पुलिसकर्मियों ने राशि एकत्र कर की मदद
जोधपुर. पुलिस थाना ओसियां एवं मतोड़ा के थानाधिकारी ने सामाजिक सरोकार के तहत पहल करते हुए पुलिस थाना ओसियां में अल्प मानदेय पर कार्यरत रसोइया के बेटे-बेटी की शादी में रविवार को मायरा भरकर एक प्रेरक काम किया। परिवार की महिलाओं ने विवाह के मंगल गीत गाते हुए थाना स्टाफ का मुंह मीठा करवाकर तिलक कर अभिनंदन किया। तत्पश्चात देवाराम सैन के परिजनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में ओसियां थाना स्टाफ ने एक लाख एक हजार की नकदी, कपड़ा, गहने तथा मतोड़ा थाना स्टाफ ने भी 21 हजार रुपये का मायरा भरा। ओसियां क्षेत्र में पहली बार इस तरह के मायरे की चर्चा रविवार को क्षेत्र में रही।
टिप्पणियाँ