी बदलने की चर्चा थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण के कारण लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति संभालने के लिए तबादले रोक दिए गए थे, लेकिन मंगलवार रात दर्जनभर एसपी समेत 20 अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई है। कई एसपी को बटालियन में कमांडेंट बना दिया गया है, जबकि राजधानी में एडिशनल एसपी सिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे राज्य सेवा के अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर को महासमुंद जिले का एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी डी. रविशंकर को दसवीं वाहिनी सूरजपुर में कमांडेंट बनाया गया है। बालोद एसपी एमएल कोटवानी को पुलिस मुख्यालय में एआईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। कबीरधाम एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को 14वीं वाहिनी बालोद का कमांडेंट बनाया गया है। इसी तरह कोंडागांव ए...

महाराष्ट्र में तीन मौतें, तीनों मुंबई के मामले

महाराष्ट्र में पिछले आठ दिन में कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों मामले मुंबई के हैं। तीनों ने ही मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में दम तोड़ा। सबसे पहले 17 मार्च को 64 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हुई। 22 मार्च को 69 साल के कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की मौत हुई। बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी

तेलंगाना के खम्मम में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर जा रही महिला डॉक्टर के साथ पुलिस ने बदसलूकी की। डॉ हिमाबिंदु ने बताया कि पुलिसकर्मी ने मेरे साथ मारपीट की। बाल पकड़कर मुझे घसीटा। मेरा आईडी और फोन जब्त कर लिया। जब मैंने इसकी शिकायत की तो उसने माफी मांग ली।

देश में 42 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए, 469 मरीजों का इलाज जारी

महाराष्ट्र में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग ठीक हो गए हैं। दो सप्ताह पहले जांच में इन्हें संक्रमित पाया गया था। मंगलवार को दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। बुधवार सुबह दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही देश में अब तक 42 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 469 मरीजों का इलाज क्वारैंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

Chinese Corona Virus: संक्रमण के 598 केस और 12 मौतें: 25 राज्यों में पहुंचा संक्रमण

  राज्य सरकारों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या बुधवार को 598 हो गई। अब तक 12 लोगों की जान गई है। हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक देश में 562 पॉजिटिव मामले होने की पुष्टि की है। आज संक्रमण के 62 मामले बढ़े। पूर्वोत्तर का दूसरा मामला मिजोरम से सामने आया। यहां नीदरलैंड से लौटा पादरी पॉजिटिव मिला। यह मिजोरम में संक्रमण का पहला मामला है। कोरोना संक्रमण देश के 25 राज्यों तक पहुंच गया है। आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। सुबह तमिलनाडु के मदुरै में 54 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि शाम को मध्यप्रदेश के उज्जैन में 65 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा 116 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि केरल (109) दूसरे नंबर पर है। 

Chinese Corona Virus: डेंगू और जीका से तीन गुना खतरनाक

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के बारे में वैज्ञानिकों ने कई अहम खुलासे किए हैं। वैज्ञानिक इसे बमुश्किल जीव मानते हैं। अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी में वायरोलॉजी के प्रोफेसर गैरी व्हिटेकर के मुताबिक यह केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बीच की कड़ी है। कभी इसकी वजह से रसायनिक क्रियाएं होती हैं, तो कभी माइक्रोब्स की तरह इसका व्यवहार होता है। यह वायरस सजीव और निर्जीव के बीच की कड़ी है। यही कारण है कि अभी तक इसका इलाज नहीं खोजा जा सका।  कोरोनावायरस आकार में डेंगू, वेस्ट नाइल और जीका फैलाने वाले वायरसों से तीन गुना बड़ा और खतरनाक है। टेक्सस मेडिकल ब्रांच के वायरोलॉजिस्ट विनीत मैनचेरी ने एक उदाहरण से इसे समझाया। उनके मुताबिक, अगर डेंगू के पास शरीर पर हमला करने के लिए एक हथौड़ा है तो कोरोना के पास अलग-अलग आकार के तीन हथौड़े हैं। यह हालात बदलने पर अपनी प्रकृति बदलकर हमला करता है।  वायरस के संक्रमण से लक्षण दिखने तक के समय को इन्क्यूबेशन पीरियड कहते हैं। इतने समय में वायरस शरीर में जम जाता है। वायरस शरीर में दो स्थानों पर ज्यादा सक्रिय होते हैं। पहला गला और दूसरा फेफड़...

