सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पत्थरबाजी
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी हुई है. मौजपुर जाफराबाद के नजदीक है जहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. जाफराबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मौजपुर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी दौरान पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हुई है. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.
टिप्पणियाँ