तेजस को और घातक बनाया जायेगा
दुनिया का सबसे खतरनाक और आधुनिक लड़ाकू विमान कहलाने वाले एफ-35 की निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारतीय ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई है। अमेरिका की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड ने अपने मल्टी-बिलियन डॉलर कार्यक्रम के तहत भारत की मदद करने की पेशकश की है। लॉकहीड एकतरफ भारत को अगली पीढ़ी का एडवांस मल्टी रोल कांबेट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) तैयार करने में मदद देगी, वहीं स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को भी और ज्यादा घातक बनाने का तरीका सुझाएगी।
अमेरिकी कंपनी ने यह प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी 24-25 फरवरी को पहली बार भारत दौरे पर आने से ठीक पहले दिया है। इस दौरे के दौरान दोनों सामरिक साझेदार देशों के बीच अपने रक्षा व सैन्य सहयोग को और ज्यादा बढ़ाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
टिप्पणियाँ