Chinese Virus Corona: मौतों के मामले में स्पेन भी चीन से आगे निकला, एक दिन में 443 की मौत

इटली के बाद अब स्पेन भी मौतों के मामले में चीन से आगे निकल गया है। बुधवार दोपहर तक स्पेन में संक्रमण से 3,434 लोगों की मौत हो गई। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को स्पेन में संक्रमण के 5,552 नए मामले सामने आए तो 443 लोगों की मौत हो गई। स्पेन में अब तक संक्रमण के 47610 कुल मामले आ चुके हैं। वहीं अब तक चीन में 3,281 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 14 मार्च को 15 दिन तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। स्पेन में लॉकडाउन अब 11 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।

Chinese वायरस कोरोना: अमेरिका में 18 से 19 मार्च के बीच संक्रमण में 51% की वृद्धि

सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका में 4 मार्च से संक्रमण के मामले हर दिन 23% तक बढ़े हैं। वहीं, 18 से 19 मार्च तक 51% की वृद्धि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अमेरिका कोरोनोवायरस महामारी का केंद्र बन सकता है। उधर, प्रशांत महासागर में तैनात अमेरिकी जंगी जहाज यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट में तीन सैनिक पॉजिटिव मिले हैं। नेवी के कार्यवाहक सचिव थॉमस मूडली ने कहा कि तीनों संक्रमितों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में आए अन्य सैनिकों को भी आइसोलेट किया गया है। इस जंगी जहाज में करीब पांच हजार नाविकों का दल है।

Chinese Virus Corona: ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स संक्रमित

चित्र
दुनिया के 194 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। 18 हजार 905 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 28 हजार 271 संक्रमित हैं। 1 लाख 9 हजार 961 मरीज ठीक भी हुए। ब्रिटेन के क्लेरेंस हाउस (रॉयल रेसिडेंस) के मुताबिक, 71 साल के चार्ल्स प्रिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उनकी पत्नी कैमिला को भी आइसोलेट कर दिया गया है। ब्रिटेन में अब तक 422 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

चीनी वायरस: इटली में घर से बाहर निकलने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना

मंगलवार रात्रि को देश के नाम दिए गए संदेश में इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे ने घोषणा की है कि बुधवार के बाद से जो भी बिना उचित कारण के अपने घर से निकलेगा, उस पर 3000 यूरो यानी क़रीब 2 लाख 49 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक ये जुर्माना 206 यूरो यानी 17,098 रुपए था. इससे पहले उन्होंने इस बात का खंडन किया था कि उन्होंने पुलिस को ग़ैर-ज़रूरी काम से निकली कारों और दूसरे वाहनों को ज़ब्त करने के आदेश दिए थे. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि खाद्य और पेट्रोल आपूर्ति चेन को हर हालत में बरक़रार रखा जाएगा. कौंटे ने इटली वासियों को आश्वासन दिया है कि इटली में लगाए गए वर्तमान आपातकाल कि मियाद जोकि 31 जुलाई को ख़त्म हो रही है, उससे पहले ही वहां के लोग सामान्य ज़िदगी जीने लगेंगे.

कोरोना {Chinese Virus} वायरस क्या गर्मी से मर जाता है?

चित्र
कई जगह इस तरह के दावे किए दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है. कई दावों में पानी को गर्म करके पीने की सलाह दी जा रही है. यहां तक कि नहाने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के दावों की भरमार है. एक पोस्ट जिसे कई देशों में हज़ारों लोगों ने शेयर किया है, उसमें दावा किया गया कि गर्म पानी पीने और सूरज की रोशनी में रहने से इस वायरस को मारा जा सकता है. इस दावे में आइसक्रीम को ना खाने की सलाह भी दी गई. जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते हैं. इन्हीं नन्हें कणों के ज़रिए कोरोना वायरस फैलता है. व्यक्ति के छींकने पर एक वक्त पर थूक के 3,000 से अधिक कण यानी ड्रॉपलेट्स शरीर से बाहर आते हैं. संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. कभी कभी ये कण कपड़ों, दरवाज़ों के हैंडल और आपके सामान पर गिर सकते हैं. उस जगह पर किसी का हाथ पड़े और फिर वो व्यक्ति उसी संक्रमित हाथ से अपनी आंख, नाक ...

