पुलवामा: हमले से किसे फायदा मिला: राहुल गाँधी
नई दिल्ली. जहाँ एक और पुलवामा हमले की पहली बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहीदों को नमन किया व् भारत के वीर सैनिको को याद किया वहीं कांग्रेस के वीर सपूत राहुल गाँधी ने आपत्तिजनक सवाल दाग दिया कि पुलवामा: हमले से किसे फायदा मिला?
पहले से ही राहुल के कारनामो से परेशान, कांग्रेसी राहुल के इस बयान से हैरान दिखाई दिए. राहुल ने हमले को लेकर तीन सवाल पूछे। पहला, इस हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा मिला? दूसरा, हमले के बाद हुई जांच का परिणाम क्या निकला और तीसरा, भाजपा सरकार ने इस हमले को लेकर हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराई है?
टिप्पणियाँ