स्वास्थ्य मंत्रालय : दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा से बचें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है कि अगर जरूरी न हो तो वे दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा करने से बचें। बता दें कि इन देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की खबर है। मंत्रालय ने एक यात्रा परामर्श में कहा है कि 10 फरवरी 2020 के बाद से दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली से आ रहे लोगों या वहां यात्रा करने वाले लोगों को भारत पहुंचने पर 14 दिनों के लिए अलग रखा जा सकता है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इससे पहले 22 फरवरी को यात्रा परामर्श जारी किया गया था जिसमें नागरिकों को जरूरी न होने पर सिंगापुर की यात्रा न करने की सलाह दी गई थी।
टिप्पणियाँ