कागज पर जीवित नहीं रहता वायरस: एम्स निदेशक

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'वायरस कागज पर लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता है। साथ ही अखबार का वितरण  कोरोना संक्रमित मरीज तो नहीं कर रहे हैं। इसलिए अखबारों से कोई खतरा नहीं है।'

अखबारों से चीनी वायरस का संक्रमण फैलना नाममुकिन

कोरोनावायरस के संक्रमण की खबरों के बीच आजकल वॉट्सएप पर आपने एक बहस और सुनी होगी। वो यह कि घर आई किस वस्तु को हाथ लगाएं, किस चीज को घर पर मंगवाएं या किस को नहीं? फिर वो चाहे ऑनलाइन डिलिवरी का पैकेट हो, ग्रॉसरी हो या फिर अखबार। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि कोरोनावायरस की किसी जीवित जंतु की कोशिकाओं को छोड़कर अधिकांश सतह पर जीवित रहने की दर अच्छी नहीं है। वायरोलॉजिस्ट्स का कहना है कि इस बात की आशंका बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आप समाचार पत्र पढ़ते हैं तो संक्रमित हो जाएंगे। आज अधिकांश बड़े समाचार पत्र ऑटोमैटिक मशीनों में छपते हैं। इनमें मनुष्य का दखल नहीं होता है। न्यूज प्रिंट यानी अखबार के कागज से लेकर प्रिंटिंग मटेरियल का इस्तेमाल करने व उसकी फोल्डिंग, पैकिंग और डिस्पैच तक बेहद आधुनिक तकनीक से किया जाता है। इसमें मशीनों का ही इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, अखबारों ने पाठकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर संक्रमण से बचाने के अन्य भी कई जरूरी उपाय किए हैं। अखबारों में पाठकों के काम की सर्वाधिक जानकारियां होती है। रिसर्च और तथ्याें पर आधारित। खबरों...

आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए चाइना के खिलाफ आईसीजे में याचिका दायर करें

देश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के कारण देशभर के सभी वर्गों को विभिन्न प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण की तरफ से इकनॉमिक रिलीफ मेजर्स की मांग करते हुए एडवोकेट पंकज चांदगोठिया ने जनहित में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लीगल डिमांड नोटिस भेजा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की मियाद 31 मार्च 2020 से 31 जून 2020 तक कर दी जाए। इसके अलावा बैंकों की किश्त, ईसीएस और चेक आदि बैंक द्वारा कम से कम अगले 60 दिन तक होल्ड पर रखे जाएं। इसके अलावा प्राईवेट इंप्लाॅइज की सैलरी जो बिना काम के संस्थानों ने देनी है। उस खर्च को उनकी टैक्सेबल इनकम से सीधे तौर पर डिडक्ट करने का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा सभी तरह के टैक्स, जीएसटी, इनकम टैक्स, टोल टैक्स आदि में तीन महीने की टैक्स हॉलीडे दी जाए। इसके अलावा दिहाड़ीदार मजदूरों और बीपीएल परिवारों को देशभर में 6 हजार रुपए की रकम उनके बैंक खातों में डाल दी जाए। पीएम को भेजे मांग पत्रों में कहा है कि इन सभी कार्रवाइयों से देश को भारी नुकसान होना लाजिमी है। इसकी भरपाई करने के लिए भारत को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस...

कर्फ्यू में बारात ले जाने वाले दूल्हे पर केस

चित्र
पंजाब में लॉकडाउन का पहला दिन है, लेकिन यहां तीन दिन से कर्फ्यू लागू है। लेकिन, बाजारों में भीड़ ऐसी है, जैसे कोई त्योहार हो। ज्यादातर शहरों में यही हाल है। पुलिस ने पहले हाथ जोड़कर समझाया, लोग नहीं माने तो सख्ती भी दिखाई। कई जगहों पर लोगों को लाठियां भी पड़ीं। होशियारपुर में चोरी-छिपे बारात ले जाने वाले दूल्हे पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी चीजों की सप्लाई घर-घर की जाएगी। 

आरबीआई अगस्त तक ब्याज दरों में 1.65% कटौती कर सकता है

बैंक का पहले अनुमान था कि संभावित मंदी को देखते हुए आरबीआई ब्याज दरों में 65 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा, लेकिन अब कहा है कि रेट कट और भी ज्यादा होगा। बार्कलेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई अप्रैल की मौद्रित नीति समीक्षा में 65 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा। जून-अगस्त की समीक्षाओं में 100 बेसिस पॉइंट की कमी और होने की उम्मीद है। इसके अलावा बॉन्ड खरीद और बैंकों को ज्यादा से ज्यादा नकदी मुहैया करवाने के इंतजाम भी जारी रहेंगे।

लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था को 9 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

कोरोनावायरस की वजह से देश में तीन हफ्ते के लॉकडाउन से अप्रैल-जून तिमाही की जीडीपी ग्रोथ में तेज गिरावट आएगी। इससे पूरे साल की ग्रोथ प्रभावित होगी। लॉकडाउन की वजह से देश को करीब 120 अरब डॉलर (9.12 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान होगा। यह कुल जीडीपी के 4% के बराबर है। इसे ध्यान में रखते हुए ही जीडीपी ग्रोथ का अनुमान कम किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जीडीपी ग्रोथ में 2% कमी आ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार के ऐलान के बाद बार्कलेज बैंक ने अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है।

सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में, करीब 130 करोड़

चित्र
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन घोषित किया है। इस वजह से करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं। इनमें से अकेले 130 करोड़ लोग केवल भारत में ही लॉकडाउन होंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार आधी रात से हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 21 दिन के अनिवार्य लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा था कि इसे लोग कर्फ्यू ही मानें। लॉकडाउन घोषित करने वाले कई देशों ने इसे अनिवार्य किया है, जबकि कुछ ने इसे सख्ती से लागू नहीं किया है। केवल लोगों से घर में रुकने की अपील की गई है।

स्पेन: पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए पकड़ रही

स्पेन में पुलिस हेलिकॉप्टर की मदद से ऐसे लोगों को पकड़ रही है, जो बाहर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। पुलिसकर्मी लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं। कैटेलोनिया में एक महिला को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब वह एक मित्र से मिलने के लिए जा रही थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। पुलिस चीफ कमिश्नर जोस एंजेल गोंजालेज कहते हैं कि जो लोग लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं। यह गैर जिम्मेदाराना हरकत भाईचारे के खिलाफ है। अब लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है और जुर्माना भी वसूल रही है।

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर अब पुलिस जुर्माना लगा रही

फ्रांस में लॉकडाउन है। इसके बावजूद काइट सर्फर, छात्र और अन्य लोग मस्ती करने बीच पर निकल रहे थे। वायरस को फैलने से रोकने के लिए वे न तो लॉकडाउन को मान रहे थे और न ही डॉक्टरों की सलाह को। ऐसे में अधिकारियों को उनके खिलाफ कदम उठाने पड़े। फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टॉफ कैस्टानेर ने कहा कि कुछ लोग नियमों को तोड़कर खुद को हीरो समझते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। ये लोग मूर्ख हैं। ये खुद और अपनों लिए ही खतरा बन रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग पार्टी और क्लबों में भी जा रहे थे। सरकार ने कहा कि शहर के लोगों की इन हरकतों से कोरोनावायरस ग्रामीण इलाकों और समुद्री बीचों पर पहुंच सकता है, जहां उसे रोकना मुश्किल होगा। क्योंकि इन इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं ज्यादा बेहतर नहीं हैं। पेरिस में सीन नदी के किनारे टहलने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, बीचों के शहर नीस में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। फ्रांस में सड़कों पर अब पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा रहे हैं। जो लोग लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है। कुल 17 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति इमैनुअल म...

जिन देशों में लोगों ने लॉकडाउन को तोड़ा, अब वहीं हालात सबसे बदतर हो गए

चित्र
भारत की जनता अब लॉकडाउन का मजाक उड़ा रही है। पहले रविवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में यह देखने में आया कि कुछ लोग शाम को 5 बजते ही सड़कों पर आ गए। वे जुलूस की शक्ल में बाहर निकलकर थाली, घंटी और शंख बजाने लगे। कुछ जगहों पर तिरंगा भी फहराया गया। जबकि यह वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का था। इसके बाद सोमवार को देश के जिन जिलों में लॉकडाउन है, वहां बाजार में बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमते और बाजार में खरीदारी करते दिखे। इससे कई जिलों में लॉकडाउन बेअसर दिख रहा है। भारत में लोग कोरोनावायरस और लॉकडाउन को बहुत हल्के में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लोग न अपनी परवाह कर रहे हैं, न ही दूसरों की। इससे पहले ऐसा यूरोप के कई देशों में देखने में आया था, जब वहां की जनता ने लॉकडाउन का मजाक बनाया था। अब वे इसका खामियाजा भुगते रहे हैं।