वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 1,000 करोड़ रुपए का भुगतान और किया
नई दिल्ली. गुरुवार को वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 1,000 करोड़ रुपए का भुगतान और किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। डीओटी के मुताबिक, एक या दो दिन में पूर्ण बकाया की वसूली के लिए टाटा टेलीसर्विसेज को नोटिस भेजी जाएगी। कंपनी ने विभाग को 2,197 करोड़ रुपए का भुगतान किया है जबकि डीओटी के अनुमान के मुताबिक टाटा टेलीसर्विसेज पर 14,000 करोड़ रुपए का बकाया है।
टिप्पणियाँ