सोसाइटी में लगी आग
ग्रेनो वेस्ट की एलीगेंट विले सोसाइटी के टावर डी के बिजली पैनल में सोमवार की दोपहर आग लग गई। 18वें फ्लोर पर लगी आग देखते ही देखते 8वें माले तक पहुंच गई। धमाके और धुएं देख भगदड़ मच गई। सोसाइटीवासी तेजी से नीचे उतर आए। लेकिन 14वीं और 18वीं मंजिला पर चार परिवार फंस गए। लोगों ने किसी तरह चारों परिवार को बाहर निकाला। वहीं पड़ोस की सोसाइटी से फायर सिलेंडर लाकर आग पर काबू पाया गया। सोसाइटी में 100 परिवार रह रहे है।
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे सोसाइटी के टावर नंबर डी के बिजली पैनल में शार्ट सर्किंट से आग लग गई। लोगों ने बताया कि आग 18वीं मंजिल पर लगी थी।धुआं, बदबू और धमाकों की आवाज सुनकर कुछ लोग फ्लैटों से बाहर निकले तो आग का पता चला। शोर सुनकर अन्य फ्लैट के लोगों भी घर से बाहर निकलकर भागे। करीब एक बजे सोसाइटी के लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को टावर में आग लगने की सूचना दी। उसी दौरान सोसाइटी की मेंटिनेंस टीम ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
टिप्पणियाँ