स्कूल प्रबंधन ही दे रहा है छात्रों को नकल करने के टिप्स
मऊ जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की दाल न गलते देख धंधेबाज एक विधालय के प्रबंधक ने छात्रों को संबोधित कर नकल करने के टिप्स दिए। मधुबन क्षेत्र के इस विद्यालय का प्रबंधक बकायदे हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को संबोधित कर बताया गया, कि आप लोग कैसे नकल करेगे। प्रबन्धक का यह वीडियो हिंदी का पहला पेपर संपन्न होने पर बुधवार को वायरल हो गया। इसमे प्रबंधक ने बच्चों को कॉपी में 100 रुपये डालकर उत्तर पुस्तिका जमा करने की सलाह दी। प्रबंधक की बातों से सपष्ट होता है कि 100 रुपये डालने पर उत्तर पुस्तिका जाचने वाले शिक्षक नंबर दे देते हैं।
टिप्पणियाँ