यश भारती की जगह अब मिलेगा ‘राज्य स्तरीय सांस्कृतिक पुरस्कार
पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने यश भारती पुरस्कार को समाप्त कर उसकी जगह ‘राज्य स्तरीय सांस्कृतिक पुरस्कार’ देने के निर्देश दिए हैं। पर्यटन भवन में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में उन्होंने संस्कृति नीति में भी संशोधन के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी जन्मस्थली आगरा के बटेश्वर और बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी संस्कृति संकुल केंद्र का निर्माण किया जाएगा।
टिप्पणियाँ